बीते दिनों हॉलिवुड ऐक्टर के पॉजिटिव होने की खबर ने सबको चौंका दिया था। उनके फैंस उनके जल्दी रिकवर होने के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं। इसी बीच टॉम हैंक्स की बड़ी बहन सैंड्रा हैंक्स ने उनकी हेल्थ पर अपडेट दिया है। ऑस्ट्रेलिया में किराए के घर पर रह रहे टॉम इस महीने की शुरुआत में टॉम और उनकी वाइफ रीटा विल्सन ने अपने कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की खबर दी थी। अब डेली मेल से हुई बातचीत में टॉम की बहन सैंड्रा ने बताया कि टॉम बहुत अच्छे तो नहीं पर ठीक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिन आइसोलेशन में रहने के बाद टॉम और रीटा को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था और वह ऑस्ट्रेलिया में घर किराये पर लेकर रह रहे थे। बहन इटली में हैं लॉकडाउन उनकी बहन सैंड्रा इटली में लॉकडाउन हैं और उन्होंने टॉम की देखभाल करने वाली मेडिकल टीम की भी तारीफ की। बीते 18 मार्च को टॉम के सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट था। इसमें उन्होंने बताया था कि पॉजिटिव टेस्ट आने के एक हफ्ते के बाद लक्षण वैसे ही हैं। बुखार नहीं है। साथ ही उन्होंने लिखा था कि कैसे वह अपनी पत्नी से जिन रमी में हार गए।
No comments:
Post a Comment