Tuesday, March 31, 2020

सिंगर कैली शोर को हुआ कोरोना, कहा- 'पूरी तरह से भूल गई स्मेल और टेस्ट' March 31, 2020 at 05:08AM

दनिया भर के तमाम देशों में वायरस को बहुत तेजी से लोगों को अपने चपेट में ले रहा है। पिछले कुछ दिनों से अमेरिका में यह वायरस इस समय अपना कहर ढा रहा है और कई स्टार इससे पीड़ित हो चुके हैं। अब, अमेरिकन सिंगर से संक्रमित पाई गईं। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। कैली शोर ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं पिछले 3 सप्ताह से क्वारंटीन थी और बस किराने का समान लेने के लिए बाहर निकली हूं। इसके बाद कोरोना वायरस की चपेट में आ गई। फिलहाल पहले से बेहतर महसूस कर रही हूं लेकिन यह साबित हो चुका है कि यह वायरस कितना खतरनाक है। यह देखना काफी परेशान करने वाला है कि लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।' अमेरिकन सिंगर ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'पहले कुछ दिन मेरे लिए कठिन थे। पहले मैंने ऐसा कभी महसूस नहीं किया था। मेरा पूरा शरीर दर्द में था और बुखार भी बहुत तेज था। मैं पूरी तरह से स्मेल और टेस्ट को भूल गई हूं।' बताते चलें कि कैली शोर से पहले टॉम हैंक्स, रिटा विल्सन, इदरीस एल्बा, क्रिस्टोफर, सबरीना सहित कई हॉलिवुड की हस्तियां कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी हैं। इसके साथ इस वायरस ने स्टार्स की जान भी ली है। बता दें कि डब्लूएचओ के अनुसार, कोरोना वायरस से दुनिया भर में सात लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं।

Monday, March 30, 2020

2. Insidious: The Last Key $29.6M

Insidious: The Last Key

Buy Tickets

Play Trailers


3. Star Wars: The Last Jedi (2017) $23.7M

Star Wars: The Last Jedi (2017)

Buy Tickets

Play Trailers


5. Pitch Perfect 3 $10.3M

Pitch Perfect 3

Buy Tickets

Play Trailers


6. Ferdinand $7.7M

Ferdinand

Buy Tickets

Play Trailers


7. Molly's Game $6.9M

Molly's Game

Buy Tickets

Play Trailers


8. Darkest Hour $6.1M

Darkest Hour

Buy Tickets

Play Trailers


9. Coco (2017) $5.4M

Coco (2017)

Buy Tickets

Play Trailers


10. $3.6M

Buy Tickets

Play Trailers


कोरोना से जापान में पहले सिलेब्रिटी की मौत, कमीडियन केन शिमुरा का निधन March 30, 2020 at 01:05AM

जापान के कमीडियन का 70 वर्ष की उम्र में रविवार को निधन हो गया है। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और अस्पताल में भर्ती थे। जापान में कोरोना वायरस से किसी सिलेब्रिटी की यह पहली मौत है। ऐसा कहा जा रहा है कि 2016 में केन शिमुरा की लंग कैंसर सर्जरी हुई थी। बुखार और निमोनिया के चलते अस्पताल में कराया गया भर्ती मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, केन शिमुरा को 19 मार्च को बुखार और निमोनिया के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। वह जापान के पहले सिलेब्रिटी थे, जिन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। यह भी पढ़ेंः 1970 में करियर की शुरुआत की केन शिमुरा ने अपना करियर 1970 में शुरू किया था। वह जापान के लोकप्रिय कमीडियन में से एक थे। उन्होंने 70 से 80 दशक में अपनी कॉमिडी से घर-घर में पहचान बनाई थी। इसके साथ ही केन शिमुरा ने कई टीवी शोज में काम किया। यह भी पढ़ेंः दुनिया भर के देश कोरोना वायरस से पीड़ित दुनियाभर में महामारी बन चुके कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्‍या 7 लाख को पार कर गई है। वहीं किलर वायरस से मरने वाले लोगों की संख्‍या 34 हजार को पार कर गई है। वहीं, भारत में कोरोना वायरस के कुल 1,071 मामले हैं। अबतक 29 ने कोरोना से जान गंवाई है।

कोरोना ने ली ग्रैमी विनर Joe Diffie की भी जान, John Prine की हालत गंभीर March 29, 2020 at 09:22PM

हॉलिवुड सिलेब्रिटीज के कोरोना से संक्रमण की खबरों के बाद अब कुछ हस्तियों के मौत की भी खबरें आ रही हैं। हॉलिवुड और संगीत की दुनिया के मशहूर सिलेब्रिटी राइटर एलन मेरिल के बाद अब ग्रैमी विनर लेजंड Joe Diffie के भी कोरोना की वजह से मौत की खबर है। 61 साल के जो ने रविवार को अंतिम सांस ली। इसके अलावा ग्रैमी विजेता और अमेरिकी गायक जॉन प्राइन (73 साल) को लेकर भी खबर है कि उन्हें कोरोना की वजह से गंभीर स्थिति हॉस्पिटलाइज कराया गया है। में प्राइन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जॉन डिफी के मौत की जानकारी उनके ऑफिशल फेसबुक पेज पर शेयर की गई है, जिसमें बताया गया है कि कोरोना वायरस की परेशानी से जूझते हुए जॉन डिफी की रविवार को मौत हो गई। बता दें कि दो दिन पहले ही उनके ऑफिशल फेसबुक पेज पर शनिवार को उनके कोरोना से संक्रमित होने की खबर दी गई थी। अपने कोरोना संक्रमण की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा था, 'कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद मैं मेडिकल प्रफेशनल की देखभाल में हूं।' इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा था कि इस वक्त वह और उनकी फैमिली इस वक्त प्रिवेसी चाहती है। दूसरी तरह ग्रैमी विनर जॉन प्राइन को कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जिसकी जानकारी परिवार ने ट्वीटर के जरिए दी है। बता दें कि सिंगर जॉन प्राइन लंबे समय से बीमार चल रहे हैं और वह फेफड़े के कैंसर से पीड़ित थे। प्राइन की वाइफ फियोना ने 20 मार्च को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि वह कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं।

Sunday, March 29, 2020

'I Love Rock N Roll' सॉन्‍ग फेम Alan Merrill की कोरोना ने ली जान March 29, 2020 at 07:07PM

सोमवार सुबह की शुरुआत हॉलिवुड और संगीत की दुनिया के लिए बड़ी दुखद रही है। मशहूर सॉन्‍ग 'आई लव रॉक एन रोल' के सॉन्‍ग राइटर एलन मेरिल अब हमारे बीच नहीं हैं। कोरोना वायरस के कारण 69 की उम्र में उनकी मौत हो गई है। एलन वह शख्‍स थे, जिन्‍होंने न सिर्फ 'I Love Rock n Roll' सॉन्‍ग लिखा था बल्‍क‍ि उन्‍होंने ही इसे पहली बार परफॉर्म भी किया था। बाद में इस आइकनिक सॉन्‍ग को जोन जेट और 'द ब्‍लैकहार्ट्स' ने चुना था। बेटी ने दी मौत की खबर एलन मेरिल एक सॉन्‍ग राइटर होने के साथ-साथ गिटारिस्‍ट भी थे। एलन के मौत की खबर उनकी बेटी लाउरा ने फेसबुक पोस्‍ट के जरिए दुनिया को दी। एक लंबे पोस्‍ट में लाउरा ने भावुक होकर लिखा कि उनके पिता का कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। 'मुझे उनसे मिलने के लिए 2 मिनट दिया गया' लाउरा ने फेसबुक पर लिखा, 'कोरोना वायरस ने आज सुबह मेरे पिता की जान ले ली। मुझे दो मिनट का समय दिया गया था, ताकि क‍ि मैं उन्‍हें आख‍िरी बार मिल सकूं। वह बहुत शांत दिख रह थे। जब मैं उनसे मिलकर बाहर आई तब भी मुझे उम्‍मीद थी क‍ि वह बच जाएंगे।' एलन को श्रद्धांजलि दे रहे दोस्‍त और फैन्‍स एलन की मौत की खबर इंटरनेट पर आग की तरह फैली है। एलन और म्‍यूजिक के फैन्‍स उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जोन जेट ने भी एलन की फोटो ट्वीट करते उन पुराने दिनों को याद किया है, जब वह टीवी पर एलन के बैंड 'The Arrows' को परफॉर्म करते देखा करते थे।

किम कार्दशियन ने कोरोना पीड़ितों के लिए डोनेट किए लगभग 7.5 करोड़ रुपये March 28, 2020 at 09:36PM

पूरी दुनिया इस समय से जूझ रही है। इस जानलेवा वायरस से लाखों लोग प्रभावित हो चुके हैं और हजारों लोग जान गंवा चुके हैं। पूरी दुनिया के बड़े-बड़े सिलेब्रिटीज ने कोरोना से पीड़ितों के लिए डोनेशन दिया है। इस लिस्ट में अमेरिकन मीडिया पर्सनैलिटी का नाम भी जुड़ गया है। कोरोना वायरस रिलीफ फंड में किम कार्दशियन का शेपवेअयर ब्रैंड 1 मिलियन यूएस डॉलर (लगभग 7.5 करोड़ रुपये) डोनेट करेगा। शुक्रवार को किम की ब्रैंड कंपनी ने घोषणा की है कि वह COVID-19 से पीड़ित परिवारों की मदद के लिए यह रकम डोनेट कर रही है। इंस्टाग्राम पर किम कार्दशियन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'इस समय जरूरत माओं और बच्चों की मदद करने के लिए मैं गर्व के साथ घोषमा करती हूं कि हमारा ब्रैंड 1 मिलियन डॉलर COVID-19 से प्रभावित परिवारों के लिए डोनेट करेगा।' बता दें कि हॉलिवुड की पर्सनैलिटीज ने कोरोना पीड़ितों के लिए लाखों-करोड़ों रुपये का दान दिया है। इससे एक दिन पहले ही किम की बहन काइली जेनर ने भी कोरोना पीड़ितों के लिए 1 मिलियन डॉलर डोनेट करने की घोषणा की थी।

