कनाडा के पॉप स्टार और एक्टर क्रिस वू को बीजिंग की कोर्ट ने तीन महिलाओं का रेप करने के आरोप में 13 साल की जेल की सजा सुनाई है। क्रिस वू को पुलिस ने 2021 में एक स्टूडेंट की गवाही के बाद गिरफ्तार किया था। क्रिस वू पर महिलाओं को घर बुलाकर उन्हें जबरदस्ती शराब पिलाने के बाद रेप करने का आरोप है।