मार्वल सिनेमैटिक यूनीवर्स की वेब सीरीज 'लोकी' () ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। इस वेब सीरीज में हॉलिवुड स्टार टॉम हिडलस्टन () मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इन सब के बीच टॉम हिडलस्टन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो खासकर इंडियन फैन्स के लिए शेयर किया गया है। जिसमें टॉम हिडलस्टन मजेदार सवालों का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में टॉम 'वर्ड एसोसिएशन' गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं। गेम की शुरुआत होती है वर्ड 'लोकी'। इस पर ऐक्टर कहते हैं 'मैं'। फिर उन्हें दूसरा शब्द 'थोर' और 'क्रिस' दिया जाता है। इस पर ऐक्टर कहते हैं 'ब्रदर' और 'हैम्सवर्थ' । आगे टॉम को 'इंडियन सीटी' वर्ड दिया जाता है। इस पर ऐक्टर जवाब देते हैं, 'चेन्नई सीटी।' ऐक्टर चेन्नई की तारीफ करते हुए आगे कहते हैं, 'चेन्नई बहुत ही शानदार जगह है। मैं वहां कुछ समय रहा चुका हूं।' आखिर में उन्हें दो और शब्द दिए जाते हैं 'इंडिया' और 'बॉलिवुड'। दोनों सवालों का जवाब देते हुए ऐक्टर कहते हैं, 'शाहरुख खान'। आपको बता दें कि मार्वल की वेब सीरीज 'लोकी' (Loki) डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज की गई है। आपको बता दें कि ऐसा पहली दफा नहीं हुआ है कि ऐक्टर ने भारत की तारीफ की है। इससे पहले भी ऐक्टर इंडिया के बारे में बात कर चुके हैं। साल 2012 में 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में टॉम ने कहा था, 'इंडिया में मेरी फैमिली रहती है। मेरी बहन चेन्नई में रहती हैं। मैं अब तक 4 बार इंडिया जा चुका हूं। आखिरी बार अक्टूबर 2011 में आया था। मुझे यह जगह बहुत पसंद है।'