पूरी दुनिया में कैप्टन अमेरिका के रूप में मशहूर एक्टर क्रिस इवांस अपनी अगली फिल्म 'द ग्रे मैन' के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। क्रिस ने एक पुराने इंटरव्यू में अपनी वर्जिनिटी के बारे में खुलकर बात की थी। क्रिस बताया था कि इस बारे में सबसे पहले उन्होंने अपनी मां को बताया था।
Thursday, July 14, 2022
Top Gun: Maverick- टॉम क्रूज की 'टॉप गन: मावेरिक' ने रचा इतिहास, ऐसे 'टाइटैनिक' और 'डॉक्टर स्ट्रेंज 2' को पछाड़ा July 14, 2022 at 02:02AM
पैरामाउंट पिक्चर्स की लेटेस्ट फिल्म 'टॉप गन: मावेरिक' ने 110 साल में इतिहास रचते हुए नया मुकाम हासिल किया है। टॉम क्रूज की टॉप गन मावेरिक ने जेम्स कैमरून की टाइटैनिक को भी पछाड़ दिया है। इतना ही नहीं टॉप गन मावेरिक दुनियाभर में 1 बिलियन अमरीकी डालर का आंकड़ा पार करने वाली साल की पहली फिल्म बन गई।
Subscribe to:
Posts (Atom)