जो लोग एंटरटेनमेंट के लिए लंबे वक्त से सिनेमाघरों में वापसी का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। यूनिवर्सल पिक्चर्स ने अपनी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फैंचाइज 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9' (Fast and Furious 9) की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। यह पहली बड़े बजट की ऐक्शन फिल्म होगी जो इस साल भारत में 5 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी। 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' की कहानी गैर-कानूनी स्ट्रीट रेसिंग पर बेस्ड है जहां एक टीम के लोग चोरी और जासूसी करते हैं। 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' ने की है खूब कमाई बता दें, 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' भारत में हॉलिवुड की सबसे सफल फ्रैंचाइज में से एक है। जब से इसका पहला पार्ट 2001 में रिलीज हुआ, तब से इसने दुनियाभर में 5 बिलियन डॉलर से ऊपर की कमाई की है। और बड़ा होने जा रहा है ऐक्शन इस बार ऐक्शन और ड्रामा और भी बड़ा होने जा रहा है। कार चेज पहले से ज्यादा रोमांचित करेगी। यह 9वां इंस्टॉलमेंट यूएस, कनाडा, चाइना, रशिया, कोरिया, हॉन्ग कॉन्ग और मिडिल ईस्ट में पहले ही रिलीज हो चुका है। सिनेमाघर खुलेंगे या फिल्म होगी पोस्टपोन? कोविड-19 महामारी की वजह से 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' की रिलीज में करीब सालभर की देरी हुई है। फिलहाल, भारत में थिअटर्स बंद हैं और कोरोना की तीसरी लहर के भी संकेत मिलने लगे हैं। इस बीच फिल्म रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में सिनेमाघर खुलेंगे या फिर से फिल्म की रिलीज पोस्टपोन होगी।
Thursday, July 8, 2021
'Iron Man' रॉबर्ट डाउनी जूनियर के पिता का 85 साल की उम्र में निधन July 07, 2021 at 10:49PM
पूरी दुनिया में 'आयरन मैन' (Iron Man) के नाम से मशहूर हॉलिवुड सुपरस्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर के पिता रॉबर्ट डाउनी सीनियर () का 85 साल के उम्र में निधन हो गया है। रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Robert Downey Junior) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता के निधन की खबर फैन्स के साथ शेयर की है। उन्होंने बताया कि उनके पिता का मंगलवार देर रात निधन हो गया। जब उनके पिता न्यूयॉर्क स्थित अपने घर में सो रहे थे, तभी उनका निधन हो गया। वह कुछ सालों से पार्किंसन बीमारी से पीड़ित थें। ऐक्टर ने अपने पिता की एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की है, RDJ ने लिखा, 'बॉब डी. सीनियर 1936-2021। पिछली रात पिताजी पार्किंसन की कहर को सहने के बाद नींद में ही शांति से गुजर गए। वह बहुत ही आशावादी थे। रोज़मेरी रोजर्स डाउनी, आप एक महात्मा थे। हमारे विचार और प्रार्थनाएं आपके साथ हैं।' रॉबर्ट डाउनी सीनियर (Robert Downey Sr) का जन्म न्यूयार्क शहर में हुआ था। पहले उनका नाम रॉबर्ट एलियास जूनियर था। वह सेना में भर्ती होना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अपना नाम बदलकर अपने सौतेले पिता का नाम रख लिया था। सेना में कुछ दिन काम करने के बाद वह अपनी बहन के साथ न्यूयार्क में रहने लगे। जहां उन्होंने फिल्म मेकिंग में अपना हाथ आजमाया था।
Subscribe to:
Posts (Atom)