ऐक्टर को People magazine ने 2020 के सबसे सेक्सी पुरुष का खिताब दिया है। माइकल को 'Fruitvale Station','Creed' और 'Black Panther' जैसी फिल्मों में काफी तारीफ मिली है। लिखा, दादी हो रही होंगी खुश माइकल को ABC के Jimmy Kimmel Live! शो पर मंगलवार रात को इस साल का विजेता घोषित किया गया। वह इस लेट नाइट शो पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वह एक दोस्त से मिलने जा रहे थे तभी उन्हें पब्लिसिस्ट का फोन आया और जानकारी मिली। वहीं इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा कि उनकी दादी ऊपर से देखकर कह रही होंगी कि ये मेरा बेबी है। लोग मजाक बनाते थे कि नहीं मिलेगा खिताब जॉर्डन ने बताया कि उन्हें इसे लेकर 'कूल फील' हो रहा है। उन्होंने बताया कि लोग उनका अक्सर मजाक बनाते थे, 'माइक, ये एक ऐसी चीज है जो तुम्हें शायद कभी ना मिल पाए लेकिन इसका हिस्सा बनना अच्छा है।' उन्होंने कहा कि मेरे परिवार की महिलाएं जरूर खुश होंगी।