Saturday, March 28, 2020

लॉस ऐंजिलिस लौटे कोरोना से पीड़ित टॉम हैंक्स और रिटा विल्सन March 27, 2020 at 11:10PM

ऑस्कर विनिंग हॉलिवुड ऐक्टर और उनकी पत्नी रिटा विल्सन ऑस्ट्रेलिया में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। दो हफ्ते तक क्वॉरेंटीन पीरियड में रहने के बाद अब यह कपल लॉस ऐंजिलिस वापस आ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कपल को लॉस ऐंजिलिस में कार ड्राइव करते हुए देखा गया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में हैंक्स अपनी अगली फिल्म की शूटिंग करने के लिए गए थे जो ऐल्विस प्रिस्ली की बायॉपिक है। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद ही उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। सोशल मीडिया पर भी हैंक्स ने अपनी तबीयत के बारे में अपडेट करते हुए बताया था कि वह अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। टॉम हैंक्स ने अपने फैन्स को भी यह सलाह दी है कि वह घर पर सेल्फ-आइसोलेशन में रहें ताकि इस खतरनाक वायरस से बचे रहें और इसे फैलने से रोकें। टॉम हैंक्स के इस वायरस के प्रभावित होने के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाली फिल्म की शूटिंग भी रुक गई है। बता दें कि टॉम हैंक्स अकेले हॉलिवुड ऐक्टर नहीं हैं जो से प्रभावित हैं। ऐक्टर इदरिस एल्बा और उनकी पत्नी, क्रिस्टोफर हिवजू, ऐक्ट्रेस ओल्गा कुरिलेंको, ऐक्ट्रेस रैचल मैथ्यूज जैसे फेमस सिलेब्रिटीज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Friday, March 27, 2020

कोरोना: ब्रिटेन में भी बजी ताली-थाली, हैरी पॉटर स्टार एमा वॉटसन ने शेयर किया विडियो March 27, 2020 at 06:39PM

के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार है। कई देश में लॉक डाउन है। वायरस से सुरक्षित रखने के लिए सभी लोग घरों में सिमटे हुए हैं। इस बीच ब्रिटिश ऐक्ट्रेस और स्टार ने एक विडियो शेयर किया है, जिसमें उनके देश में भी थाली और ताली पिटते हुए दिखाया गया है। बता दें कि भारत में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा अपील के बाद 22 मार्च को ही देशवासियों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मददगार लोगों के लिए थाली और ताली बजाकर उनका अभिवादन किया था। एमा ने जो विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, उसमें तालियों, थालियों और घंटियों की आवाज से गुंजायमान है। किसी एक कॉलोनी में यह रात का दृश्य है। चारों तरफ दुधिया रोशनी के बीच ये आवाज उन लोगों के लिए है, जो इस मुसीबत की घड़ी में देश के कोरोना पीड़ित लोगों की रक्षा के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। सरकार की भी तारीफ इस विडियो को शेयर करने के साथ एमा ने अपने देश और वहां की सरकार की तारीफ भी की है। उन्होंने कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं कि ऐसे देश में हूं जहां सबकी मदद की जा रही है। इससे पहले एमा ने एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। फैंस से की यह अपील इस तस्वीर में हैरी पॉटर स्टार ने अपने फैंस से कहा था वह अपनी दादी, मम्मी और परिवार के लिए अपने घर पर रुकी हैं। वह बाहर नहीं निकल रही हैं। उन्होंने फैंस से अपील की थी कि वे भी खुद और देश की सुरक्षा में बाहर ना निकलें और कोरोना पर विजय के लिए सहायक बनें।

कोरोना से हॉलिवुड में पहली मौत, ऐक्टर मार्क ब्लम का निधन March 26, 2020 at 10:10PM

ऐक्टर की से होने वाली बीमारी के कारण मौत हो गई। वह 69 साल के थे। ब्लम ने थिअटर के साथ-साथ 'डेस्परेटली सीकिंग सूसन' और 'क्रोकोडाइल डंडी' जैसी फिल्मों में काम किया था और उनकी मौत 25 मार्च को हो गई थी। हॉलिवुड में यह कोरोना वायरस के कारण होने वाली पहली मौत है। ब्लम की पत्नी जेनेट जैरिश ने इस न्यूज को कन्फर्म करते हुए मीडिया को बताया है कि ब्लम कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी से जूझ रहे थे और उनकी मौत न्यू यॉर्क के एक अस्पताल में हुई है। हॉलिवुड की हस्तियों और थिअटर जगत ने ब्लम की मौत पर दुख जताया है। न्यू जर्सी में पैदा हुए ब्लम ने 1970 के दशक में ऐक्टिंग जगत में कदम रखा था। पहले उन्होंने थिअटर किया और उसके बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया। बता दें कि पूरी दुनिया के कई देशों में इस समय कोरोना वायरस कहर बनकर टूट पड़ा है। हॉलिवुड में टॉम हैंक्स, उनकी पत्नी रिटा विल्सन और ऐक्टर इदरिस एल्बा जैसे लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बॉलिवुड में भी सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं और उनका इलाज लखनऊ में चल रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हॉलिवुड-बॉलिवुड की सभी फिल्मों की रिलीज टाल दी गई है, साथ ही फिल्मों की शूटिंग भी रोक दी गई है।

Thursday, March 26, 2020

दो साल पहले ही कोरोना पर बन चुका है कोरियन शो, इंटरनेट पर 'My Secret Terrius' हो रहा है वायरल March 26, 2020 at 07:11PM

कोरोना वायरस की वजह से जहां इस वक्त पूरी दुनिया जूझ रही है और जहां बॉलिवुड इसे लेकर फिल्म बनाने की अभी तैयारी में ही है, वहीं इस बीमारी पर आज से दो साल पहले ही साल 2018 में एक कोरियन टीवी सीरीज तैयार हो चुकी है। अब इसी सीरीज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें इस बीमारी को हूबहू ऐसा ही दिखाया गया है, जैसा इस वक्त पूरी दुनिया महसूस कर रही है। आज से दो साल पहले आ चुकी इस कोरियन सीरीज 'My Secret Terrius' (माय सीक्रेट टेरियस) के 10वें एपिसोड की कुछ झलकियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसमें COVID-19 को लेकर जो झलकियां दिखाई गई हैं, उसमें इसे जानलेवा ही बताया गया है। इस सीन को देखकर ऐसा ही लग रहा जैसे काफी पहले कोरोना को लेकर भविष्यवाणी कर दी गई थी। इसके एक सीन में डॉक्टर कहती नजर आ रही हैं, 'कोरोना वायरस सांस की नली पर अटैक करता है।' इसके बाद वह यह भी कह रही हैं कि कोरोना का इनक्यूबेशन पीरियड 14 दिनों का है। 'My Secret Terrius'में डॉक्टर साफ-साफ कहती नजर आ रही हैं कि कि यह वायरस सम्पर्क में आने के केवल 5 मिनट के अंदर ही फेफेड़ों पर अटैक कर देता है। डॉक्टर से इसके इलाज के बारे पूछा जाता है तो वह कहती हैं, 'इसके इलाज के लिए फिलहाल अब तक कोई वैक्सीन नहीं है।' शो में इस वायरस की तुलना SARS जैसी बीमारी से की गई है ताकि लोगों को यह समझाया जा सके कि यह खितना खतरनाक और संक्रमण वाली बीमारी है। इस सीरीज में यह भी दिखाया गया है कि बच्चों को अपने हाथ धोने के लिए कहा जा रहा है ताकि यह वायरस न फैले। यहां आपको हम यह भी बता दें कि यह सीरीज इंडिया में उपलब्ध नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। गोल्बल हेल्थ क्राइसिस को लेकर लगभग ऐसे ही प्लॉट पर साल 2011 में स्टीवन सोडरबर्ग की फिल्म 'Contagion' भी इन दिनों खूब देखी जा रही है। इसी के साथ यह भी बता दें कि हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में भी इस वायरस को लेकर फ‍िल्‍म बनाने की तैयारी की बात चल रही है। दिल्‍ली टाइम्‍स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'बाजीराव मस्‍तानी', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स', 'बदलापुर', 'बजरंगी भाईजान' जैसी फ‍िल्‍मों का निर्माण करने वाली कंपनी इरोज इंटरनैशनल ने 'कोरोना प्‍यार है' नाम से फ‍िल्‍म रजिस्‍टर कराई है। यह COVID-19 पर रजिस्‍टर हुई पहली फ‍िल्‍म है।

लॉकडाउन में Contagion जैसी फिल्‍में क्‍यों देख रहे हैं हम? जवाब यहां है March 26, 2020 at 04:44AM

