'एवेंजर्स' स्टार जेरेमी रेनर हाल ही एक बर्फीले तूफान में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें 'ब्लंट चेस्ट ट्रॉमा' हुआ था। जेरेमी रेनर की सोमवार को सर्जरी हुई और अभी आईसीयू में हैं। स्पोक्सपर्सन ने बताया कि अब जेरेमी रेनर की हालत कैसी है। वहीं अनिल कपूर ने भी जेरेमी के लिए दुआ मांगी है।
Monday, January 2, 2023
Jeremy Renner Accident: 'एवेंजर्स' स्टार जेरेमी रेनर की हालत गंभीर, बर्फ हटाते वक्त हो गए थे घायल January 01, 2023 at 10:37PM
'एवेंजर्स' और 'कैप्टन अमेरिका' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे पॉपुलर एक्टर जेरेमी रेनर हाल ही गंभीर हादसे का शिकार हो गए। घर के बाहर जमा बर्फ हटाने के दौरान उन्हें गंंभीर चोटें आईं और उन्हें एयरलिफ्ट करके हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। स्पोक्सपर्सन ने बताया है कि जेरेमी रेनर की अब हालत कैसी है।
Subscribe to:
Posts (Atom)