Tuesday, June 29, 2021

तीसरी बार मां बनीं 'वंडर वुमन' गैल गैडोट, बच्ची डैनिएला को दिया है जन्म June 29, 2021 at 06:42PM

की मशहूर ऐक्ट्रेस और दुनियाभर में '' से पहचान रखने वाली ऐक्ट्रेस ने मंगलवार को तीसरी बच्ची को जन्म दिया है। गैल गैडोट ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ शेयर की है। इस तस्वीर में गैल गैडोट अपनी तीनों बच्चियों और पति यारॉन वर्सानो के साथ नजर आ रही हैं। गैल ने अपनी तीसरी बच्ची का नाम डैनिएला रखा है। गैल गैडोट ने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा प्यारा परिवार। मैं इतनी शुक्रगुजार और खुश (और थकी हुई) कभी नहीं हो सकती, हम अपनी फैमिली में डैनिएला का स्वागत करते हैं। मैं आप सभी को प्यार भेज रही हूं।' देखें, गैल गैडोट का इंस्टाग्राम पोस्ट: गैल गैडोट के इस पोस्ट पर दुनियाभर के सिलेब्रिटीज और फैन्स उन्हें विश कर रहे हैं। बता दें कि मार्च के महीने में सोशल मीडिया के जरिए गैल गैडोट ने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैन्स को दी थी। गैल गैडोट ने यारॉन वर्सानो से 2008 में शादी की थी। इनकी पहले दो बच्चियां 9 साल की अलमा और 3 साल की माया हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो गैल गैडोट की अगली फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' रिलीज होगी जिसमें बॉलिवुड ऐक्टर भी नजर आएंगे। इसके अलावा गैल गैडोट इजिप्ट की मशहूर रानी क्लियोपैट्रा के किरदार में भी नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।

प्रेगनेंट Cardi B ने कराया न्यूड फोटोशूट, पति और बेटी संग शेयर कीं तस्वीरें June 29, 2021 at 12:11AM

मशहूर अमेरिकन सिंगर (Cardi B) ने हाल में BET अवॉर्ड्स के दौरान घोषणा की थी कि वह हैं जल्द ही दूसरे बच्चे की मां (Pregnant ) बनने वाली हैं। इस मौके पर कार्डी बी के पति भी मौजूद थे। कार्डी और ऑफसेट की पहले ही एक बेटी कल्चर कियारी सीफस है। प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद कार्डी बी ने सोशल मीडिया पर अपनी बेबी बंप वाली तस्वीरें शेयर की हैं। कार्डी ने () भी कराया है। कार्डी ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी बेटी के साथ बैठी नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मुझे केवल इतना पता है कि ये दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करेंगे और बहस भी करेंगे क्योंकि इनमें बिल्कुल मेरी और हेनी की तरह 3 साल का अंतर है। लेकिन एक बात पक्की है ये दोनों एक-दूसरे के साथ ऐसे खड़े रहेंगे जैसे कोई किसी के लिए नहीं होता।' कार्डी ने अपने न्यूड फोटोशूट की तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें वह अपने पति ऑफसेट के साथ न्यूड खड़ी हुई हैं। ऑफसेट कार्डी के बेबी बंप पर हाथ रखे हैं और कार्डी ने अपने हाथों से अपने ब्रेस्ट्स छिपा रखे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'हम एक-दूसरे को सुनते हैं, आपस में बात करते हैं, प्रार्थना करते हैं और इसके बाद भगवान हमें और हमारी फैमिली को एक और छोटा सा आशीर्वाद देते हैं। हमारे घर में खूब खुशियां हैं और हम बिजी हैं लेकिन तैयार और बहुत खुश हैं। आप सभी की बधाइयों बहुत बहुत शुक्रिया।'

Monday, June 28, 2021

मां बनने वाली हैं 'स्‍लमडॉग मिलेनियर' फेम फ्रीडा पिंटो, मंगेतर संग शेयर की बेबी बम्‍प की फोटो June 28, 2021 at 06:52PM

'स्लमडॉग मिलेनियर' (Slumdog Millionaire) फेम एक्ट्रेस (Freida Pinto) जल्द ही मां बनने वाली हैं। फ्रीडा ( fame ) ने अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज फैन्स के साथ शेयर की है। फ्रीडा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मंगेतर कॉरी ट्रैन (Cory Tran) के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए ऐक्ट्रेस ने लिखा,'बेबी ट्रैन' आने वाला है। ऐक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबर सुनने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें लागातार बधाई दे रहे हैं। फ्रीडा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में फ्रीडा अपने मंगेतर के साथ कैमरे की तरफ देखकर पोज दे रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में ऐक्ट्रेस अपने मंगेतर की आंखों में खोई नजर आ रही हैं। फ्रीडा की पोस्ट पर उनके खास दोस्त और इंडस्ट्री के दूसरे लोग भी खूब कॉमेन्ट कर रहे हैं। ऐक्ट्रेस नरगिस फखरी ने पोस्ट पर बधाई देते हुए लिखा,'ओह माय गॉड! दोनों को बधाई।' फ्रीडा और फोटोग्राफर कॉरी ट्रैन ने 2019 में सगाई कर ली थी। फ्रीडा ने अपनी सगाई की सभी तस्वीरें कॉरी के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। फ्रीडा सेलेना पिंटो एक इंडियन ऐक्ट्रेस हैं। लेकिन वह ज्यादातर अमेरिकी और ब्रिटिश फिल्मों में ही काम करती हैं। मुंबई में जन्मी और पली-बढ़ी फ्रीडा बचपन से ही ऐक्ट्रेस बनना चाहती थीं। फ्रीडा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से की है। फ्रीडा सेंट जेवियर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद कुछ समय के लिए मॉडल और फिर एक टेलीविजन प्रेजेंटर के रूप में काम भी किया।

प्राजक्‍ता कोली की डॉक्‍यूमेंट्री को मिला Daytime Emmy Awards, मिशेल ओबामा को कहा- शुक्रिया June 28, 2021 at 06:34PM

