Monday, September 12, 2022

74th Emmy Awards: इंटरनैशनल 74वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट यहां, जानें किस किसने मारी बाजी September 12, 2022 at 06:23PM

74वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स 2022 के विनर्स की पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है। अमेरिका के लॉस एंजेलिस के कैलिफोर्निया में माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में आयोजित इस इवेंट में कौन रहा विजेता, जानें यहां।

Thor Deleted Scene: 'थॉर: लव एंड थंडर' के डिलीट कर दिए गए थे ये 4 सीन, अब देखकर फैंस हो रहे हैं बेकाबू! September 12, 2022 at 01:14AM

हॉलीवुड फिल्म 'थॉर: लव एंड थंडर' पूरी दुनिया में काफी पसंद की गई है। अब मेकर्स ने इसके कुछ ऐसे सीन शेयर किए हैं जो डिलीट कर दिए गए हैं। ये सीन्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इन सीन के साथ फिल्म बिल्कुल अलग ही होती।