पॉप्युलर टीटी शो F.R.I.E.N.D.S की वापसी से इसके फैंस काफी खुश हैं। यह खबर शो के स्टार्स ने जेनिफर ऐनिस्टन (रैचेल ग्रीन), डेविड श्विमर (रॉस गेलर), कर्टनी कॉक्स (मॉनिका गेलर), मैथ्यू पेरी ( चैलर बिंग), लीसा कूड्रो (फीबी), मेट लीब्लैंक (जॉई ट्रिबियानी) ने इंस्टाग्राम पर यह खबर शेयर की थी। 16 साल बाद यह शो रियूनियन के रूप में दर्शकों के बीच फिर से आने वाला है। जेनिफर के बर्थडे पर ब्रैड ने दिया था आइडिया लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो जेनिफर ऐनिस्टन को रियूनियन के लिए किसी और ने नहीं बल्कि ब्रैड पिट ने कन्विंस किया था। खबरों के मुताबिक बीते साल अपने बर्थडे पर जेनिफर अपने एक्स हस्बैंड ब्रैडपिट से मिली थीं तभी ब्रैड ने उन्हें इस शो को फिर से फैंस के बीच लाने का आइडिया दिया था। शो में पिट भी आ चुके हैं नजर बता दें कि सीजन 8 के एक एपिसोड में ब्रैड पिट भी गेस्ट अपीयरेंस में नजर आ चुके हैं। लोगों के बीच काफी पॉप्युलर है ये शो पहली बार यह शो साल 1994 में आया था और साल 2004 तक इसके 10 सीजन छोटे पर्दे पर आप देख चुके हैं। डेविड क्रेन और मार्टा कॉफमैन के इस शो को लोगों ने काफी पसंद किया है।