देश की मशहूर यूट्यूबर और ऐक्‍ट्रेस प्राजक्‍ता कोली () को बड़ी सफलता मिली है। डॉक्‍यूमेंट्री 'क्रिएटर्स फॉर चेंज' (Creators For Change) को () से सम्‍मानित किया गया है, प्राजक्‍ता भी मिशेल ओबामा की इस डॉक्‍यूमेंट्री का हिस्‍सा हैं। इस डॉक्‍यूमेंट्री में प्राजक्‍ता पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की पत्‍नी मिशेल ओबामा (), ल‍िजा कोशी (Liza Koshy) और थेम्‍बे महलाबा (Thembe Mahlaba) के साथ बातचीत करती नजर आती हैं। प्राजक्‍ता अवॉर्ड मिलने से काफी खुश हैं और उन्‍होंने अमेरिका की पूर्व फर्स्‍ट लेडी आभार जताया है। प्राजक्‍ता कहती हैं कि उन्‍हें ग्‍लोबल प्‍लेटफॉर्म पर राय देने का मौका मिला और इसके लिए वह मिशेल ओबामा की शुक्रगुजार हैं। प्राजक्‍ता ने यूट्यूब का भी जताया आभारन्‍यूज एजेंसी 'एएनआई' को दिए बयान में प्राजक्‍ता कहती हैं, 'मुझे इस पर भरोसा करने में थोड़ा समय लगेगा। लेकिन जागते ही यह सुनकर बहुत खुश और आभारी हूं कि हमारे 'क्रिएटर्स फॉर चेंज डॉक्यूमेंट्री' ने डेटाइम एमी जीता है। मेरे जैसे क्रिएटर्स को लगातार प्रभावी बातचीत के लिए एक ग्‍लोबल प्‍लेटफॉर्म देने के लिए YouTube को बहुत सारा प्यार।' 'मिशेल ओबामा जी की आभारी हूं'प्राजक्‍ता ने आगे कहा, 'मैं मिशेल ओबामा जी की बहुत आभारी हूं, जिन्‍होंने मुझे इस शानदार प्रोजेक्‍ट का हिस्सा बनने का मौका दिया। साथ ही मैं लिजा और थेम्बे को बहुत सारा प्यार भेजना चाहूंगी। वाह, क्या अहसास है।' डॉक्‍यूमेंट्री को मिला है नॉन फिक्‍शन स्‍पेशल अवॉर्डडेटाइम एमी अवॉर्ड्स में डॉक्यूमेंट्री 'क्रिएटर्स फॉर चेंज' ने नॉन-फिक्शन स्पेशल अवॉर्ड जीता है। इस डॉक्‍यूमेंट्री में वियतनाम, भारत और नामीबिया में किशोर लड़कियों के अनुभवों को दिखाया गया है, जिन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई को आगे बढ़ाने के लिए विपरीत परिस्‍थ‍ितियों पर भी काबू पाया। फिल्‍म 'जुग जुग जि‍यो' में भी नजर आएंगी प्राजक्‍ताप्राजक्‍ता कोली सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स के लिए कॉन्‍टेंट तो बनाती ही हैं, बीते साल उन्‍होंने नेटफिलिक्‍स की फिल्‍म 'मिसमैच्‍ड' से ऐक्‍ट‍िंग डेब्‍यू भी किया है। इस फिल्‍म में उनके साथ रोहित सर्राफ थे। प्राजक्‍ता आगे फिल्‍म 'जुग जुग जि‍यो' में भी नजर आएंगी। इस फिल्‍म में उनके साथ नीतू कपूर, अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी लीड रोल में होंगे।

Sunday, June 27, 2021

ब्रिटनी स्पीयर्स के एक्स बॉयफ्रेंड ने किया खुलासा, बताया क्या थी सिंगर की दिली ख्वाहिश June 26, 2021 at 10:40PM

अमेरिकी पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स () और उनके पिता के बीच विवाद इटरनैशनल मीडिया में छाया हुआ है। ब्रिटनी अपने पिता जेमी स्पीयर्स (Jamie Spears) के 'गार्जियनश‍िप' से फ्री होना चाहती हैं और वह 'आजादी' की मांग कर रही हैं। वहीं इस पूरे मामले में ब्रिटनी को पूरी दुनिया से सपोर्ट मिल रहा है। ब्रिटनी 13 साल से 'कंजरवेटरशिप' गार्जियनश‍िप में है। ब्रिटनी 13 साल से पिता के 'कंजरवेटरशिप' यानी संरक्षण में हैं। फरवरी 2008 में पति केविन फेडरलाइन से तलाक के बाद से ही ब्रिटनी के पिता सिंगर की पर्सनल लाइफ से लेकर उनके पैसों पर कानूनी अध‍िकार रखते हैं। ब्रिटनी स्पीयर्स के एक्स बॉयफ्रेंड जिन्होंने 2 साल तक ब्रिटनी को डेट किया था। रिपोर्ट के मुताबिक,'ब्रिटनी के एक्स बॉयफ्रेंड ने कहा कि सिंगर एक बेबी गर्ल चाहती थी। लेकिन उनकी स्थिति दिन पर दिन खराब हो रही थी। साथ रहने के बाद से स्थिति और खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि उस समय ब्रिटनी को अपना फोन अपने पास रखने की अनुमति थी और वह अपनी कार में ड्राइव कर सकती थी।' रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटनी के ऐक्स बॉयफ्रेंड को इस बात की जानकारी नहीं थी कि सिंगर कभी मां नहीं बन सके इसलिए उन्हें बर्थ कंट्रोल पिल्स दी जा रही थी।

Thursday, June 24, 2021

GOT फेम नताली इमानुएल नम आंखों के साथ बोलीं- ब्रिटेन में ब्‍लैक ऐक्‍टर्स को नहीं मिलता है काम June 24, 2021 at 07:25PM

