Adele अपनी एक नई तस्वीर को लेकर इंटरनेट पर छा गई हैं। चारों तरफ उनकी इस तस्वीर की सराहना हो रही है। बीते मंगलवार को ही उन्होंने अपना 32वां जन्मदिन मनाया है। इस खास मौके पर ही ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। देखते ही देखते यह तस्वीर ना सिर्फ वायरल हो गई बल्कि लोग सिंगर की तारीफ में जुट गए। दरअसल, बताया जा रहा है कि Adele का वजन पहले काफी अधिक था। इस तस्वीर में वह बेहद ही स्लिम नजर आ रही हैं। अचानक से इतना वजन कम करना आसान नहीं होता। यही वजह है कि उनकी इस तस्वीर को देखकर कई लोगों को ताज्जुब हो रहा है। लोग तस्वीर देख हुए दंग कई हस्तियों ने तो यहां तक लिखा कि क्या तुम मजाक कर रही हो। यह इसलिए भी है कि अभी कुछ दिन पहले ही उनकी जो तस्वीरें वायरल हुई थीं, उसमें और इस तस्वीर में बहुत अंतर है। ऐसे में इस तस्वीर पर सबका अचंभित होना लाजमी है। इन्हें दिया धन्यवाद उधर, Adele ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए सबसे पहले तो सभी लोगों को कोरोना के इस माहौल में स्वस्थ रहने की अपील की। उन्होंने उन लोगों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया जो ऐसे माहौल में खुद जान की बाजी लगाकर दूसरों के लिए काम कर रहे हैं। Adele ने उम्मीद जताई कि सभी लोग स्वस्थ और बेहतर होंगे। सभी लोगों का इस तस्वीर ने खींचा ध्यान Adele की यह तस्वीर दुनियाभर के लोगों का ध्यान खींच रही है। हॉलिवुड से भी उनके कई दोस्तों ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए इस नए अवतार के लिए उन्हें बहुत सारा प्यार भी दिया है। Adele ने भी सभी का प्यार स्वीकार करते हुए कहा कि वह सभी लोगों के लिए आभारी हैं।