की पॉप्युलर सिंगर और ऐक्ट्रेस (Miley Cyrus) की नए साल 2022 की शुरूआत बिल्कुल अजीब तरीके से हुई। दरअसल न्यू इयर ईव पर एक कार्यक्रम के दौरान माइली साइरस (Miley Cyrus ) का शिकार हो गईं। हालांकि उन्होंने तुरंत ही इसे बेहद चतुराई से संभाल लिया और फंक्शन में परफॉर्म करना जारी रखा। माइली की परफॉर्मेंस ऑडियंस ने भी खूब पसंद किया। अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर माइली न्यू इयर ईव पर एनबीसी के न्यू इयर स्पेशल प्रोग्राम में परफॉर्म कर रही थीं। इस प्रोग्राम का नाम Miley's New Year's Eve Party पार्टी रखा गया था। परफॉर्मेंस के दौरान माइली ने सिल्वर कलर का ढीला आउटफिट पहना हुआ था। जब वह परफॉर्म कर रही थीं तभी उनका टॉप थोड़ा साइड से हट गया। लेकिन माइली ने तुरंत ही उसे अपने हाथ से संभाल लिया। माइली ने अपने गाने की शुरूआत करने बाद तुरंत बैकस्टेज पर जाने का फैसला लिया और बैकअप सिंगर्स ने गाने को संभाल लिया। इसके बाद तुरंत ही माइली एक रेड कलर का ब्लेजर पहनकर वापस स्टेज पर आ गईं। इसके बाद माइली ने कहा, 'निश्चित तौर पर सभी अब मेरी तरफ देख रहे होंगे। मैंने शायद इतने कपड़े कभी स्टेज पर नहीं पहने हैं।' माइली के इस कॉन्फिडेंस की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई है।
Saturday, January 1, 2022
एमी अवॉर्ड विनर Betty White का निधन, 17 दिनों में ऐक्ट्रेस पूरे करने वाली थीं 100 साल January 01, 2022 at 12:26AM
एमी अवॉर्ड (Emmy Award) विनर ऐक्ट्रेस बेटी वाइट (Betty White) ने न्यू ईयर से ठीक एक दिन पहले कल शुक्रवार को आखिरी सांस ली। 99 साल की Betty White का निधन अपने ही घर में हुआ। ऐक्ट्रेस 17 जनवरी 2022 को अपना 100वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली थीं। TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, Betty से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा कि ऐक्ट्रेस न तो अचानक बीमार पड़ीं, न किसी बीमारी से पहले से वह जूझ रही थीं।' बताया गया है कि उनकी नेचरल डेथ हुई है। शुक्रवार की सुबह 9:30 से पहले ही बेटी ने आखिरी सांस ली। 'The Golden Girls' में Rose Nylund के लीड रोल में नजर आई थीं, जो साल 1985 से लेकर 1992 तक चला था। बताते चलें कि Betty को पांच प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। उन्हें दो अवॉर्ड 'Mary Tyler Moore' के लिए , एक Golden Girls के लिए, एक साल 1975 में SNL में अपीयरेंस के लिए मिल चुका है। इसके अलावा स्क्रीन ऐक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड और अमेरिकन कॉमिडी अवॉर्ड्स के साथ साल 2012 में ग्रैमी अवॉर्ड्स भी मिला था।
Subscribe to:
Posts (Atom)