'' () और ' फ्रेंचाइजी' फेम ब्रिटिश ऐक्‍टर नताली एमानुएल () ने एक इंटरव्‍यू में ब्रिटेन की फिल्‍म इं‍डस्‍ट्री पर रंगभेद का आरोप लगाया है। 'GOT' में मिसांडी और '' सीरीज में मेगन रैमसी का किरदार निभाने वाली ऐक्‍ट्रेस ने दर्द बयान करते हुए कहा कि ब्रिटेन में काले ऐक्‍टर्स (Black Actors) को काम नहीं मिलता है, इसलिए वहां से ऐक्‍टर्स अमेरिका आकर काम करना ज्‍यादा पसंद करते हैं। ऐक्‍ट्रेस यह सब बताते वक्‍त भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। नताली जल्‍द ही 'F9: The Fast Saga' में नजर आने वाली हैं। इंग्‍लैंड में पैदा हुई हैं नताली ने 'एसेंस' वेबसाइट को दिए इंटरव्‍यू में इंडस्‍ट्री में बॉडी इमेज और रंग को लेकर होने वाले भेदभाव (Racism) के बारे में गंभीर बातें कही हैं। इंग्‍लैंड के एसेक्‍स में 2 मार्च 1989 को पैदा हुई नताली कहती हैं कि यदि उन्‍हें उनके ही देश में काम मिलता तो वह कभी अपना वतन छोड़कर अमेरिका नहीं आतीं। भेदभाव के कारण खो गए बहुत से टैलेंटेड ऐक्‍टर्सनताली अपना और दूसरे ब्‍लैक ऐक्‍टर्स का दर्द बांटते हुए कहती हैं, 'ब्रिटिश फिल्‍म इंडस्‍ट्री ने हमें हमेशा खुश होकर गले नहीं लगाया है। मेरे जैसे कई ब्‍लैक मिक्‍सड लोग अमेरिका आ गए, क्योंकि ब्रिटेन में हमारे लिए अवसर नहीं थे। इसका असर यह भी हुआ कि बहुत से टैलेंटेड लोग समय के साथ कहीं खो गए।' ...इसलिए ब्रिटेन छोड़ अमेरिका आ गईं नतालीहालांकि, नताली इमानुएल यह भी मानती हैं कि अलग-अलग जगहों और रंग के लोगों को लेकर हॉलिवुड के अपने मुद्दे हैं। लेकिन अमेरिका की फिल्‍म इंडस्‍ट्री बहुत ज्‍यादा बड़ी है, इसलिए यहां अलग-अलग बैकग्राउंड से आए लोगों के लिए बहुत मौके हैं। ऐक्‍ट्रेस कहती हैं कि यही वह अहसास था, जिसे लेकर वह अपने सपनों के साथ अमेरिका आईं। 'खुश हूं कि जोख‍िम उठाया और लोगों ने पसंद किया'नताली ने अपने इंटरव्‍यू में यह भी स्‍वीकार किया कि ब्रिटेन छोड़कर अमेरिका आना करियर के लिहाज से जोखिम उठाने जैसा था। लेकिन वह मानती हैं कि कोशिश करने से ही राह आसान होती है। नताली कहती हैं, 'मुझे सच में इस बात पर गर्व है कि इस दुनिया ने मेरे फैसले का साथ दिया और मुझे स्‍वीकार किया। मैं कई बार खुद को पिंच करती रहती हूं कि यह सपना ही है या हकीकत।'

Wednesday, June 23, 2021

पिता के ख‍िलाफ कोर्ट में रो पड़ीं ब्रिटनी स्‍पीयर्स, जज से कहा- प्‍लीज, मुझे मेरी आजादी लौटा दीजिए June 23, 2021 at 07:17PM