देश 21 दिनों के लॉकडाउन में है। कोरोना वायरस का डर अब दहशत के उस मुकाम पर है, जहां लोग घरों में बंद हैं और हर बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ खुद को बचाने में जुटे हुए हैं। अच्‍छी बात यह है कि दफ्तर और बाजार से दूर लोग घरों में अपनों के साथ समय बिता रहे हैं। टीवी और मोबाइल पर फिल्‍में देख रहे हैं। किताबें पढ़ रहे हैं। लेकिन आंकड़े बताते हैं कि लोगों की रुचि अचानक से उन फिल्‍मों और शोज के प्रति बढ़ गई है, जिसमें तबाही, संक्रमण और खौफ से जुड़े प्‍लॉट हैं। बदल गया है लोगों का सर्च इंटरेस्‍ट साल 2011 में रिलीज स्‍टीवन सोडरबर्ग की फिल्‍म 'Contagion' देखने वाले दर्शकों की संख्‍या ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स पर अचानक बढ़ गई हैं। इंटरनेट पर लोगों का सर्च इंटरेस्‍ट भी बदल गया है। सर्च इंडेक्‍स यानी कोई चीज गूगल पर कितनी बार सर्च की गई। गूगल पर लोग Contagion और ऐसी ही दूसरी फिल्‍मों को जमकर सर्च कर रहे हैं। न्‍यूक्‍ल‍ियर पावर प्‍लांट की वह घटना कोरोना अब वैश्‍व‍िक महामारी बन गई है। अमेरिका से लेकर कमोबेश हर देश के लोग चीन की आलोचना कर रहे हैं, क्‍योंकि यह वायरस वहीं से फैला है। बीते कुछ हफ्तों में भारत में लोग न सिर्फ एक दूसरे को न सिर्फ Contagion देखने की सलाह दे रहे हैं, बल्‍क‍ि एचबीओ की सीरीज Chernobyl देखने वालों की संख्‍या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। यह एक न्‍यूक्‍ल‍ियर तबाही की कहानी है। एक न्‍यूक्‍ल‍ियर प्‍लांट में दुर्घटना होती है और देखते ही देखते हजारों लोग मर जाते हैं। कोरोना के बारे में अध‍िक से अध‍िक जानने की चाहत ऐसे में सवाल उठता है कि आख‍िर यह हो क्‍यों रहा है? क्‍यों लोग इस तरह की फिल्‍मों और सीरीज को देखना पसंद कर रहे हैं। जवाब है- डर और जिज्ञासा। डर की आगे क्‍या होगा और जिज्ञासा कि इससे कैसे निपटा जाए। इंटरनेट पर सर्च रिजल्‍ट्स बताते हैं‍ कि लोगों की दिलचस्‍पी कोरोना वायरस में बड़ी तेजी से बढ़ी है। लोग वायरस के बारे में पढ़ रहे हैं और इससे निपटने के उपास ढूंढ़ रहे हैं। हॉरर फिल्‍मों को लेकर भी बढ़ा क्रेज घर बैठे लोगों में अचानक से हॉरर फिल्‍मों को लेकर भी क्रेज बढ़ा है। MxPlayer से लेकर तमाम ऐसे प्‍लेटफार्म्‍स पर हॉरर फिल्‍में देखने वाले दर्शकों की संख्‍या में तेजी से इजाफा हुआ है। डॉ. जेफरी एस. सार्ट‍िन नेब्रास्‍का में रहते हैं। वह संक्रामक रोगों के विशेषज्ञ हैं। साल 2019 में उनका एक पेपर पब्‍ल‍िश हुआ। जेफरी इसमें कहते हैं, 'हॉरर फिल्‍मों को देखने की हमारी चाहत इसलिए भी होती है कि हम पर्दे पर कल्‍पना की दुनिया के डर को देखकर अपने साइकोलॉजिकल डर से बाहर निकलते हैं।' क्‍या कहते हैं विशेषज्ञ यह जेफरी का यह पेपर क्‍लि‍निकल मेडिसिन एंड रिसर्च जनरल में छपा है। वह इसमें आगे कहते हैं कि संक्रामक बीमारी, महामारी से जुड़ी फिल्‍में देखने के पीछे हमारी मनोदशा यह होती है कि हम उसके जरिए यह समझने की कोश‍िश करते हैं कि वह हुआ कैसे, किन कारणों से वह फैला। फिल्‍में हताशा से निपटने का तरीका डॉ. जेफरी आगे कहते हैं, 'मैं कोई इतिहाकार नहीं हूं। लेकिन मौजूदा समय में जो कुछ हो रहा, वह आधुनिक समाज के लिए अभूतपूर्व है। आज धरती पर मौजूद हर पांच में से एक शख्‍स घर में बंद रहने को मजबूर है।' डॉ. जेफरी आगे कहते हैं‍ कि लोग फिल्‍मों में जो देखते हैं, उससे अपनी हताशा से निपटने के लिए तरीके सीखते हैं।' यह भी पढ़ें:

जस्टिन बीबर से ब्रेकअप के दर्द से बाहर आने में जेनिफर ऐनिस्टन ने की थी सेलेना गोमेज की मदद March 26, 2020 at 12:10AM

हॉलिवुड सिंगर सेलेना गोमेज और जस्टिन बीबर की लव लाइफ उस वक्त काफी चर्चा में रही, जब साल 2018 में उनका ब्रेकअप हो गया। इस ब्रेकअप से जस्टिन बीबर इतनी जल्दी उबर जाएंगे, शायद इसका अंदाजा सेलेना को पहले नहीं था। ब्रेकअप वाले साल में ही जस्टिन की लाइफ में एक नई लव लाइफ ने एंट्री मारी और इसके तुरंत बाद उन्होंने शादी भी कर ली। अपनी लाइफ में आए इस उथल-पुथल से सेलेना टूट गई थीं। हालांकि, इस दौरान सेलिना को इन सबसे बाहर निकलने में बचपन से उनकी फेवरिट रही ऐक्ट्रेस और दोस्त जेनिफर ऐनिस्टन ने उन्हें एक मां की तरह मदद की है। सेलेना ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह पहले जेनिफर से मिली थीं और उनसे दूर हो गईं, लेकिन इसके बाद फिर वह उनसे मिलीं और तब वे दोनों अच्छी दोस्त बन गईं। जेनिफर ने सेलेना को इस ब्रेकअप के स्ट्रेस और जस्टिन के एंगेजमेंट जैसी बातों से बाहर निकलने में मदद की। जेनिफर ने सेलेना ने उन्हें सलाह दी थी कि बाकी सब चीजों को छोड़कर पहले वह खुद को पसंद करें। सेलेना के उन बुरे दिनों में जेनिफर सूरज की किरणों की तरह आईं और उन्होंने खुद से प्यार करने को लेकर लाइफ की बड़ी सीख दे डाली। बता दें कि जस्टिन और हेली ने दोबारा साल 2019 में ऑफिशली शादी की। इस समारोह का आयोजन साउथ कैरोलिना में फाइव स्टार होटल मोंटेज पालमेटो ब्लफ में किया गया था। जस्टिन और हेली ने केंडल जेनर, कैमिला मोरोन और जोआन स्माल्स सहित 154 गेस्ट के सामने अपनी शादीशुदा जिंदगी के लिए शपथ ली थी। जस्टिन ने अपने इंस्टाग्राम पर हेली को किस करते हुए एक तस्वीर भी पोस्ट की थी।

Corona Crisis: एंजेलिना जोली ने दान किए 7.5 करोड़, ताकि कोई बच्‍चा भूखा न रहे March 25, 2020 at 11:50PM

कोरोना वायरस की महामारी से दुनियाभर के 200 देश परेशान हैं। सरकारें अपना काम कर रही हैं, वहीं अब सेलिब्रिटीज भी अपने बूते मदद कर रहे हैं। सिंगर शॉन मेंडिस ने जहां कोरोना संक्रमित बच्‍चों के इलाज के लिए एक अस्‍पताल को 175k डॉलर दान में दिए हैं, वहीं मशहूर ऐक्‍ट्रेस एंजेलिना जोली ने 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 7.5 करोड़ रुपये दान की घोषणा की है। एंजेलिना ने यह रकम एक एनजीओ को दी है, ताकि संकट की इस घड़ी में गरीब बच्‍चों का पेट भर सके। '1 अरब बच्‍चे हैं स्‍कूलों से दूर' 'ई न्‍यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'नो किड हंग्री' नाम के एनजीओ को एंजेलिना ने 1 मिलियन डॉलर की मदद की है। रिपोर्ट में एंजेलिना के हवाले से लिखा गया है, 'इस सप्ताह तक, एक अरब से अधिक बच्चे कोरोनो वायरस से जुड़े लॉकडाउन के कारण दुनियाभर के स्कूलों से बाहर हैं। कई बच्चे स्कूल के दौरान मिलने वाली देखभाल और पोषण पर निर्भर होते हैं, जिसमें अमेरिका के लगभग 22 मिलियन बच्चे भी शामिल हैं।' अध‍िक से अध‍िक बच्‍चों तक पहुंचने की कोश‍िश एंजेलिना ने आगे कहा कि यह रकम उन बच्‍चों के पोषण पर खर्च की जाएगी, जो स्‍कूल में ही भोजन करते थे और इसी पर निर्भर हैं। 'नो किड हंग्री' लगातार प्रयास कर रहा है कि अध‍िक से अध‍िक जरूरतमंद बच्‍चों तक पहुंचा जाए। इन सिलेब्रिटीज ने भी दान किए पैसे बता दें कि एंजेलिना जोली से पहले हॉलिवुड से शॉन मेंडिस, रिहाना, Arnold Schwarzenegger, Ryan Reynolds और Blake Lively जैसे सितारे भी कोरोना पीड़‍ितों और इससे प्रभावित लोगों के इलाज आदि के लिए दान कर चुके हैं।

कोरोना पीड़‍ित बच्‍चों को बचाने में जुटे Senorita फेम शॉन मेंडिस, दान किए 175 हजार डॉलर March 25, 2020 at 09:22PM

