सुपरमॉडल नाओमी कैम्पबेल रैंप पर जब उतरती हैं तो फिर लाखों दिलों की धड़कन तेज हो जाती है। नाओमी एक ऐसी मॉडल हैं जिनके जलवे और स्टाइल लोगों को अपना दीवाना बनाती हैं। अब नाओमी को लेकर यह खबर आ रही है कि उन्होंने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है। यह खबर इसलिए भी सुर्खियां बटोर रही हैं, क्योंकि नाओमी की उम्र 50 साल की है और इस उम्र में वह मां बनी हैंं, जिसकी वजह से उनके फैन्स भी काफी हैरान है। यूट्यूब शो 'नो फिल्टर विद नाओमी' में फैशन डिजाइनर डियान वॉन फर्स्टनबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में नाओमी ने बताया 'लॉकडाउन मेरे लिए बेहद खूबसूरत समय रहा है और इसी दौरान मैंने बेटी को जन्म दिया।' डियान वॉन फर्स्टनबर्ग ने पूछा कि आपने कैसे फैसला किया कि मुझे मां बनना है? तो इस पर नाओमी जवाब देती हैं, 'मुझे 30 तक तो समझ नहीं आया कि करना क्या है।' नाओमी ने इंटरव्यू के दौरान यह तो खुलासा नहीं किया है कि उन्होंने बेटी को जन्म कब दिया, लेकिन इतना जरूर बताया कि कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान बेटी का जन्म हुआ है। इंटरव्यूर डियान कहती हैं कि महामारी ने हमारी रफ्तार पर लगाम लगा दिया है। और हमारी जिंदगी में सबसे ज्यादा क्या मायने रखते हैं इस पर सोचने को मजबूर कर दिया है। इस पर नाओमी कहती हैं, 'मैं आपकी बात से सहमत हूं।' नाओमी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि पहले उन्होंने फैसला किया था कि उन्हें सिंगल रहना है, लेकिन बाद में उन्होंने IVF के जरिए मां बनने का फैसला किया। नाओमी ने मां बनने के बाद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बेटी का वीडियो शेयर करते हुए फैन्स के लिए एक खास मैसेज भी शेयर किया है। मॉडल लिखती हैं, 'हेलो दोस्तों जन्मदिन की बधाईयां देने के लिए शुक्रिया। मां बनकर मैं काफी विनम्र हो गई हूं।'
Tuesday, May 18, 2021
सिंगर Ariana Grande ने बॉयफ्रेंड Dalton Gomez से की शादी, सिर्फ 20 लोग बने मेहमान May 17, 2021 at 11:19PM
अमेरिकन पॉप सिंगर और ऐक्ट्रेस () एक जानी मानी इंटरनेशनल स्टार हैं। एरियाना सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी लाइफस्टाइल से जुड़ी जानकारी फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। TMZ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एरियाना ग्रांडे ने रियल एस्टेट एजेंट डाल्टन गोमेज से कैलिफोर्निया में शादी रचा ली है। एरियाना ग्रांडे और डाल्टन गोमेज काफी समय से दूसरे को डेट कर रहे थे और पिछले साल दिसंबर में एरियाना ने अपने से दो साल छोटे बॉयफ्रेंड डाल्टन गोमेज से सगाई की थी। जिसके बाद आपसी रजामंदी से दोनों ने शादी का फैसला लिया। दोनों की शादी को बेहद प्राइवेट रखा गया था, जिसमें सिर्फ 20 मेहमान ही शामिल हुए। इस शादी समारोह में परिवार के अधिक लोग भी शामिल नहीं हो पाए। समारोह के दौरान ये जोड़ा काफी खुश नजर आ रहा था। यह शादी एरियाना ग्रांडे और डाल्टन गोमेज के कैलिफोर्निया (California) वाले मोंटेसिटो (Montecito) स्थित घर में हुई। एरियाना और डाल्टन दोनों को ही मोंटेकिटो काफी पसंद है और ये इस जगह से प्यार करते हैं। 'द 7 रिंग्स' (The 7 Rings) सिंगर ने पिछले साल दिसंबर में डाल्टन के साथ अपनी सगाई की घोषणा की थी। एरियाना के सुपरहिट गानों में 'साइट टु साइड', 'ब्रेक फ्री', 'लव मी हार्डर', 'थैंक यू नेक्स्ट' और 'बैंग-बैंग' जैसे गाने शामिल हैं।
होटल की बालकनी से गिरकर सिंगर MC Kevin की मौत, दो हफ्ते पहले ही हुई थी शादी May 17, 2021 at 09:31PM
ब्राजील के पॉप्युलर (MC Kevin Death) की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है। 23 साल के केविन ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में एक होटल की पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गए, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना 16 मई की है। एमसी केविन ने दो हफ्ते पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड डिओलेने बेजेरा से शादी की थी। दोस्त से मिलने 5वीं मंजिल पर पहुंचे थेजानकारी के मुताबिक, केविल होटल की 11वीं मंजिल पर ठहरे हुए थे। जबकि 5वीं मंजिल पर वह अपने कुछ दोस्तों से मिलने उनके कमरे में पहुंचे थे। केविन होटल की बालकनी में थे, जहां से वह रहस्मयी तरीके से नीचे गिर गए। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है। अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दममौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने सिंगर को दुर्घटना के फौरन बाद अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केविन ने दो हफ्ते पहले ही गर्लफ्रेंड डिओलेने बेजेरा से शादी की थी। डिओलेने एक क्रिमिनल लॉयर है। 'मैं तुमसे हमेशा प्यार करती रहूंगी' केविन के निधन के बाद डिओलेने ने अपनी शादी की एक ब्लैक एंड फोटो शेयर करते हुए फैन्स के साथ एक दुखद खबर शेयर की है। डिओलेने ने तस्वीर के साथ एक लंबा नोट भी लिखा है। यह नोट भावुक करने वाला है। डिओलेने लिखती हैं, 'तुम मेरी जिंदगी का प्यार हो और हमेशा रहोगे। वह आदमी जिसने मुझे सबसे ज्यादा प्यार और सम्मान दिया। ईश्वर के पास जाओ, मैं हमेशा तुमसे प्यार करूंगी।' 16 साल की उम्र में रिलीज किया पहला गानाकेविन की मां ने भी सोशल मीडिया पर अपने बेटे को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट किया है। मां ने लिखा कि आखिरी बार जब केविन से उनकी बात हुई थी, तब सिंगर ने कहा था- आई लव यू मम। एमसी केविन ने 2013 में अपना पहला गाना रिलीज किया था। तब उनकी उम्र महज 16 साल थी। उनके गाने Cavalo de Troia (Trojan Horse) को यूट्यूब पर करोड़ों बार देखा जा चुका है।
Subscribe to:
Posts (Atom)