अमेरिकी पॉप सिंगर () और उनके पिता जेमी स्‍पीयर्स (Jamie Spears) के बीच गार्जियनश‍िप (संरक्षण) को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। बुधवार को ब्रिटनी ने इस बाबत कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाया। बयान दर्ज करवाते हुए ब्रिटनी भावुक हो गईं। उन्‍होंने साफ शब्‍दों में अदालत से कहा कि उन्‍हें उनकी आजादी वापस चाहिए। ब्रिटनी ने कोर्ट में इमोशनल होते हुए कहा, 'मुझे मेरी जिंदगी, मेरी आजादी वापस चाहिए। अब 13 साल हो गए हैं और अब बहुत हुआ।' ब्रिटनी के पिता 2008 से ही सिंगर की पर्सनल लाइफ से लेकर उनके पैसों पर कानूनी अध‍िकार रखते हैं। ब्रिटनी ने कोर्ट में दर्ज करवाया बयानब्रिटनी ने बुधवार को वीडियो लिंक के जरिए लॉस एंजिलिस के एक कोर्ट में बयान दर्ज करवाया। करीब 20 मिनट के बयान में जहां ब्रिटनी ने अपना दर्द बांटते हुए कोर्ट से 'आजादी' की मांग की, वहीं कोर्ट के बाहर उनके फैन्‍स लगातार ब्रिटनी के समर्थन में नारेबाजी करते दिखे। सोशल मीडिया पर भी ब्रिटनी के सपोर्ट में लाखों ट्वीट्स किए गए हैं। ट्विटर पर उनके फैन्‍स 'FreeBritney' के नाम से एक कैम्‍पेन भी चला रहे हैं। 2008 में पिता जेमी बने ब्रिटनी के कंजरवेटरब्रिटनी स्‍पीयर्स 39 साल की हैं। उनके फाइनेंस से लेकर निजी जिंदगी से जुड़े अध‍िकर मामलों के फैसले उनके पिता जेमी स्‍पीयर्स करते हैं। पूर्व में ब्रिटनी मारपीट करने, मानसिक स्वास्थ्य और नशीली दवाएं लेने के कारण विवादों में रही हैं। ऐसे में उनके पिता जेमी को 2008 में ब्रिटनी का कंजरवेटर (Conservatorship) यानी संरक्षक नियुक्त किया गया था। 'ब्रिटनी को पिता से लगता है डर''न्यूयॉर्क टाइम्स' ने कोर्ट की सुनवाई की गोपनीय रिकॉर्ड के हवाले से लिखा है, 'ब्रिटनी ने 2014 में अपनी जिंदगी में पिता के दखल पर आपत्ति जताई थी। ब्रिटनी ने कोर्ट में अन्‍य मामलों के साथ ही पिता की शराब की लत को भी इसकी वजह बताया है।' बीते साल ही ब्रिटनी के वकील सैमुअल डी इनघम ने कोर्ट से कहा था कि ब्रिटनी को अपने पिता से डर लगता है। ब्रिटनी करीब 445 करोड़ रुपये की मालकिन हैं और इन पैसों के संरक्षक (Guardianship) उनके पिता हैं। रोते हुए दो बार रुक गईं ब्रिटनी, दो बार ली शपथ कोर्ट में बयान देते हुए ब्रिटनी स्‍पीयर्स इस कदर भावुक हो गईं कि दो बार उन्‍हें सांस लेने के लिए रुकना पड़ा। इस कारण उन्‍हें दो बार शपथ लेनी पड़ी। सिंगर ने कोर्ट से कहा कि इस कानूनी व्यवस्था ने उन्हें 'ट्रॉमा' (Trauma) और 'डिप्रेशन' (Depression) देने वाला बताया। ब्रिटनी ने कहा, 'मैं खुश नहीं हूं। मैं सो नहीं पा रही हूं। मैं बहुत गुस्‍से में हूं। यह अमानवीय है। हम हर दिन रोती हूं।' ब्रिटनी ने आंखों से आंसू के साथ जज ब्रेंडा पेनी से गुहार लगाते हुए कहा, 'मुझे सच में विश्वास है कि यह रूढ़िवादिता अपमानजनक है। मैं बदलाव चाहती हूं, मैं बदलाव के लायक भी हूं।' आरोप- 2016 से पिता कर रहे मानसिक शोषणब्रिटनी ने पिछले साल अपने पिता की गार्जियनश‍िप हटाने और एक फाइनेंश‍ियल इंस्‍ट‍िट्यूशन को संपत्त‍ि का अध‍िकार देने के लिए मुकदमा दायर किया। उनके वकील ने कोर्ट से कहा कि ब्रिटनी को अपने पिता से 'डर' लगता है। वकील ने कोर्ट से कहा कि 2016 के आसपास से ही ब्रिटनी के पिता जेमी उनका मानसिक शोषण कर रहे हैं। यह गार्जियनश‍िप दमनकारी है और ब्रिटनी को कंट्रोल किया जा रहा है। अपने पिता के संरक्षण में ब्रिटनी ने तीन नए एल्बम रिलीज किए। वह कई टीवी शोज में भी नजर आईं। लास वेगास में उन्‍होंने नया घर भी खरीदा। लेकिन जनवरी, 2019 में ब्रिटनी ने अचानक घोषणा की कि वह अगली सूचना तक अपने सारे परफॉर्मेंस कैंसल कर रही हैं। 2019 में पिता पर लगाए गंभीर आरोपसाल 2019 में ब्रिटनी ने आरोप लगाया कि उनके पिता और सहयोगी उन्‍हें लगातार धमकी दे रहे हैं। ब्रिटनी ने कहा, 'वो कह रहे हैं कि जैसा वह चाहते हैं मैं वैसा करती रहूं, यदि मैं ऐसा नहीं करती, तो वे मुझे इसकी सजा देंगे। मेरे डॉक्‍टर भी मुझे जबरन दवाइयां दे रहे हैं। इस कारण मुझे हमेशा नशे जैसा महसूस होता है। मुझे अकेले में कपड़े बदलने या खुद कार चलाने भी नहीं दिया जा रहा है। बस अब बहुत हो गया, मुझे मेरी आजादी वापस चाहिए।' पिता के वकील बोले- वह जब चाहे इसे खत्‍म कर सकती हैंदूसरी ओर, ब्रिटनी के पिता की वकील विवियन ली थोरीन का कहना है कि ब्रिटनी के पिता ने एक संरक्षक के तौर पर उनकी बहुत अच्‍छे से देखभाल की है। ब्रिटनी के पैसों का भी अच्‍छे से हिसाब रखा है। फिर भी ब्रिटनी जब चाहें अपनी संरक्षकता (कंजरवेटरशिप) को खत्म कर सकती हैं। ब्रिटनी जानती हैं कि जब भी उन्हें उनकी जरूरत होगी, उनके पिता उनके लिए मौजूद रहेंगे, फिर चाहे वह संरक्षक हों या ना हों।

Tuesday, June 22, 2021

FRIENDS के 'गंथर' जेम्‍स माइकल टायलर को स्‍टेज-4 कैंसर, हड्ड‍ियों तक फैल गई है बीमारी June 22, 2021 at 01:59AM