कोरोना से जारी जंग में दुनियाभर की सरकारों को अब सेलिब्रिटीज का भी साथ मिल रहा है। मशहूर हॉलिवुड सिंगर शॉन मेंडिस कोरोना संक्रमित बच्‍चों को बचाने की जिद ठानी है। उन्‍होंने कनाडा में बच्‍चों के एक अस्‍पताल (SickKids) को 175 हजार डॉलर यानी करीब 1.31 करोड़ रुपये दान किए हैं। शॉन ने इंस्‍टाग्रा पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर इस बाबत घोषणा की है। टोरंटो के अस्‍पताल को दी रकम ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन पा चुके शॉन मेंडिस खुद कनाडा के रहने वाले हैं। उन्‍होंने अपने होमटाउन टोरंटो के एक अस्‍पताल को यह रकम सौंपी है। शॉन मेंडिस एक फाउंडेशन भी चलाते हैं। इन पैसों से अस्‍पताल कोरोना संक्रमित बच्‍चों के लिए जरूरी दवाइयों और सुविधाओं की खरीद करेगा। इंस्‍टा और ट्विटर पर दी जानकारी 'स्टिचेस' और 'ट्रीट यू बैटर' जैसे पॉप्‍युलर गानों के सिंगर शॉन मेंडिस ने इंस्टाग्राम ओर ट्विटर पर लिखा, 'द शॉन फाउंडेशन और मैं Covid-19 से लड़ने के लिए उपाय खोज रहे थे। इसके लिए हमने बीमार बच्‍चों के अस्‍पताल को इस हफ्ते डोनेशन किया है।' अस्‍पताल ने कहा- हम आभारी हैं कनाडा के एक मीडिया हाउस से बात करते हुए SickKids फाउंडेशन के सीईओ टेड गैरार्ड ने कहा, 'हम शॉन मेंडिस के आभारी हैं कि वह हमारे अस्पताल को लगातार सपोर्ट कर रहे हैं। उनकी उदारता और मुश्‍कि‍ल घड़ी में उनका यह दान हमारे अस्पताल को COVID-19 की रोकथाम और जांच में बढ़े हुए प्रयासों में सहायता करेगा।' शॉन की पार्टनर ने कैंसल किया टूर दूसरी ओर, शॉन मेंडिस की पार्टनर कैमिला कैबेलो ने भी अपना आगामी टूर पोस्‍टपोन कर दिया है। 'बिलबोर्ड' के मुताबिक यह टूर 26 मई को नॉर्वे के ओस्लो से शुरू होने वाला था। सिंगर ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम हैंडल पर दी। कनाडा में 2800 से ज्‍यादा मरीज बता दें कि कनाडा में 2800 से ज्‍यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं। जॉन्‍स हॉपकिन्‍स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, कनाडा में कोरोना की वजह से 27 मौतें हो चुकी हैं।

Wednesday, March 25, 2020

Contagion वाले डॉ. इयान लिपकिन बोले- जब कोरोना मुझे हो सकता है तो कोई भी सुरक्ष‍ित नहीं March 25, 2020 at 07:21PM

चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस ने वैश्‍व‍िक महामारी का रूप ले लिया है। ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्‍स से लेकर हॉलिवुड में टॉम हैंक्‍स और बॉलिवुड में कनिका कपूर तक इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं अब डॉ. डब्‍ल्‍यू इयान लिपकिन भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। डॉ. इयान को विषाणुओं की खोज में महारत है। जिस मशहूर Contagion फिल्‍म में देख-देखकर दुनिया इन दिनों भयावह संक्रमण के लिए सीख ले रही थी, डॉ. इयान ने उस फिल्‍म में मेडिकल अससिस्‍टेंट की भूमिका भी निभाई थी। 'समझ‍िए, कोई भी सुरक्ष‍ित नहीं है' 'फॉक्‍स न्‍यूज' से बातचीत में डॉ. इयान लिपकिन ने अपने संक्रमण की पुष्‍ट‍ि की है। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि जब वह कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं, तो दुनिया को सझमना होगा कि इससे कोई भी सुरक्ष‍ित नहीं है। डॉ. इयान लिपकिन कोलंबिया यूनिवर्सिटी के सेंटर ऑफ इन्फेक्शन एंड इम्यूनिटी में डायरेक्टर पद पर हैं। 'यह बहुत तकलीफदेह है' लॉकडाउन के दौरान में जनता अपने घरों में बंद है। साल 2011 में आई सुपरहिट फिल्म Contagion को बीते कुछ महीनों से दुनियाभर में जमकर देखा जा रहा है। संक्रमण के बाद अपने इंटरव्यू में डॉ. इयान लिपकिन ने कहा, 'मैं इस शो पर आज रात कहना चाहूंगा, यह मेरे लिए बेहद पर्सनल भी है। क्योंकि मैं कोविड-19 से संक्रमित हूं और यह बहत तकलीफदेह है। मैं एक संदेश देना चाहता हूं कि यदि यह वायरस मेरे ऊपर हमला कर सकता है, तो यह किसी को भी संक्रमित करने में सक्षम है।' 'सोशल डिस्‍टेंसिंग ही एकमात्र उपाय है' डॉ. इयान लिपकिन ने सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर देते हुए कहा कि यही इस वायरस को कंट्रोल करने का एकमात्र तरीका है। उन्होंने कहा, 'हम नहीं जानते कि इस वायरस को कंट्रोल करने में कितना समय लगेगा। दुनिया में राज्यों और शहरों के बीच कई छोटी-बड़ी सीमाएं हैं और जब तक हम अटल नहीं होते हैं, इस चीज से आगे नहीं बढ़ने वाले हैं।' डॉक्टर ने सलाह दी कि वायरस के संक्रमण से बचाव का हमारे पास एकमात्र तरीका आइसोलेशन है। दुनियाभर में 18500 से अध‍िक मामले बता दें कि कोरोना वायरस दुनिया के करीब 200 देशों में फैल चुका है और इससे अब तक 18,589 मौतें हो चुकी हैं। हमारे देश भारत में 'कोविड-19' के संक्रमण से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 664 हो चुकी है। संक्रमण से ग्रस्‍त भारत में 43 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

कोरोना के कारण म्‍यूजिशियन Cy Tucker की मौत, फैमिली ने कहा- हम टूट गए हैं March 25, 2020 at 03:12AM

कोरोना वायरस के कारण म्‍यूजिशियन Cy Tucker का 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्‍हें एक हफ्ते पहले COVID-19 के लक्षण नजर आए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को रॉयल लिवरपूल हॉस्‍पिटल में उन्‍होंने अंतिम सांस ली। माना जा रहा है कि वह लिवरपूल में पहले शख्‍स हैं जिसकी इस वायरस के कारण मौत हुई है। उनका स्‍वास्‍थ्‍य पहले से ठीक नहीं था और उन्‍हें डायबीटीज और हार्ट से जुड़ी दिक्‍कतें थीं। फैमिली ने कहा- हम टूट गए Tucker की फैमिली ने कहा, 'परिवार के तौर पर हम पति, ससुर, भाई और दोस्‍त के जाने से टूट गए हैं जिन्‍होंने अपने म्‍यूजिक से कई लोगों के दिलों में जगह बनाई। वह हमारे लिए हमारी दुनिया थे। हमें उन तमाम लोगों के संदेश मिले जो उन्‍हें लिवरपूल के पब्‍स और क्‍लब्‍स में वर्षों से परफॉर्म करते हुए देख रहे थे।' प्‍ले करते थे gigs, क्‍लब्‍स में करते थे परफॉर्म बता दें, वह अपने निधन से पहले gigs प्‍ले करते थे और लिवरपूल के आसपास क्‍लब्‍स में परफॉर्म करते थे। 60 के दशक में वह कई बैंड के साथ परफॉर्म करते थे।

कोरोना के कारण टल गई एक और हॉलिवुड फिल्म, अगस्त में रिलीज होगी गल गडोट की 'वंडर वुमन 1984' March 24, 2020 at 11:01PM

पिछले कुछ महीनों में वायरस कहर बनकर टूट पड़ा है। इसका असर हॉलिवुड पर भी काफी पड़ा है। हाल के दिनों में हॉलिवुड की कई बड़ी फिल्मों की रिलीज टाली गई है। हाल में जेम्स बॉन्ड सीरीज की अगली फिल्म 'नो टाइम टू डाय' की रिलीज टाली गई थी। इसके अलावा 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9', 'पीटर रैबिट 2' जैसी फिल्में शामिल हैं। अब इस लिस्ट में एक और फिल्म शामिल हो गई है। यह फिल्म है और क्रिस पाइन की मुख्य भूमिकाओं वाली '' जिसकी रिलीज को कोरोना महामारी के कारण टाल दिया गया है। 24 मार्च को घोषणा की गई है कि इस फिल्म को अब 5 जून 2020 की जगह 14 अगस्त 2020 को रिलीज किया जाएगा। यह 2017 में डीसी कॉमिक्स पर आई फिल्म का सीक्वल है। वॉर्नर ब्रदर्स के प्रवक्ता ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि अगस्त तक दुनिया एक बेहतर और स्वस्थ जगह बन चुकी होगी। फिल्म की लीड हिरोइन गल गडोट ने सोशल मीडिया पर ऑफिशल अनाउंसमेंट में कहा, 'ऐसे डरावने समय में, मैं बेहतर फ्यूचर फिल्म की कामना करती हूं जबकि हम सिनेमा को साथ में इंजॉय कर सकेंगे। वंडर वुमन 84 की रिलीज डेट 14 अगस्त 2020 की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हूं। उम्मीद करती हूं कि सभी सुरक्षित हों। आप सभी को मेरा प्यार।'

Tuesday, March 24, 2020

अमेरिकन ऐक्‍टर-सिंगर Aaron Tveit को कोरोना, कहा- स्‍वाद तक नहीं समझ आ रहा था March 24, 2020 at 03:14AM

