दुनियाभर में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इनमें तमाम सिलेब्रिटीज भी शामिल हैं। अब इसमें नया नाम अमेरिकन ऐक्टर और सिंगर Aaron Tveit का भी जुड़ गया है। 36 वर्ष के स्टार Aaron ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बताया कि उनकी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। इस पर उन्होंने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। रिपोर्ट निकली पॉजिटिव Aaron ने लिखा, 'हेलो, मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मेरी Covid-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। मैंने खुद को क्वॉरंटीन कर लिया है और अभी काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं।' खुद को बताया सौभाग्यशाली 'आउट ऑफ ब्लू' स्टार ने खुद को सौभाग्यशाली बताया क्योंकि जो दिक्कतें उन्हें थीं, वह बाकियों के मुकाबले काफी कम थीं क्योंकि यह बेहद खतरनाक वायरस है। Aaron ने यह भी मेंशन किया कि उनको स्वाद और महक तक नहीं समझ आ रही थी। ऐक्टर ने कहा कि यह वायरस किसी को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें। उम्मीद है कि आप सभी को जल्द ही थिअटर में देखूंगा। कोरोना से जूझ रहे ये सिलेब्स बता दें, कई दूसरे सिलेब्रिटीज भी कोरोना से जूझ रहे हैं। इनमें टेलिविजन होस्ट Andy Cohen, 'द बैचलर' स्टार कॉल्टन अंडरवुड, ऐक्टर डेनियल डे किम, म्यूजिक प्रड्यूसर ऐंड्रयू वाट, 'गेम ऑफ थ्रोन्स' ऐक्टर क्रिस्टोफर, 'ऑब्लिवियन' ऐक्टर Olga Kurylenko और ऐक्टर Idris Elba शामिल हैं। टॉम हैंक्स और रीटा विल्सन को किया गया था ऐडमिट बीते दिनों टॉम हैंक्स और रीटा विल्सन को भी COVID-19 के कारण हॉस्पिटल में ऐडमिट किया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया और अब वे अंडर क्वॉरंटीन हैं।
No comments:
Post a Comment