मशहूर टीवी सीरीज 'फ्रेंड्स' (Friends) के फैन्‍स के लिए एक बुरी खबर है। शो में वेटर गंथर का किरदार निभाने वाले ऐक्‍टर जेम्स माइकल टायलर () कैंसर का श‍िकार हो गए हैं। जेम्‍स का प्रोस्टेट कैंसर चौथे स्टेज (Stage 4 ) पर पहुंच गया है। जेम्‍स ने सोमवार को एक टीवी शो के दौरान खुलासा किया कि सितंबर 2018 में ही उन्‍हें इस बीमारी के बारे में पता चल गया था। सोमवार को ही इंस्‍टाग्राम पर जेम्‍स ने अपनी एक तस्‍वीर शेयर की है, जिसमें वह व्‍हील चेयर पर बैठे हुए हैं। यह तस्‍वीर कीमोथेरेपी सेशेन के बाद की है। जब पहली बार पता चला कैंसर है'एनबीसी टुडे' में एक शो के दौरान जेम्स ने अपनी बीमारी के बारे में बताते हुए कहा कि वह एडवांस प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित हैं। यह कैंसर उनकी हड्डियों में फैल चुका है। जब उन्‍हें इस बीमारी के बारे में पता चला, तब वह 56 साल के थे। उन्‍होंने तत्‍काल हॉर्मोन थेरेपी से ट्रीटमेंट शुरू करवाया। वह कहते हैं, 'मैं उस समय 56 साल का था। उन्होंने पीएसए के लिए स्क्रीनिंग की, जो प्रोस्टेट-स्‍पेसेफिक एंटीजन है। यह असाधारण रूप से उच्च संख्या पर पहुंच गया... इसलिए जब मैं ऑनलाइन गया तो मुझे तुंरत अपना ब्‍लड टेस्‍ट करवाया। साफ था कि कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है।' कोराना महामारी में हड्ड‍ियों तक पहुंच गया कैंसरजेम्‍स ने आगे बताया, 'इसके बाद फौरन मुझे मेरे डॉक्टर ने फोन किया और कहा कि आप कल मिलने आइए, क्‍योंकि उन्‍हें आशंका हुई कि मेरे प्रोस्टेट के साथ काफी गंभीर समस्या हो सकती है।' जेम्‍स ने बताया कि वह महामारी के दौरान टेस्‍ट करवाने से चूक गए, इस बीच कैंसर ने विकराल रूप लिया और हड्ड‍ियों तक पहुंच गया। इस कारण से अब वह चल-फिर भी नहीं सकते। 'फ्रेंड्स रीयूनियन' में वीडियो कॉल पर हुए थे शामिलशो के होस्‍ट क्रेग मेल्‍व‍िन को जेम्‍स ने कहा, 'यह लेट स्‍टेज कैंसर है।' अभी बीते महीने ही टीवी पर 'फ्रेंड्स रीयूनियन' (Friends: Reunion) में भी नजर आए थे। वह शो में 'जूम कॉल' के जरिए शामिल हुए। जेनिफर एनिस्टन से लेकर कर्टेनी कॉक्स और लिसा कुड्रो से लेकर मैट लेब्लांक, मैथ्यू पेरी और डेविड शिमर भी इस शो का हिस्सा बने थे। शेयर की कीमो सेशन के बाद की फोटो इस बीच सोमवार को ही जेम्‍स ने इंस्‍टाग्राम पर कीमो थेरेपी के दूसरे राउंड के बाद की फोटो शेयर की है। जेम्‍स से पूछा गया कि क्‍या 'फ्रेंड्स' शो के कलाकार और बाकी साथी उनकी बीमारी के बारे में जानते हैं। इस पर जेम्‍स ने बताया कि शो के प्रोड्यूसर को इसके बारे में बहुत पहले से है। शो में उनके को-स्‍टार डेविड शिमर को भी उनकी बीमारी के बारे में जानकारी है। 'जितनी जल्‍दी हो टेस्‍ट करवाइए, तब बच जाएगी जान'जेम्‍स माइकल टायलर कहते हैं कि इस बीमारी से जल्‍दी छुटाकरा पाने के लिए पुरुषों को जल्‍द से जल्‍द इसका परीक्षण करवाना चाहिए। उन्‍होंने कहा, 'अगली बार जब आप बेसिक मेडिकल टेस्‍ट या अपने सालाना चेकअप के लिए जाते हैं, तो अपने डॉक्टर से पीएसए टेस्‍ट के लिए जरूर पूछें। यह आसानी से पता लगाया जा सकता है। यदि यह एक बार प्रोस्टेट से आगे बढ़कर हड्डियों तक फैल जाता है तो इससे निपटना बहुत अधिक मुश्‍क‍िल हो सकता है।' जेम्‍स कहते हैं कि यह स्टेज-4 कैंसर हैं, इसलिए यह उनकी जान लेकर ही छोड़ेगा। जेम्‍स इंटरव्‍यू में कहते हैं, 'मैंने अपनी वाइफ की बात नहीं मानी। लेकिन आपसे कहना चाहूंगा कि यदि समय से इसके बारे में पता चल जाए तो बचने के 99 फीसदी चांस हैं।'

Monday, June 21, 2021

2022 में 13 मार्च को होगा बाफ्टा पुरस्कार समारोह June 21, 2021 at 02:34AM

लंदन, 21 जून (भाषा) ब्रिटिश फिल्म एवं टेलीविजन अकादमी पुरस्कार(बाफ्टा) ने 2022 में होने वाले अपने वार्षिक पुरस्कार समारोह की तारीख की घोषणा कर दी है। बाफ्टा ने सोमवार को कहा कि यह समारोह 13 मार्च 2022 को आयोजित किया जाएगा।

बाफ्टा की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक ब्रिटेन में इस पुरस्कार समारोह का प्रसारण बीबीसी वन द्वारा किया जाएगा। पारंपरिक रूप से प्रत्येक वर्ष मार्च में होने वाला बाफ्टा पुरस्कार समारोह इस वर्ष कोविड-19 महामारी के कारण अप्रैल में आयोजित किया गया था। पुरस्कार समारोह के लिए अभी तक किसी निश्चित आयोजन स्थल की पुष्टि नहीं की गयी है। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों से पुरस्कार समारोह का आयोजन रॉयल अलबर्ट हॉल में किया जा रहा है।

2021 के बाफ्टा पुरस्कार समारोह में क्लो झाओ को 'नोमैडलैंड' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला था जबकि फिल्म की प्रमुख अभिनेत्री फ्रांसिस मैकडोरमैंड को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया था। इसके अलावा एंथनी हॉपकिंस ने ‘‘द फादर’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बाफ्टा पुरस्कार जीता था।

बाफ्टा ने कहा कि आगामी कुछ समय के भीतर पुरस्कार समारोह 2022 के संपूर्ण कार्यक्रम और पात्रता संबंधी जानकारी की घोषणा की जाएगी।