दुनियाभर में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। इनमें तमाम सिलेब्रिटीज भी शामिल हैं। अब इसमें नया नाम अमेरिकन ऐक्‍टर और सिंगर Aaron Tveit का भी जुड़ गया है। 36 वर्ष के स्‍टार Aaron ने सोमवार को अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर बताया कि उनकी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। इस पर उन्‍होंने एक लंबा-चौड़ा पोस्‍ट लिखा है। रिपोर्ट निकली पॉजिटिव Aaron ने लिखा, 'हेलो, मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मेरी Covid-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। मैंने खुद को क्वॉरंटीन कर लिया है और अभी काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं।' खुद को बताया सौभाग्‍यशाली 'आउट ऑफ ब्‍लू' स्‍टार ने खुद को सौभाग्‍यशाली बताया क्‍योंकि जो दिक्‍कतें उन्‍हें थीं, वह बाकियों के मुकाबले काफी कम थीं क्‍योंकि यह बेहद खतरनाक वायरस है। Aaron ने यह भी मेंशन किया कि उनको स्‍वाद और महक तक नहीं समझ आ रही थी। ऐक्‍टर ने कहा कि यह वायरस किसी को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में सुरक्षित रहें, स्‍वस्‍थ रहें। उम्‍मीद है कि आप सभी को जल्‍द ही थिअटर में देखूंगा। कोरोना से जूझ रहे ये सिलेब्‍स बता दें, कई दूसरे सिलेब्रिटीज भी कोरोना से जूझ रहे हैं। इनमें टेलिविजन होस्‍ट Andy Cohen, 'द बैचलर' स्‍टार कॉल्‍टन अंडरवुड, ऐक्‍टर डेनियल डे किम, म्‍यूजिक प्रड्यूसर ऐंड्रयू वाट, 'गेम ऑफ थ्रोन्‍स' ऐक्‍टर क्रिस्‍टोफर, 'ऑब्‍लिवियन' ऐक्‍टर Olga Kurylenko और ऐक्‍टर Idris Elba शामिल हैं। टॉम हैंक्‍स और रीटा विल्‍सन को किया गया था ऐडमिट बीते दिनों टॉम हैंक्‍स और रीटा विल्‍सन को भी COVID-19 के कारण हॉस्पिटल में ऐडमिट किया गया था। हालांकि, बाद में उन्‍हें डिस्‍चार्ज कर दिया गया और अब वे अंडर क्वॉरंटीन हैं।

Monday, March 23, 2020

अब कैसे हैं कोरोना से पीड़ित हॉलिवुड ऐक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रिटा विल्सन? March 23, 2020 at 06:04PM

हॉलिवुड के सुपरस्टार ने 2 हफ्ते पहले बताया था कि वह और उनकी पत्नी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उसके बाद ही उन्हें तुरंत हॉस्पिटल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया था। पिछले हफ्ते खबर आई थी कि टॉम की तबीयत में बहुत ज्यादा सुधार नहीं है लेकिन अब इस बारे में पॉजिटिव रिपोर्ट आ रही है। टॉम हैंक्स ने अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है। टॉम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए एक मेसेज में लिखा, 'हेलो, साथियो, के पहले लक्षण दिखने के 2 हफ्ते बाद अब हम पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं।' इस मेसेज के साथ ही टॉम ने अपने फैन्स से लॉक डाउन का सम्मान करने का संदेश दिया है और कहा है कि ऐसे समय में घर से बाहर न निकलें। बता दें कि कई ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके टॉम हैंक्स अपनी पत्नी के साथ मशहूर पॉप स्टार एल्विस प्रिस्ली की बायॉपिक की शूटिंग करने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे और तभी उन्हें कोरोना से पीड़ित होने की जानकारी मिली थी। एक हफ्ते के इलाज के बाद टॉम और उनकी पत्नी रिटा को सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया था।

स्‍पैनिश सिंगर Placido Domingo की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, लोगों को दी सलाह March 22, 2020 at 10:23PM

कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर से तमाम केस सामने आ रहे हैं। अब इस लिस्‍ट में ताजा नाम स्‍पैनिश सिंगर प्‍लेसिडो डोमिंगो का जुड़ गया है। उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। उन्‍हें फीवर और कफ की शिकायत थी। रविवार को 79 वर्ष के सिंगर ने एक फेसबुक पोस्‍ट के जरिए बताया कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। उन्‍होंने लिखा, 'यह बताने की मेरी मॉरल ड्यूटी है कि मैं COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव है। मेडिकल रूप से जब तक जरूरी होगा, मेरा परिवार और मैं सेल्‍फ आइसोलेशन में रहेंगे।' सिंगर ने दी लोगों को सलाह प्‍लेसिडो ने लोगों को सलाह देते हुए आगे लिखा, 'मैं सभी से निवेदन करता हूं कि वे सावधानी बरतें, बेसिक गाइडलाइंस को फॉलो करें। हाथों को धोते रहें। दूसरे से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें। वह सबकुछ करें जिससे आप वायरस को बढ़ने से रोक सकते हैं। इन सबके अलावा अगर हो सके तो प्‍लीज घर में रहें।'

Sunday, March 22, 2020

कोरोना ने ले ली ऐक्ट्रेस Sophia Myles के पिता की जान, शेयर की तस्वीर March 22, 2020 at 07:49PM

कोरोना की चपेट में जहां अब तक कई हॉलिवुड स्टार्स आ चुके हैं, वहीं इस वजह से एक ऐक्ट्रेस के पापा के निधन की खबर है। 'Doctor Who' ऐक्ट्रेस सोफिया माइल्स के पिता पीटर माइल्स की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से मौत हो गई है। 'डॉक्टर हू' के 'The Girl in the Fireplace'एपिसोड में अपने किरदार ( Madame de Pompadour) के लिए तारीफें बटोर चुकीं सोफिया ने ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी है। सोफिया ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे प्यारे पापा कुछ ही समय पहले इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं। यह कोरोना वायरस ही था जिसमें उन्हें हमेशा के लिए छीन लिया। इससे पहले शनिवार को उन्होंने अपने पापा और भाई के साथ कुछ खूबसूरत पलों की तस्वीरें शेयर की थी। हॉलिवुड ऐक्टर्स टॉम हैंक्स और ओल्गा कुरिलैंको, ऐक्टर इदरिस एल्बा और उनकी पत्नी, 'फ्रोजन 2' फेम और 'हैप्पी डेथ डे' फिल्म ऐक्ट्रेस रैचेल मैथ्यूज़ के बाद रेप और यौन शोषण के आरोप में 23 साल जेल की सजा काट रहे हॉलिवुड के मशहूर डायरेक्टर हार्वी वीन्सटीन भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 68 साल के हार्वी नॉर्दन न्यू यॉर्क स्टेट जेल में सजा काट रहे हैं।

Corona Outbreak: हार्वी वीन्सटीन को जेल में हुआ कोरोना! March 22, 2020 at 06:16PM

रेप और यौन शोषण के आरोप में 23 साल जेल की सजा काट रहे के मशहूर डायरेक्टर को पॉजिटिव पाया गया है। 68 साल के हार्वी नॉर्दन न्यू यॉर्क स्टेट जेल में सजा काट रहे हैं। एक दिन पहले ही यह रिपोर्ट यूएस मीडिया में सामने आई है। एक अमेरिकी न्यूज पेपर ने रविवार शाम को यह बताया है कि हार्वी जेल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि हार्वी के प्रवक्ताओं ने यूएस मीडिया की इन रिपोर्ट्स पर कोई भी कॉमेंट करने से इनकार कर दिया है। इस मामले पर न्यू यॉर्क स्टेट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने भी कुछ भी कॉमेंट करने से इनकार कर दिया है। पिछले हफ्ते बुधवार को ही हार्वी को न्यू यॉर्क सिटी से बुफालो स्थित जेल में ट्रांसफर किया गया था। जेल में ट्रांसफर किए जाने से पहले हार्वी को रिकर्स आइलैंड जेल में रखा गया था। जेल में छाती में दर्द की शिकायत के बाद मैनहैटन हॉस्पिटल में उनका इलाज भी हुआ था। बता दें कि कोरोना वायरस इस समय अमेरिका में कहर बनकर टूटा है। इस समय यूएस के ज्यादातर स्टेट और बड़े शहरों को लॉक डाउन कर दिया गया है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अमेरिका में कोरोना के कारण 400 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और 33 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से प्रभावित हैं। अब कहा जा रहा है कि यह वायरस अमेरिका की भीड़ भरी जेलों में भी फैल सकता है। बता दें कि फरवरी में ही हार्वी को एक पूर्व ऐक्ट्रेस के साथ रेप करने और अपनी एक असिस्टेंट को जबरन ओरल सेक्स के लिए मजबूर करने के लिए 23 साल की सजा सुनाई गई थी। हार्वी पर ऐंजिलिना जोली, सलमा हायक जैसी मशहूर ऐक्ट्रेसेस ने यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे।

हॉलिवुड ऐक्टर इदरिस एल्बा के बाद उनकी वाइफ सबरीना भी कोरोना पॉजिटिव March 22, 2020 at 05:37AM

