Saturday, February 1, 2020

इससे पहले कि देर हो जाए, देख सकते हैं तो देख लीजिए ये 7 फिल्‍में February 01, 2020 at 03:12AM

सिनेमा के शौकीन हैं और अच्‍छी फिल्‍में देखने की लत है तो यह खबर आपके लिए है। तसल्‍ली से पढ़‍िएगा। समय बीत गया तो पूरी दुनिया चर्चा करती फिरेगी और आपके पास सिवाय दूसरों का चेहरा निहारने के कोई विकल्‍प नहीं होगा। हम आज आपको उन 7 फिल्‍मों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्‍हें जितनी जल्‍दी देख लें उतना ही बेहतर है। ऐसा इसलिए कि ये वो फिल्‍में हैं, जो साल 2020 के ऑस्‍कर अवॉर्ड्स में 'बेस्‍ट मोशन पिक्‍चर' कैटेगरी में नॉमिनेट हुई हैं। 9 फरवरी को अवॉर्ड्स की घोषणा की घोषणा हो जाएगी। हर कोई इन फिल्‍मों की बात करेगा। आप भी देख लीजिए, ताकि माहौल बना रहे। 'फोर्ड वी फेरारी' एक अमेरिकी स्‍पोर्ट्स ड्रामा फिल्‍म है। इसके डायरेक्‍टर जेम्‍स मैनगोल्‍ड हैं। फिल्‍म की कहानी कुछ अमेरिकी इंजीनियर्स और डिजाइनर्स की एक टीम पर आधारित है। ऑटोमोटिव विजनरी कैरोल शेल्बी और उनके ब्रिटिश ड्राइवर केन माइल्‍स इस टीम को लीड करते हैं। इस टीम को हेनरी फोर्ड-।। और ली इकोका से जिम्‍मेदारी मिली है फोर्ड जीटी-40 के निर्माण की। यह एक नई रेसिंग कार है, जो रेसिंग ट्रैक पर फेरारी रेसिंग टीम को हराने की क्षमता रखती है। यह फिल्‍म इसी टीम के संघर्ष, सपनों और हार-जीत की कहानी है। फिल्‍म में मैट डेमन कैरोल शेल्‍बी के रोल में हैं, जबकि क्रिश्चियन बेल, केन माइल्‍स का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्‍म को 6 अलग-अलग कैटेगरी में ऑस्‍कर नॉमिनेशन मिले हैं। यह एक अमेरिकी कॉमेडी फिल्‍म है, जिसे लिखा और डायरेक्‍ट किया है Taika Waititi ने। फिल्‍म में रोमन ग्र‍िफ‍िन डेविस जोजो के लीड रोल में है। जोजो 'हिटलर यूथ' का सदस्‍य है। यह हिटलर की पार्टी का यूथ ऑर्गनाइजेशन था। जोजो को पता चलता है कि उसकी मां (स्‍कारलेट जोहान्‍सन) ने घर में एक यहूदी लड़की को छिपा रखा है। फिल्‍म बहुत ही मजेदार है। 'जोकर', इस साइकोलॉजिकल थ्र‍िलर ने 2019 में सबको दीवाना बना दिया। Todd Phillips के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म को सबसे अध‍िक 11 ऑस्‍कर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। फिल्‍म में हॉकिन फीनिक्‍स ने आर्थर फ्लेक का किरदार निभाया है। वह जिंदगी से बेहद निराश है। वह बीमार मां के साथ रहता है और पार्ट टाइम जोकर का काम करता है। कमाई होती नहीं है और आर्थर की मुश्किलें तब बढ़ जाती हैं जब शहर में शराफत से जीना मुश्किल हो जाता है। आर्थर के साथ एक मेडिकल इश्‍यू है। वह अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर सकता है। इसी बीच आर्थर की मानसिक अवस्था बिगड़ती चली जाती है। आर्थर धीरे-धीरे पागलपन की ओर बढ़ने लगता है और एक क्रिमिनल बन जाता है। LITTLE WOMEN इस फिल्‍म को भी 6 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्‍म है, जिसे Greta Gerwig ने डायरेक्‍ट किया है। यह 1868 में आए इसी नाम के उपन्‍यास पर 7वीं फिल्‍म है। फिल्‍म में Saoirse Ronan, Emma Watson, Florence Pugh और Eliza Scanlen लीड रोल में हैं। यह चार युवा महिलाओं की कहानी है, जो अपनी जिंदगी अपने अंदाज में जीना पसंद करती हैं। 1917 वॉर फिल्‍मों के शौकीन हैं, तो यह फिल्‍म आपको सबसे ज्‍यादा पसंद आएगी। सैम मेंडेस इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर, को-राइटर और प्रोड्यूसर हैं। फिल्‍म में George MacKay और Dean-Charles Chapman लीड रोल में हैं। कहानी दो ब्रिटिश सैनिकों की हैं, जो पहले विश्‍व युद्ध में हिस्‍सा ले रहे हैं। दोनों को एक संदेश देने का काम दिया जाता है। यह 1917 में ऑपरेशन अल्बरीच के दौरान हिंडनबर्ग लाइन पर जर्मन के पीछे हटने के तुरंत बाद हमले को विफल करने का संदेश है। यह मेसेज दोनों युवा सैनिकों में से एक के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि उसका भाई हमले में भाग ले रहा है। लियोनार्डो डिकैप्रियो और ब्रैड पिट की इस फिल्‍म को ऑस्‍कर की 10 कैटेगरीज में नॉमिनेट किया गया है। फिल्‍म को Quentin Tarantino ने डायरेक्‍ट किया है। फिल्‍म की कहानी 1969 में हॉलीवुड के गोल्‍डन एज की है। लॉस एंजलिस में एक भुला दिया गया टेलीविजन ऐक्‍टर और उसका स्टंट डबल कहानी के केंद्र में है। दोनों फिल्‍म इंडस्‍ट्री में नाम कमाने और सफल होने के लिए जद्दोजहद करते हैं। PARASITE 'पैरासाइट' एक साउथ कोरियन डार्क कॉमेडी थ्र‍िलर फिल्‍म है। Bong Joon-ho इसके डायरेक्‍टर हैं और उन्‍होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है। Song Kang-ho और Lee Sun-kyun लीड रोल में हैं। कहानी एक गरीब परिवार की है। सभी बेरोजगार हैं। की-टैक और उनका यह परिवार अमीर और ग्लैमरस चीजों में अजीब दिलचस्पी रखता है। इन तमाम चकाचौंध को वे अपने जीवन में शामिल करना चाहते हैं और इस चक्‍कर में एक अजीबो-गरीब स्‍थ‍िति में फंस जाते हैं।