Wednesday, June 16, 2021

'Gone Girl' फेम ऐक्ट्रेस लीजा बेन्स का निधन, रोड एक्‍सीडेंट के बाद अस्‍पताल में थीं भर्ती June 15, 2021 at 09:10PM

'गॉन गर्ल' (Gone Girl) फेम ऐक्ट्रेस लीजा बेन्स (lisa banes) का न्यूयार्क में निधन हो गया है । 10 दिन पहले वह एक रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। लेकिन कई दिनों के इलाज के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। बताते चलें कि 4 जून को न्यूयॉर्क के अपर वेस्ट साइड ऑफ मैनहट्टन में लीजा के साथ यह सड़क हादसा हुआ था। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि 65 साल की टीवी, ब्रॉडवे और फिल्म ऐक्ट्रेस लीजा का मैनहट्टन में दुर्घटना हो गया था। जिसमें उनके सिर पर गंभीर चोट लगी थी। काफी इलाज के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक 'हिट एंड रन' का मामला है। स्कूटर पर सवार एक व्यक्ति ने पहले रेड लाइट को उड़ाया और उसके बाद लीजा को भी टक्कर मार दी। मौके पर पुलिस पहुंचती इससे पहले वह व्यक्ति वहां से फरार हो गया था। इस दुर्घटना में लीजा को काफी चोटें आई थीं और खासकर उनके सिर पर गंभीर चोट लगी थी। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हम इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। लेकिन अब तक आरोपी हमारे गिरफ्त से बाहर है। अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि वह व्यक्ति स्कूटर पर था या बाइक पर। गौरतलब है कि लीजा बेन्स ने 'गॉन गर्ल' और 'टॉम क्रूज' के साथ आई फिल्म 'कॉकटेल' से फैन्स के दिलों में अपनी एक खास पहचान बनाई। वहीं कई टीवी शोज जैसे 'नैशविले', 'मैडम सेक्रेटरी', 'मास्टर्स ऑफ सेक्स' और 'NCIS'में लीज अपनी शानदार ऐक्टिंग दिखा चुकी हैं।

Saturday, June 12, 2021

27 साल की पॉर्न स्‍टार डकोटा स्‍काई की लाश मिलने से सनसनी, टॉपलेस फोटो पर मचा था बवाल June 12, 2021 at 06:17PM

की याद में बनाई गई दीवार के सामने टॉपलेस होने वाली लॉरेन के स्कॉट उर्फ का निधन हो गया है। डकोटा को 9 जून को लॉस ऐंजिलिस में उनके बॉयफ्रेंड ने मोटरहोम के भीतर मृत पाया गया है। डकोटा ने 4 मई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टॉपलेस तस्वीर डाली थी जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह आलोचना का सामना करना पड़ा था। 300 से ज्यादा पॉर्न फिल्मों में काम कर चुकीं 27 साल की डकोटा ने पिछले महीने जॉर्ज फ्लॉयड की याद में बनाई एक दीवार के सामने सेमी न्यूड पोज दिया था। तीखी आलोचना के बीच भी डकोटा स्काई ने सोशल मीडिया पर अपना बचाव किया था और कहा था कि गिरफ्तारी में किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं होनी होनी चाहिए। बता दें कि जॉर्ज फ्लॉयड एक अश्वेत थे और पिछले साल मई 2020 में एक पूर्व पुलिसकर्मी ने गिरफ्तारी करने के दौरान उनकी हत्या कर दी थी। इसके बाद पूरे अमेरिका में रंगभेद पर आंदोलन हुए थे। अभी तक डकोटा स्काई की मौत का कारण पता नहीं चला है। यह जरूर पता चला है कि डकोटा शराब और ड्रग्स के नशे की आदी थीं। 2 साल पहले डकोटा की मां का भी निधन हो गया था। 2017 में डकोटा को अपने पूर्व बॉयफ्रेंड पर हमला करने के जुर्म में गिरफ्तार भी किया गया था।

माइली साइरस से तलाक के बाद लियाम हेम्सवर्थ ने गैब्रिएला ब्रूक्स के साथ की रिलेशनशिप कन्फर्म June 12, 2021 at 12:28AM

ऐक्टर () का पिछले साल अमेरिकन सिंगर () से तलाक हो गया था। अब लियाम हेम्सवर्थ एक बार फिर रिलेशनशिप में आ गए हैं। उन्होंने मॉडल गैब्रिएला ब्रूक () के साथ अपनी रिलेशनशिप को ऑफिशल कर दिया है। यह कपल पहली बार साथ में सिडनी एयरपोर्ट के गोल्ड डिनर 2021 पर साथ नजर आया है और इन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी रिलेशनशिप को ऑफिशल किया है। लियाम ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके साथ गैब्रिएला, भाई क्रिस हेम्सवर्थ, उनकी पत्नी एल्सा पैटकी और मैट डैमन की पत्नी लूसियाना बैरोसो नजर आ रही हैं। ये सभी गोल्ड डिनर 2021 में शामिल हुए थे। इस तस्वीर के कैप्शन में लियाम ने लिखा, 'बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य जैसे बेहद जरूरी मुद्दे के लिए जरूरी फंड इकट्ठे करने और जागरूकता लाने के लिए बेहतरीन शाम।' लियाम और गैब्रिएला ने पिछले काफी समय से अपनी रिलेशनशिप को छिपाकर रखा था। हालांकि मॉडल माइकल मर्किन ने जब गैब्रिएला को बर्थडे विश किया था तो फोटो स्लाइड शो में लियाम भी नजर आए थे। लियाम और गैब्रिएला को पहली बार दिसंबर 2019 में साथ देखा गया था। इसके बाद दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है। बता दें कि इससे पहले लियाम हेम्सवर्थ ने लगभग 10 सालों तक सिंगर माइली साइरस को डेट किया था। फिर दोनों ने दिसंबर 2018 में शादी कर ली थी। हालांकि इनकी यह शादी बहुत ज्यादा समय तक नहीं चली और 2020 में दोनों ने तलाक ले लिया।