कोरोना वायरस इस समय दुनिया में अपने पैर तेजी से पसार रहा है। कई हॉलिवुड स्टार्स भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, हॉलिवुड ऐक्टर के बाद उनकी वाइफ भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। बता दें कि हाल ही में इदरिस एल्बा ने सोशल मीडिया पर विडियो शेयर कर इस बात की पुष्टि की थी कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पति की देखभाल करते हुए हुईं कोरोना पॉजिटिव दरअसल, इदरिस एल्बा ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया था लेकिन उनकी वाइफ सबरीना धोवरे एल्बा उनकी देखभाल करने के लिए उनके पास थीं और अब वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इदरिस एल्वा ने किया था ट्वीट बता दें कि इदरिस एल्बा ने ट्वीट कर लिखा था, 'आज सुबह मुझे सुबह पता चला कि मैं Covid 19 पॉजिटिव हूं। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और मुझे अभी तक कोई लक्षण महसूस नहीं हुए हैं। हालांकि मैं आइसोलेट हो गया हूं। सभी लोग घर पर रहें और तार्किक बनें। घबराने की जरूरत नहीं, मैं अपनी हेल्थ के बारे में अपडेट देता रहूंगा।' इतने लोग कोरोना की चपेट में गौरतलब है कि इदरिस एल्बा और सबरीना धोवरे एल्बा के अलावा टॉम हैंक्स, एड्रिस एल्बा, रिटा विल्सन, डेविड ब्रायन, Debi Mazar, Olga Kurylenko, Kristofer Hivju, Rachel Matthews, Charlotte Lawrence, Daniel Dae Kim के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी।

हॉलिवुड में 2 और कोरोना की चपेट में, ऐक्ट्रेस Debi Mazar और संगीतकार डेविड ब्रायन Covid-19 पॉजिटिव March 21, 2020 at 09:17PM

ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। कोरोना से दुनियाभर में संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं। हॉलिवुड और बॉलिवुड भी इससे अछूता नहीं रह गया है। हॉलिवुड में दो नए मामले सामने आए हैं। ऐक्ट्रेस ने खुद स्वीकारा है कि उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है। वहीं, अमेरिकन संगीतकार भी संक्रमित हो गए हैं। डेविड ने भी खुद ही इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। बता दें कि इससे पहले टॉम हैंक्स, एड्रिस एल्बा, Olga Kurylenko, Kristofer Hivju, Rachel Matthews, Charlotte Lawrence और इंदिरा वर्मा के बाद अब Daniel Dae Kim के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी। 'कोरोना वायरस से हुई बीमारी' इससे पहले डेनियल ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है और लोगों से खुद को आइसोलेट करने की सलाह दी है। उन्होंने लिखा है, 'मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैं COVID-19 के लिए पॉजिटिव निकला हूं। यह बीमारी कोरोना वायरस से हुई है।' डेनियल ने यह कहा था डेनियल इस वक्त अपने नेटिव टाउन हवाई में हैं, इससे पहले शूटिंग के सिलसिले में न्यू यॉर्क गए थे। उन्होंने विडियो में कहा है कि ऐसा लगता है कि वह ठीक हो जाएंगे लेकिन अपनी जर्नी शेयर करना चाहते थे। साइरस नहीं बदल रहीं कपड़े बता दें कि एक दिन पहले ही पॉप स्‍टार माइली साइरस ने भी विडियो जारी कर कहा था कि उन्होंने पांच दिन से कपड़ा तक नहीं बदला है। इससे पहले कोरोना के डर से वह वॉशिंग मशीन में जा छिपी थीं।

Saturday, March 21, 2020

अपने बच्चों के लिए कुछ छोड़कर नहीं जाएंगे 'जेम्स बॉन्ड' डैनियल क्रेग March 21, 2020 at 08:49PM

हॉलिवुड के दिग्गज स्टार ब्रिटिश ऐक्टर को आज पूरी दुनिया में के रूप में पहचाना जाता है। इस समय डैनियल जेम्स बॉन्ड सीरीज की अपनी अगली फिल्म '' के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। पूरी दुनिया में कोरोना के कहर के कारण इस फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है। इस बीच एक इंटरव्यू में डैनियल ने एक बेहद दिलचस्प बात कही है। एक मैगजीन को इंटरव्यू देते हुए डैनियल ने कहा है कि वह अपने बच्चों के लिए कोई धन-संपत्ति छोड़कर नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह अपनी जिंदगी पूरी शानोशौकत से जीना चाहते हैं और उसके बाद जो बचेगा, उसे वह दान देने के लिए छोड़ देंगे। डैनियल ने कहा कि उनका मानना है कि आपके पास जो कुछ भी है या तो उससे छुटकारा पा लिया जाए या फिर उसे दुनिया से जाने से पहले किसी को दे दिया जाए। यहां देखें: माना जाता है कि डैनियल के पास 145 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और उनका कहना है कि वह अपने बच्चों को इसमें से कुछ भी देकर नहीं जाएंगे। उनका कहना है कि जो चीज विरासत में मिलती है उसका कोई मूल्य नहीं होता है। बता दें कि डैनियल की पहली पत्नी फियोना लूडन से एक 28 साल की बेटी और अभी की पार्टनर ऐक्ट्रेस रैचेल वीज से एक छोटी बेटी है। बता दें कि डैनियल क्रेग की 'नो टाइम टू डाय' जेम्स बॉन्ड के किरदार में आखिरी फिल्म होगी। इससे पहले वह कैसिनो रॉयाल, क्वॉन्टम ऑफ सॉलेस, स्काईफॉल और स्पेक्टर जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। 'नो टाइम टू डाय' में डैनियल के साथ ऑस्कर विनिंग ऐक्टर रामी मालेक और क्यूबन ब्यूटी नजर आएंगी।

टेलर स्विफ्ट और केन वेस्‍ट के बीच 2016 वाली 'अनएडिटेड' फोन कॉल लीक March 21, 2020 at 12:46AM

टेलर स्विफ्ट और केन वेस्‍ट के फोन कॉल वायरल होने के चार साल बाद एक बार फिर यह सुर्खियों में है। पॉप स्‍टार ने केन पर उनका नाम 2016 में आए गाने 'फेमस' में गलत तरह से इस्‍तेमाल करने का आरोप लगाया था। अब रैपर की पत्‍नी ने स्‍नैपचैट कॉल का एक ऑडियो शेयर किया है जिसमें ऐसा लग रहा है कि स्विफ्ट ने खुद आपत्तिजनक लिरिक्‍स को मंजूरी दी थी। फिलहाल, इस अनएडिटेड विडियो को 2020 में किसने लीक किया, यह साफ नहीं है लेकिन लोग अब इस पर तरह-तरह के रिऐक्‍शन्‍स दे रहे हैं। 'फेमस' गाने में केन रैप करते हुए कहते हैं, 'मुझे लगता है कि मैं और टेलर सेक्‍स कर सकते हैं, मैंने उसे फेमस किया है।' लीक विडियो में दी परमिशन लीक विडियो में ऐसा लग रहा है कि स्विफ्ट पहली लाइन के लिए परमिशन दे रही हैं लेकिन दूसरी लाइन का जिक्र नहीं है। बता दें, 2016 में किम के अकाउंट से ऑडियो डिलीट हो गया था और जो क्‍लिप्‍स ट्विटर पर शेयर हुईं, वे भी गायब हो गईं लेकिन केन के फैंस ने स्विफ्ट को बुरी तरह ट्रोल किया। लोगों ने उन्‍हें झूठा बताया दिया। इसके बाद तो स्विफ्ट करीब सालभर के लिए गायब ही हो गईं। केन अपनी बात पर कायम केन अपनी बात पर कायम रहे कि उन्‍होंने स्विफ्ट से लिरिक्‍स के लिए परमिशन ली लेकिन टेलर ने उनके दावों को खारिज कर दिया। इसके बाद केन की पत्‍नी किम को लगा कि स्विफ्ट को जनता के सामने लाना चाहिए।

ग्रैमी अवॉर्ड विनिंग सिंगर-ऐक्टर केनी रॉजर्स का निधन March 21, 2020 at 12:00AM

ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके मशहूर ऐक्टर और सिंगर का शुक्रवार रात को निधन हो गया। वह 81 साल के थे। उन्होंने अपने जीवन में जैज, फोक और पॉप म्यूजिक में ल्यूसिले, लेडी और आइलैंड इन द स्ट्रीम जैसे सुपरहिट रिकॉर्ड्स दिए थे। रॉजर्स के प्रवक्ता ने बताया कि उनका निधन जॉर्जा के सैंडी स्प्रिंग्स में स्थित घर पर हुआ। रॉजर्स का निधन बढ़ती उम्र के कारण हुआ है। ह्यूस्टन में पैदा हुए केनी रॉजर्स की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जाता है कि उनके लाखों रिकॉर्ड्स बिके थे और उनके खाते में एक-दो नहीं बल्कि पूरे तीन ग्रैमी जैसे प्रतिष्ठित म्यूजिक अवॉर्ड्स हैं। 70 और 80 के दशक में रॉजर्स के म्यूजिक का जलवा पूरी दुनिया में सिर चढ़कर बोलता था। साल 2017 में 79 साल की उम्र में उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री से सन्यास ले लिया था। केनी रॉजर्स एक निम्न मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा हुए थे। उनके 7 भाई-बहन थे। 20 साथ की उम्र में उन्होंने केनथ रॉजर्स नाम से 'द क्रेजी फीलिंग्स' नाम का गाना गया था। बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिलने के बाद उन्होंने एक जैज ग्रुप को जॉइन कर लिया। साल 1966 में उन्होंने न्यू क्रिस्टी मिन्सट्रियल को जॉइन किया और इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। साल 1977 में इस ग्रुप के टूटने के बाद केनी रॉजर्स ने अकेले काम करना शुरू कर दिया और सफलताओं की सीढ़ी चढ़ते चले गए।

Friday, March 20, 2020

कोरोना के डर से माइली साइरस ने 5 दिन से नहीं बदले कपड़े, वॉशिंग मशीन में भी बैठी थीं March 20, 2020 at 07:24PM

