Sunday, January 2, 2022

'जेम्स बॉन्ड' डैनियल क्रेग को मिला 'असली जासूस' वाला ब्रिटिश सम्मान, सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा रहे लोग January 02, 2022 at 07:14PM

() की फिल्में लोगों ने खूब पसंद की हैं। इसके कई पार्ट आए और सभी में () ने बेहतरीन काम किया। अब इसका उन्हें तोहफा भी मिला। दरअसल, जासूस जेम्स बॉन्ड का रोल निभाने वाले डेनियल को UK की एनुअल न्यू ईयर ऑनर्स लिस्ट (Annual New Year Honor List) में 'कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ सेंट माइकल और सेंट जॉर्ज' (CMG) बनाया गया है। और यह कोई मामूली सम्मान नहीं है। यह आमतौर पर रियल लाइफ के जासूसों और डिप्लोमैट्स को दिए जाते हैं। खैर, डेनियल को यह सम्मान उनके सिनेमाघरों और फिल्मों में दिए गए योगदान के लिए मिला है। 2021 में रिलीज हुई जेम्स बॉन्ड की फाइनल इंस्टॉलमेंट फिल्म '' की सक्सेस के बाद इन्हें यह सम्मान दिया गया है। अब ऐक्टर ने पांच बॉन्ड फिल्में करने के बाद अपने रिटायरमेंट की भी घोषणा कर दी है। वहीं, इन सब के बीच ट्विटर पर लोग क्रेग को मिले इस सम्मान का विरोध कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'डेनियल क्रेग को जेम्स बॉन्ड का किरदार प्ले करने के लिए यह सम्मान दिया गया है। ऐसा तो है नहीं कि उनको काम और ऐक्टिंग करने के लिए एक मोटी रकम देनी ही है। इन सम्मानों को खत्म करने या सुधार करने की जरूरत है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'ठीक है, डेनियल क्रेग को नॉर्मल ऐक्टर अवॉर्ड के बजाय CMG दिया गया। लेकिन मेरे पिता भी KCMG हैं, तो मुझे लगता है कि उन्हें यह सम्मान अब जेम्स बॉन्ड से भी सुपीरियर बनाता है। बता दें कि क्रेग के अलावा बॉन्ड के निर्माता बारबरा ब्रोकोली और माइकल विल्सन को भी ऑनर लिस्ट में दोनों को फिल्म और नाटक में उनके योगदान के लिए कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (सीबीई) बनाया गया है।