Friday, June 11, 2021

फिल्मों में मुस्लिमों को गलत तरह से दिखाए जाने से नाराज हैं रिज अहमद, बोले- अब इसे बदलना होगा June 11, 2021 at 06:58PM

'ऑस्कर नॉमिनी' और 'प्राइम टाइम एमी अवार्ड' के विनर रिज अहमद () फिल्मों में मुसलमानों को गलत तरह से दिखाए जाने को लेकर काफी नाराज है। ऐक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'अब इसे बदलना होगा।' ऐक्टर ने हाल ही में एक फंड लॉन्च किया है। यह फंड उन्होंने 'यूएससी एनेनबर्ग इंक्लूजन इनिशिएटिव' के साथ साझेदारी करके खोला है। इसका नाम है 'फोर्ड फाउंडेशन।' इस फाउंडेशन के अंतर्गत मिसिंग एंड मालिगन मुस्लिमों की सहायता का कार्य किया जाएगा। रिज अहमद ने कहा, 'यूएससी एनेनबर्ग के रिसर्च के मुताबिक मुस्लमानों का मीडिया में प्रतिनिधित्व काफी कम है।' 2017-2019 की टॉप-ग्रॉसिंग फिल्मों में 10% से कम में भी स्क्रीन पर मुस्लिम कैरेक्टर थे, जिनमें से 2% से कम कैरेक्टर बोलने की भूमिका में थी। 38 साल के अंग्रेजी-पाकिस्तानी ऐक्टर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि अक्सर मैंने फिल्मों में मुसलमान का नेगेटिव कैरेक्टर और अस्तित्वहीन ही देखा है। हमारी इंडस्ट्री में कुछ बदलाव की जरूरत है। रिज अहमद पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश ऐक्टर हैं। यह पहले ऐसे मुस्लिम ऐक्टर हैं जिन्हें ऑस्कर मिल चुका है मगर लीड ऐक्टर की कैटिगरी में यह इतिहास का पहला नॉमिनेशन है। रिज अहमद इससे पहले साल 2017 में बेस्ट ऐक्टर इन लीडिंग रोल के लिए ऐमी अवॉर्ड जीतने वाले पहले मुस्लिम और पहले एशियाई मूल के व्यक्ति भी रह चुके हैं। रिज अहमद पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश ऐक्टर हैं और उन्होंने 'रोग वन', 'वेनोम', 'द सिस्टर्स ब्रदर्स', 'नाइटक्रॉलर', 'फोर लॉयंस' और 'मुगल मोगली' जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया है।

​एंजेलिना जोली ने भारत में कोरोना की सिचुएशन को बताया दिल दुखाने वाला, कहा- हम साथ हैं​ June 11, 2021 at 01:58AM

हॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने कोरोना वायरस महामारी के बीच हाल ही में भारत के फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कुछ बातें कही हैं। उन्‍होंने मौजूदा हालात को 'दिल दुखाने वाला' बताते हुए कहा कि वह दुख के इस समय में देश के साथ खड़ी हैं। अपनी आने वाली फिल्‍म 'Those Who Wish Me Dead', जिसमें ऐक्‍ट्रेस फायरफाइटर का रोल प्‍ले कर रही हैं, के प्रमोशन के दौरान एंजेलिना से भारत के लिए मेसेज शेयर करने को कहा गया। इस पर ऐक्‍ट्रेस ने कहा कि सभी मुश्‍किल हालात से गुजर रहे हैं और भारत में जिस तरह लोग जूझ रहे हैं, उस दुख को जाहिर करने के लिए शब्‍द नहीं हैं। सुधार होने के लिए कर रहे प्रार्थना एंजेलिना ने आगे कहा कि उन्‍हें लगता है कि सिचुएशन दिल तोड़ने वाली है और सभी प्रार्थना कर रहे हैं कि इसमें सुधार हो जाए। उन्‍होंने कहा कि वह उन परिवारों के साथ हैं जिन्‍होंने अपने घर के सदस्‍यों को खोया है और इस मुश्किल समय में जूझ रहे हैं। फ्रंटलाइन वर्कर्स की प्रशंसक हैं एंजेलिना एंजेलिना कहती हैं कि वह सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स की प्रशंसक हैं जो सर्विस कर रहे हैं और दूसरों के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर काम कर रहे हैं। इससे ज्‍यादा नोबल प्रफेशन दूसरा नहीं है। यह खूबसूरत चीज है। अब मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स से डेब्‍यू करेंगी एंजेलिना वर्क फ्रंट की बात करें तो एंजेलिना मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स से अपना डेब्‍यू करने जा रही हैं। वह इसकी 'Eternals’ में Immortal Thena के रूप में दिखेंगे। फिल्‍म में रिचर्ड मेडन, सलमा हायक, किट हेरिंग्‍टन जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्‍म यूएस में 4 नवंबर 2021 को रिलीज होगी। फिल्‍म का डायरेक्‍शन ऑस्‍कर विनर Chloé Zhao ने किया है।

Wednesday, June 9, 2021

LOKI Release: मार्वल के 'लोकी' टॉम हिडलस्टन तो शाहरुख खान के जबरा फैन निकले June 09, 2021 at 12:13AM