के कारण पूरी दुनिया में डर का माहौल है। धीरे-धीरे लोग खुद को घर में समेटते जा रहे हैं। सरकारें भी उनसे यही अपील कर रही हैं। इस बीच सिलेब्रिटीज भी खुद को अकेला करते हुए अपने फैंस को जागरूक होने की लगातार सलाह दे रहे हैं। इन हस्तियों में पॉप स्‍टार भी शामिल हैं जो कि कुछ ज्‍यादा ही अलर्ट हो गई हैं। इतना कि घर में खुद को कैद तो उन्होंने किया ही है कि पांच दिन से कपड़ा तक नहीं बदला है। खुद साइरस ने इसका एक विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस विडियो में उन्होंने इसकी जानकारी भी दी है। इंस्टा पर शेयर अपने विडियो में साइसर अपने कपड़ों की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं, 'मैं पांच दिन से इसी में हूं और फिलहाल इसे बदलने की मेरी कोई योजना नहीं है।' फैंस कर रहे उनकी तारीफ साइरस के इस विडियो पर उनके फैंस की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कुछ लोगों ने उनके धैर्य की तारीफ की है। तो कई लोगों ने कहा है कि बैठे-बैठे वे उनके लिए कुछ नए म्यूजिक बना दें। कुछ लोगों ने उनकी टोपी की तारीफ की है। एक और विडियो हुआ था वायरल बता दें कि कुछ दिन पहले भी माइली का एक विडियो सामने आया था। इस विडियो में वह वॉशिंग मशीन के अंदर बैठी दिखी थीं ताकि कोरोना के चपेट में ना आ जाएं। इस विडियो की शुरुआत कैमरे के साथ होती है जिसमें मशीन नजर आती है और उसके अंदर माइली वाइट ब्‍लैंकेट (कंबल) के साथ डरी हुई बैठी हैं।

हॉलिवुड ऐक्टर Daniel Dae Kim भी कोरोना पॉजिटिव March 19, 2020 at 11:57PM

हॉलिवुड और बॉलिवुड सिलेब्स के लगातार पॉजिटिव निकलने की खबरें चौंकाने वाली हैं। टॉम हैंक्स, एड्रिस एल्बा, Olga Kurylenko, Kristofer Hivju, Rachel Matthews, Charlotte Lawrence और इंदिरा वर्मा के बाद अब के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई है। सोशल मीडिया पर शेयर किया विडियो डेनियल ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है और लोगों से खुद को आइसोलेट करने की सलाह दी है। उन्होंने लिखा है, 'मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैं COVID-19 के लिए पॉजिटिव निकला हूं। यह बीमारी कोरोना वायरस से हुई है।' नेटिव टाउन में हैं डेनियल डेनियल इस वक्त अपने नेटिव टाउन हवाई में हैं, इससे पहले शूटिंग के सिलसिले में न्यू यॉर्क गए थे। उन्होंने विडियो में कहा है कि ऐसा लगता है कि वह ठीक हो जाएंगे लेकिन अपनी जर्नी शेयर करना चाहते थे।

Thursday, March 19, 2020

बीच पर वेडिंग करेंगे ब्रैड पिट और जेनिफर ऐनिस्‍टन, इस बार सब होगा सीक्रेट! March 19, 2020 at 07:40PM

हॉलिवुड स्‍टार्स एक बार शादी के बंधन में बंध सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार यह वेडिंग किसी बीच पर होगी और काफी सीक्रेट होगी। बता दें, यह कपल शादी के बाद 2005 में एक-दूसरे से अलग हो गया था। इसके बाद SAG अवॉर्ड्स में दोनों का रीयूनियन हुआ तो उनके रोमांस की खबरें एक बार फिर सामने आने लगीं। ब्रैड के घर पर होती हैं रोमांटिक डेट्स एक सूत्र ने बताया, 'दोनों चीजों को काफी प्राइवेट रख रहे हैं। ब्रैड के घर पर रोमांटिक डेट्स होती हैं। वे एक बार फिर एक-दूसरे के प्‍यार में पड़ गए हैं। इस बार वे चीजों को तब तक छिपाकर रखेंगे जब तक वे हो नहीं जाती हैं। इस टाइम वे हाइप को अवॉइड करना चाहते हैं।' ब्रैड के लिए ब्रैडले भाई के समान सूत्र के मुताबिक, Courteney Cox ऐनिस्‍टन की मेड ऑफ ऑनर होंगी जबकि ब्रैडले कूपर, पिट के बेस्‍ट मैन के रूप में दिखेंगे। ब्रैड के लिए ब्रैडले भाई के समान हैं। बात करें Courteney की तो वह और जेन फैमिली की तरह हैं।' मैक्‍सिको में होगी शादी? खबर है कि ब्रैड और जेनिफर मैक्‍सिको में शादी करेंगे। वे यहीं पर क्‍यों शादी कर रहे हैं, इस बारे में सूत्र ने कहा, 'ऐनिस्‍टन को मैक्सिको की वाइब, वहां का खाना, वहां के लोग पसंद हैं। यह जेन की टॉप चॉइस थी। कपल कुछ लोगों के आने-जाने के लिए प्राइवेट जेट्स का भी इस्‍तेमाल करेगा।'

कोरोना वायरस पॉजिटिव टॉम हैंक्स की सेहत में नहीं सुधार, बहन ने दिया अपडेट March 19, 2020 at 06:12PM

बीते दिनों हॉलिवुड ऐक्टर के पॉजिटिव होने की खबर ने सबको चौंका दिया था। उनके फैंस उनके जल्दी रिकवर होने के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं। इसी बीच टॉम हैंक्स की बड़ी बहन सैंड्रा हैंक्स ने उनकी हेल्थ पर अपडेट दिया है। ऑस्ट्रेलिया में किराए के घर पर रह रहे टॉम इस महीने की शुरुआत में टॉम और उनकी वाइफ रीटा विल्सन ने अपने कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की खबर दी थी। अब डेली मेल से हुई बातचीत में टॉम की बहन सैंड्रा ने बताया कि टॉम बहुत अच्छे तो नहीं पर ठीक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिन आइसोलेशन में रहने के बाद टॉम और रीटा को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था और वह ऑस्ट्रेलिया में घर किराये पर लेकर रह रहे थे। बहन इटली में हैं लॉकडाउन उनकी बहन सैंड्रा इटली में लॉकडाउन हैं और उन्होंने टॉम की देखभाल करने वाली मेडिकल टीम की भी तारीफ की। बीते 18 मार्च को टॉम के सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट था। इसमें उन्होंने बताया था कि पॉजिटिव टेस्ट आने के एक हफ्ते के बाद लक्षण वैसे ही हैं। बुखार नहीं है। साथ ही उन्होंने लिखा था कि कैसे वह अपनी पत्नी से जिन रमी में हार गए।

'गेम ऑफ थ्रोन्‍स' फेम एक और ऐक्‍टर को हुआ कोरोना , इंदिरा वर्मा का CVOID-19 टेस्‍ट पॉजिटिव March 18, 2020 at 10:33PM

मशहूर टीवी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्‍स' फेम एक और ऐक्‍टर को कोरोना वायरस से संक्रमि‍त पाया गया है। सिने जगत के लिए यह खबर डराने वाली है। टीवी सीरीज की ऐक्‍ट्रेस इंदिरा वर्मा का coronavirus टेस्‍ट पॉजिटिव आया है। उनसे पहले उनके साथी कलाकार Kristofer Hivju को भी COVID-19 संक्रमित पाया गया है। इंस्‍टा पर इंदिरा ने की संक्रमण की पुष्‍ट‍ि इंदिरा वर्मा ने टीवी सीरीज में इलेरिया सैंड का रोल प्‍ले किया था। इंदिरा ने बुधवार को इंस्‍टाग्राम पर संक्रमण को लेकर जानकारी दी है। उन्‍होंने इंस्‍टा स्‍टोरी में लिखा, 'मैं इस बीमारी के साथ बिस्‍तर पर पड़ी हूं और यह अच्‍छा नहीं है।' लंदन में थ‍िएटर कर रही थीं इंदिरा इंदिरा ने अपने इंस्‍टा पोस्‍ट में फैन्‍स से सुरक्ष‍ित और स्‍वस्‍थ्‍य रहने की अपील भी की है। 46 साल की इंदिरा इन दिनों Anton Chekhov के नाटक The Seagull के मॉर्डन वर्जन में लंदन में काम कर रही थीं। उनके साथ इस नाटक में 'गेम ऑफ थ्रोन्‍स' की उनकी साथी कलाकार Emilia Clarke भी हैं। प्‍ले बंद होने पर किया था यह पोस्‍ट बता दें कि कोरोना के कारण इस नाटक पर भी तत्‍काल रोक लगा दी गई थी। जब कोरोना के डर से ऐसा किया गया था, तब इंदिरा ने पोस्‍ट किया था, 'दुख की बात है कि हमारे और दुनियाभर के कई अन्य शो Covid-19 महामारी से प्रभावित हुए हैं। हम आशा करते हैं कि हम जल्द ही वापस आएंगे और जब हम वापसी करेंगे तो आप (और सरकार) से हमारा समर्थन करने का आग्रह करेंगे।' इंदिरा वर्मा ने अपने इस पोस्ट के साथ रिहर्सल की एक फोटो भी शेयर की थी। इन सेलिब्र‍िटीज को हो चुका है कोरोना बता दें कि टॉम हैंक्‍स, रिटा विल्‍सन, इ‍दरिस एल्‍बा, ओल्गा क्रुएलेंको, Kristofer Hivju और रेचल मैथ्‍यूज हॉलिवुड के उन सेलिब्रिटीज में शुमार हैं, जो कोरोना से संक्रमित हैं।

