इन दिनों हॉलिवुड में एक फिल्म की काफी चर्चा है जिसका नाम 'द असिस्टेंट' है। फिल्म मीटू पर बेस्ड है और यह 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म हॉलिवुड इंडस्ट्री की उस विफलता के बारे में है जो अपने समर्थकों के अधिकारों की रक्षा नहीं कर सकी। फिल्म भी उस वक्त रिलीज हो रही है जब मीटू के सबसे पहले आरोपी डायरेक्टर हार्वे विंस्टीन पर रेप ट्रायल चल रहा है। सिलेब्स महसूस कर रहे प्रेशर बता दें, हार्वे पर कई ऐक्ट्रेसेस ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसके बाद 2017 में की शुरुआत हुई थी। अब कहा जा रहा है कि 'द असिस्टेंट' की रिलीज के कारण कई हाई प्रोफाइल सिलेब्स प्रेशर महसूस कर रहे हैं। क्या है फिल्म की कहानी? बात करें फिल्म की तो इसकी कहानी एक नॉर्थवेस्टर्न ग्रैजुएट और महत्वाकांक्षी फिल्म निर्माता जेन (जूलिया गार्नर) के इर्द-गिर्द है जो कि असिस्टेंट के रूप में एक हाई प्रोफाइल प्रड्यूसर के साथ 5 हफ्तों तक काम करती है। वह 3 लोगों में सबसे जूनियर असिस्टेंट है और बाकी दोनों पुरुष हैं। उसे सेट पर सबसे पहले पहुंचना होता है। न्यू यॉर्क में ठंड की एक शाम वह सेट से निकलने वाली अंतिम लड़की होती है। इसके बाद जेन का बॉस न सिर्फ उसे अपशब्द कहता है बल्कि उसका यौन शोषण भी करता है।