हॉलिवुड से एक और बुरी खबर है। मशहूर अमेरिकी सिंगर बिल विदर्स का निधन हो गया है। बिल 81 साल के थे। वह काफी समय से बीमार थे। उनका इलाज चल रहा है। इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ा है। बिल के परिवारवालों ने इसके बारे में जानकारी दी है। बता दें कि पिछले दिनों के कारण कई बॉलिवुड सितारों की मौत हुई है। बिल विदर्स की बात करें तो वह तीन बार ग्रैमी अवॉर्ड को अपने नाम करने में सफल रहे थे। उन्हें 'लीन ऑन मी' और 'लवली डे' जैसे मशहूर गानों के लिए जाना जाता था। 70 के दशक में अमेरिका में बिल का कोई तोड़ नहीं था। उनके गाने इतने हिट होते थे कि सबकी जुबान पर चढ़े रहते थे। कई रेकॉर्ड रहे नाम 70 और 80 के दशक में बिल के गानों ने कई सारे रेकॉर्ड्स अपने नाम किए। हालांकि 80 के मध्य दशक में ही उन्होंने संगीत से दूरी बना ली थी। पर, उनके दिल के करीब संगीत हमेशा ही रहा। लॉंस एंजिलिस में 81 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। हर पीढ़ी के पसंदीदा थे बिल की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि वह जिस दशक में गा रहे थे, आज की पीढ़ी भी उनके गानों को उसी तरह पसंद करती है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह खुद विदर्स ने एक बार बताई थी और कहा था कि मैं हमेशा युवा पीढ़ी के बारे में सोचते हुए अपने गानों को लिखता और गाने की कोशिश करता हूं। कई बार ये सोचता हूं कि कुछ साल बाद मैं क्या महसूस करूंगा। ऐसे में मैं उन गानों को सामने ला पाता हूं जिससे वर्षों बाद की पीढ़ी भी मुझसे सीधे जुड़ जाती है। हॉलिवुड की कई हस्तियां शोक में यही वजह है कि विदर्स के जाने से हॉलिवुड की कई हस्तियां शोक में डूबी हैं। कई सिंगर्स ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। कुछ हस्तियों ने कहा कि अमेरिकी संगीत क्षेत्र में एक महान इतिहास का यह अंत है। हालांकि बिल इतना कुछ देकर गए हैं कि आने वाली पीढ़ियां इनसे सीखकर कुछ बेहतर करने की कोशिश करेंगी।
Friday, April 3, 2020
कोरोना के चलते आगे बढ़ी टॉम क्रूज की 'टॉप गन: मेवरिक' की रिलीज डेट April 03, 2020 at 03:35PM
का कहर पूरी दुनिया पर जारी है। इस बीच सिर्फ बॉलिवुड ही नहीं, बल्कि हॉलिवुड इंडस्ट्री भी ठप पड़ी है। अब तक बॉलिवुड-हॉलिवुड की कई फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ चुकी है। अब इस लिस्ट में एक और बड़ी फिल्म की नाम शुमार हो गया है। अगर आप हॉलिवुड स्टार के फैन हैं तो आपके लिए बुरी खबर है क्योंकि टॉम की आने वाली फिल्म '' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए टॉम क्रूज ने ट्वीट किया, 'मुझे पता है कि आप में से कई लोगों ने इस फिल्म के लिए 34 साल तक इंतजार किया है। दुर्भाग्य से यह इंतजार अब थोड़ा और लंबा होगा। 'टॉप गन : मेवरिक' अब इस साल दिसंबर में रिलीज होगी।' अब इतना इंतजार करना ही है तो एक बार फिर इस फिल्म का शानदार ट्रेलर भी देख ही लीजिए: बता दें कि यह टॉम क्रूज की 1986 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'टॉप गन' का सीक्वल है। 'टॉप गन' के ऐक्शन सींस को दर्शकों की खूब तारीफ मिली थी और आलोचकों ने भी इसमें टॉम क्रूज की ऐक्टिंग को सराहा था। इसी फिल्म ने टॉम क्रूज को इंटरनैशनल स्टार बनाया था और इसे लेकर दर्शकों में आज भी काफी क्रेज भी है। फिल्म 'टॉप गन: मेवरिक' 24 जून को रिलीज होने वाली थी। मगर अब इसे दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया है। इससे पहले कोरोना के चलते जेम्स बॉन्ड सीरीज की अगली फिल्म 'नो टाइम टू डाइ' और डिस्नी की 'मुलान' और 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9' जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज टल चुकी है।
कोरोना से जंग: ऑस्कर जीत चुके सीन पेन ने शुरू किया खुद का टेस्टिंग सेंटर April 03, 2020 at 02:39AM
कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया के अनेक देशों की जंग जारी है। इस बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। एक रिपोर्ट की मानें तो ऑस्कर विजेता सीन पेन ने कोरोना संक्रमित लोगों की टेस्टिंग के लिए खुद से एक सेंटर की शुरुआत कर दी है। अमेरिका में फिलहाल जिस तरह की स्थिति बनी हुई है, उसे देखते हुए इसे बहुत बड़ा कदम बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पेन और उनके दोस्तों ने मिलकर इसकी शुरुआत की है। यहां संदिग्ध और संक्रमित लोगों की टेस्टिंग की जाएगी। इस खबर के बाद काफी लोग पेन को बधाई दे रहे हैं। लॉन्स एंजिलिस में के डेप्युटी मेयर जेफ गॉरेल ने भी उनकी तारीफ की है। जेफ ने खुद इसकी जानकारी दी और कहा कि हम साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं। 78 की हुई है मौत रिपोर्ट्स के मुताबिक हाई रिस्क पेशेंट्स के लिए यहां पर टेस्टिंग की पूरी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। बता दें कि केवल लॉन्स एंजिलिस में अब तक कोरोना से 78 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में पेन का यह कदम काफी राहत देने वाला है। कई ऐक्टर आए हैं लड़ाई में आगे हॉलिवुड में वैसे भी बड़े पैमाने पर ऐक्टर और ऐक्ट्रेस इस भयंकर महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए आगे आए हैं। सभी अपने-अपने तरीके से मदद कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान कई हॉलिवुड हस्तियों की जान भी गई है। इसके बावजूद अभी लड़ाई लंबी है और इसलिए इसमें लोगों का सहयोग काफी जरूरी है। भारत में भी हॉलिवुड की तर्ज पर बॉलिवुड, साउथ और भोजपुरी इंडस्ट्री के लोग सरकार को सहयोग कर रहे हैं। साथ ही अपने फैंस को भी लगातार जागरूक कर रहे हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)