Wednesday, March 18, 2020

कोरोना से संक्रमित हॉलिवुड स्टार इदरिस एल्बा ने कहा- आवाज में थकान, पागल कर देने वाले थे वो 24 घंटे March 18, 2020 at 06:18PM

हॉलिवु़ड ऐक्टर इदरिस एल्बा ने हाल में सोशल मीडिया पर विडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और लोगों को इससे सुरक्षित रहने की सलाह दी थी। अब उन्होंने अपने हेल्थ को लेटर ट्विटर पर अपडेट किया है, जिसमें उन्होंने कहै है, 'वो 24 घंटे पागल कर देने वाले थे'। 'Fast & Furious Presents: Hobbs & Shaw' स्टार इदरिस ने अपना हाल बयां किया है और अपने फैन्स व चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने टेविटर पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान कहा, 'कल का दिन अच्छा भी रहा और बुरा भी, आप समझ ही रहे होंगे कि मेरे कहने का क्या मतलब है। यह बुरा था क्योंकि मेरा टेस्ट पॉजिटिव निकला, लेकिन अच्छा भी था क्योंकि इसी वजह से इसे लेकर बातचीत होने लगी। मेरे खयाल से इसी वजह से यह कुछ और लोगों को ज्यादा रियल लगे, यह यकीनन मेरे और मेरी फैमिली के लिए बहुत ज्यादा रियल है।' एल्बा, जो पहले बता चुके हैं कि उन्हें खुद के भीतर बीमारी से जुड़ा कोई लक्षण नजर नहीं आया था, अब भी उनका यही कहना था। उन्हें अब भी खुद में इस बीमारी के लक्षण नहीं नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'फिलहाल जहां मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं, आज सुबह उठा और मुझे कोई लक्षण नजर नहीं आया। मेरी आवाज में थोड़ी थकान थी, मैं शायद ठीक से सो भी नहीं सका। अब भी कोई लक्षण नहीं दिख रहा। दिन में दो बार फीवर चेक कर रहा हूं और अच्छा महसूस कर रहा हूं, ठीक लग रहा है।' अपनी पत्नी Sabrina Dhowre Elba (सबरीना) का उनके साथ रहने को लेकर लिए गए फैसले के बारे में भई उन्होंने बातें की। इदरिस ने कहा, 'वह मेरे साथ रहना चाहती थीं और उसने ऐसा ही किया। इसके लिए मैं अब उससे और भी ज्यादा प्यार करने लगा हूं और मैं भी उसके लिए ऐसा ही करूंगा।' हालांकि उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी वाइफ सेफ रहें। विडियो शेयर करते हुअ उन्होंने यह भी कहा, 'हमने रिस्क को कैलकुलेट किया और तब फैसला लिया कि हम साथ रहेंगे...मुझे उम्मीद है कि आपलोग मेरी बातों को समझ रहे होंगे।' 'The Dark Tower' ऐक्टर ने विडियो में अपने आइसोलेशन को लेकर कुछ बातें कही हैं। उन्होंने बताया, 'मैं जिनके कॉन्टैक्ट में आया वह लोगों की निगाह में आए जो इस टेस्ट में पॉजिटिव आए। इसलिए यह मुद्दा बन गया, इसके बाद उन्होंने मेरा तुरंत टेस्ट किया।' वह जिनके बारे में बातें कर रहे हैं वह कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी हैं, जो पिछले सप्ताह कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गईं, जिसके साथ इदरिस ने कुछ दिनों पहले तस्वीरें खिंचवाई थीं। इससे पहले उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, 'आज सुबह मुझे सुबह पता चला कि मैं Covid 19 पॉजिटिव हूं। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और मुझे अभी तक कोई लक्षण महसूस नहीं हुए हैं। हालांकि मैं आइसोलेट हो गया हूं। सभी लोग घर पर रहें और तार्किक बनें। घबराने की जरूरत नहीं, मैं अपनी हेल्थ के बारे में अपडेट देता रहूंगा।' बता दें कि एक के बाद एक लगातार कई हॉलिवुड स्टार सोशल मीडिया पर कोरोना से पॉजिटिव होने की बात स्वीकार कर चुके हैं। हॉलिवुड ऐक्टर्स टॉम हैंक्स और उनकी पत्‍नी रिटा व‍िल्‍सन, ओल्गा कुरिलैंको, इदरिस एल्बा 'फ्रोजन 2' फेम ऐक्ट्रेस रैचेल मैथ्यूज़ के बाद इस COVID-19 टेस्ट में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' स्टार Kristofer Hivju पॉजिटिव पाए गए हैं।

हॉलिवुड ऐक्टर टॉम हैंक्स ने बताया, हॉस्पिटल में कोरोना वायरस से क्या-क्या सीखा March 17, 2020 at 08:54PM

हॉलिवुड के दिग्गज ऐक्टर टॉम हैंक्स को की चपेट में आने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अब ऑस्ट्रेलिया के हॉस्पिटल से टॉम और उनकी पत्नी रीटा विल्सन को छुट्टी मिल गई है। हॉस्पिटल से बाहर आने के बाद बुधवार को टॉम ने सोशल मीडिया पर आकर यह लिखा कि इन कुछ दिनों ने उनके जीवन में बड़ा बदलाव लाया है और वह इससे काफी कुछ सीखे हैं, जिसे आगे वह अपने जीवन में आजमाएंगे। हैंक्स ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें टाइपराइटर है। हैंक्स के मुताबिक हॉस्पिटल के दिनों में इसी के जरिए उन्होंने खुद को बिजी रखा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि हॉस्पिटल में रहने के दौरान उन्होंने खाना बनाने और कपड़े धोने जैसी बुनियादी बातें सीखी हैं। यही नहीं इस वायरस से संक्रमित होने के बाद हैंक्स ने अब कहा है कि उन्होंने शाकाहारी खाना खाने के महत्व को जाना है और इसे वह बरकरार रखेंगे। दोस्तों को दी जानकारी अपने ट्वीट में हैक्स ने लिखा, दोस्तों। अच्छी खबर यह है कि परीक्षण के एक सप्ताह बाद भी लक्षण बहुत समान हैं। लेकिन इस एक हफ्ते ने हमें काफी कुछ सीखा दिया है। अपना काम करने से लेकर शाकाहारी भोजन को बढ़ावा देना इसमें शामिल है। दोनों को मिली छुट्टी बता दें कि आस्ट्रेलिया में शूटिंग के दौरान मशहूर ऐक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रिटा विल्सन को टेस्ट में COVID-19 पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद से ही दोनों हॉस्पिटल में भर्ती थे। अब दोनों को छुट्टी मिल गई है। हालांकि दोनों अभी घर में आइसोलेशन की स्थिति में ही रहेंगे। हैंक्स ने सोशल मीडिया पर बताया था टॉम हैंक्स ने सोशल मीडिया पर फैन्स को इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में के लक्षण भी बताए हैं। सोशल मीडिया पर टॉम ने लिखा, 'हेलो दोस्तो, मैं और मेरी पत्नी रिटा इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं। हम लोगों को थोड़ी थकान महसूस हो रही थी, हमें कुछ जुकाम जैसा था और बदन में दर्द था। रिटा को कुछ कंपकंपी हो रही थी और कुछ बुखार भी था। जैसा कि इस समय एहतियाद बरतने का वक्त है, हम लोगों ने कोरोना वायरस के लिए टेस्ट कराया जिसमें हमें पॉजिटिव पाया गया है।'

Tuesday, March 17, 2020

कोरोना की मार झेल रहे लोगों के लिए 'डेडपूल' ऐक्टर रेयान रेनॉल्ड्स ने की 1 मिलियन डॉलर की मदद March 17, 2020 at 08:39PM

कोरोना जितनी तेजी से अपने पांव दुनिया भर में पसार रहा है उसी तेजी से इससे जीतने की जंग भी शुरू हो चुकी है। दुनिया भर में इससे बचाव के लॉकडाउन जैसी स्थिति है और ऐसे में फिल्म स्टार्स जरूरतमंद की मदद के लिए आगे भी आ रहे हैं। Covid-19 के खिलाफ इस लड़ाई में 'डेडपूल' ऐक्टर रेयान रेनॉल्ड्स ने 1 मिलियन डॉलर (करीब 7 करोड़ से ज्यादा) की मदद की है। 'डेडपूल' ऐक्टर रेयान रेनॉल्ड्स और उनकी पत्नी ब्लेक लाइवली कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद करने आगे आए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'Covid-19 का बुजुर्गों और कम इनकम वाली फैमिली पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। ब्लेक और मैंने एक मिलियन डॉलर फीडिंग अमेरिका और फूड बैंक्स कनाडा को डोनेट किया है। अगर आप मदद करना चाहें तो कीजिए क्योंकि इन संस्थानों को आपकी मदद की जरूरत है।' अपने इस ट्वीट में रेयान ने लोगों से अपने अपनों का और खुद का ध्यान रखने की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को यह भी सलाह दी है कि वैसे लोगों को कॉल कीजिए, जो आइसोलेट हैं...हो सकता है उन्हें आपकी जरूरत हो। बता दें कि हॉलिवुड ऐक्टर्स टॉम हैंक्स और ओल्गा कुरिलैंको के बाद हॉलिवुड ऐक्टर इदरिस एल्बा, Game of Thrones फेम ऐक्‍टर क्रिस्‍टोफर भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इन सबके अलावा 'फ्रोजन 2' फेम और 'हैप्पी डेथ डे' फिल्म ऐक्ट्रेस रैचेल मैथ्यूज़ ने भी पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर शेयर कर बताया कि वह भी इस बीमारी से संक्रमित हैं और इसी के साथ उन्होंने इसके लक्षण भी बताए।