मार्वल सिनेमैटिक यूनीवर्स की वेब सीरीज 'लोकी' () ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। इस वेब सीरीज में हॉलिवुड स्टार टॉम हिडलस्टन () मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इन सब के बीच टॉम हिडलस्टन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो खासकर इंडियन फैन्स के लिए शेयर किया गया है। जिसमें टॉम हिडलस्टन मजेदार सवालों का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में टॉम 'वर्ड एसोसिएशन' गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं। गेम की शुरुआत होती है वर्ड 'लोकी'। इस पर ऐक्टर कहते हैं 'मैं'। फिर उन्हें दूसरा शब्द 'थोर' और 'क्रिस' दिया जाता है। इस पर ऐक्टर कहते हैं 'ब्रदर' और 'हैम्सवर्थ' । आगे टॉम को 'इंडियन सीटी' वर्ड दिया जाता है। इस पर ऐक्टर जवाब देते हैं, 'चेन्नई सीटी।' ऐक्टर चेन्नई की तारीफ करते हुए आगे कहते हैं, 'चेन्नई बहुत ही शानदार जगह है। मैं वहां कुछ समय रहा चुका हूं।' आखिर में उन्हें दो और शब्द दिए जाते हैं 'इंडिया' और 'बॉलिवुड'। दोनों सवालों का जवाब देते हुए ऐक्टर कहते हैं, 'शाहरुख खान'। आपको बता दें कि मार्वल की वेब सीरीज 'लोकी' (Loki) डिज्‍नी-हॉटस्‍टार पर रिलीज की गई है। आपको बता दें कि ऐसा पहली दफा नहीं हुआ है कि ऐक्टर ने भारत की तारीफ की है। इससे पहले भी ऐक्टर इंडिया के बारे में बात कर चुके हैं। साल 2012 में 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में टॉम ने कहा था, 'इंडिया में मेरी फैमिली रहती है। मेरी बहन चेन्नई में रहती हैं। मैं अब तक 4 बार इंडिया जा चुका हूं। आखिरी बार अक्टूबर 2011 में आया था। मुझे यह जगह बहुत पसंद है।'

Monday, June 7, 2021

बाफ्टा टीवी पुरस्कार में मिचेला कोल, ‘आई एम डिस्ट्रॉय यू’ की धूम June 07, 2021 at 01:04AM

लंदन, सात जून (भाषा) इस साल के बाफ्टा पुरस्कार में धारावाहिक ‘आई एम डिस्ट्रॉय यू’ का जलवा रहा और इसने चार पुरस्कार जीते। मिचेला कोल को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।

कार्यक्रम के संचालक रिचर्ड अयोड ने लंदन के टेलीविजन सेंटर में मिश्रित तरीके से आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कारों की घोषणा की। कोविड-19 निर्देशों के तहत मुख्य श्रेणी के नामित उम्मीदवार ही मौजूद थे जबकि बाकी प्रतिभागी डिजिटल तरीके से उपस्थित हुए। बीबीसी और एचबीओ के 12 कड़ी के धारावाहिक ‘आई एम डिस्ट्रॉय यू’ में अराबेला नामक एक महिला की कहानी है जिसे एक रात शराब पीने के बाद यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है। अराबेला की भूमिका मिचेला कोल ने निभायी है। कोल ने अभिनय के दौरान सुरक्षित माहौल मुहैया कराने के लिए इंटिमेशी कोच इटा ओ ब्रायन का शुक्रिया अदा किया।

पॉल मेसकर ने ‘नॉर्मल पीपल’ में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए सर्वश्रष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता। स्काय नेटवर्क के ‘सेव मी टू’ ने बेस्ट ड्रामा सीरीज जबकि मलाची किरबी (स्मॉल एक्स) और राकी अयोला (एंथनी) ने क्रमश: सहायक अदाकार और सहायक अदाकारा के पुरस्कार जीते। ‘सेक्स एजुकेशन’ के लिए एमी लोवुड और चार्ली कूपर को ‘दिस कंट्री’ के लिए पुरस्कार मिला। प्रशंसकों के बीच हिट रही ‘द क्राउन’ के लिए यह कार्यक्रम निराशाजनक रहा क्योंकि जिन चार श्रेणियों में उसे नामांकन मिला था, एक में भी उसे पुरस्कार नहीं मिला।

Sunday, June 6, 2021

हॉलिवुड ऐक्टर ड्रेक बेल पर बच्चे को खतरे में डालने का आरोप, कोर्ट ने DNA सैंपल लेने का दिया आदेश June 06, 2021 at 07:29AM

() पर किशोर बच्चों को खतरे में डालने की कोशिश करने और हानिकारक सामग्री फैलाने का आरोप है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने उन्हें तीन जून को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उन्हें कुआहोगा काउंटी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में ने कहा कि वह निर्दोष हैं और वह पीड़ित से कभी नहीं मिले। इसके बाद उन्हें 2500 डॉलर का पर्सनल बॉन्ड भरने के बाद छोड़ दिया गया। बताते चलें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब उन पर कार्रवाई हुई हो इससे पहले साल 2015 में एक मामल में ऐक्टर को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें चार दिन जेल में बिताने पड़े थे। नाबालिग बच्चे के साथ चैट का मामला मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रेक बेल कथित तौर पर एक नाबालिग बच्चे के साथ चैट में शामिल थे। इस तरह के चैट अनुचित हैं। चैट में बच्चे के साथ कई बार सेक्सुअल नेचर था। बताते चलें कि यह मामला 1 दिसंबर 2017 का है। हालांकि, ड्रेक बेल को पिछले महीने तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इस मामले की सुनवाई 23 जून को होगी। 3 जून को ड्रेक बेल का मगशॉट जेल में लिया गया। इसके अलावा डीएनए जमा करवाने को कहा गया जो ओहियो का एक स्टैंडर्ड प्रैक्टिस है। 'ड्रेक एंड जोश' से पॉप्युलर हैं ड्रेक बेल ड्रेक बेल की हिट निकलोडिअन सीरीज 'ड्रेक एंड जोश' 2004 में शुरू हुई और चार सीजन तक चली। यह सीरीज साल 2017 में खत्म हुई। इस सीरीज की लोकप्रियता को देखते हुए तीन फिल्में बनाई गईं। ड्रेक बेल ने इसके अलावा अपने करियर में कई एल्बम रिलीज किए हैं, जिसमें 'रेडी स्टडी गो', 'इट्स ओनली टाइम' हैं।