फिल्म 'ब्लैक विडो' (Black Widow) की स्टार स्कारलेट जॉनसन () ने बेटे को जन्म दिया है। ऐक्ट्रेस के पति और कॉमेडियन कॉलिन जोस्ट () बेटे के जन्म की खुशी पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें कॉलिन ने लिखा,'ठीक है, हमारा एक बच्चा हुआ है।' कॉलिन जोस्ट ने बेटे के जन्म की खुशी पर शेयर किया पोस्ट शनिवार की रात कॉलिन जोस्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर बेटे के जन्म की खुशी फैन्स के साथ शेयर की है। कॉलिन ने लिखा,'बेटे का नाम हमने कॉस्मो रखा है। हम उससे बहुत प्यार करते हैं।' इसके बाद उन्होंने फैंस को प्राइवेसी की गुजारिश की है। कॉमेडियन आगे लिखते हैं,'हम लंबे समय तक इससे दूर रहें। बच्चे के लिए कोई खास पॉलिसी नहीं है। हम डिज्नी की दुनिया में जा रहे हैं।' 'पेज सिक्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक सप्ताह के शुरुआत में कनेक्टिकट के रिजफील्ड प्लेहाउस में स्टैंड-अप कॉमेडी करने के दौरान कॉलिन ने बताया था की कि स्कारलेट प्रेग्नेंट हैं। सोर्स के मुताबिक कॉलिन ने कहा,' जल्द ही हमारे घर में बच्चा होने वाला है। जिसे लेकर हम दोनों काफी एक्साइटेड हैं।' स्कारलेट और कॉलिन एक- दूसरे को तीन साल तक डेट करने के बाद अक्टूबर 2020 में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। स्कारलेट और कॉलिन की शादी को प्राइवेट रखा गया था। इसमें फैमिली और सिर्फ दोस्त ही शामिल हुए थे। दोनों की शादी की घोषणा अमेरिका के 'मील्स ऑन व्हील्स' नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पेज पर किया गया था। यह पेज एक चैरिटी के नाम पर है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए बुजुर्गों को भोजन और जरूरत के सामान उपलब्ध कराया जाता है।
Wednesday, August 18, 2021
'वंडर वुमन' गल गदोत ने सेट से शेयर कीं ब्रेस्ट मिल्क पंप की तस्वीरें, कर रही हैं डबल ड्यूटी August 18, 2021 at 05:39AM
'वंडर वुमन' गल गदोत (Gal Gadot) हमेशा अपने बोल्ड स्टेटमेंट से लोगों का दिल जीत लेती हैं। अब ऐक्ट्रेस ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह सेट पर ब्रेस्ट मिल्क पंप करती नजर आ रही हैं। वह चेयर पर बैठी हैं और उनका हेयर और मेकअप किया जा रहा है। फोटोज शेयर करते हुए गल ने लिखा, 'बस मैं, बैकस्टेज, एक मां होने के नाते।' बता दें, तीन बच्चों की मां गल ने हाल ही में अपनी तीसरी बेटी Daniella का पति Yaron Varsano के साथ वेलकम किया था। गल कर रही हैं डबल ड्यूटी पिक्चर्स में गल काफी कम्फर्टेबल और कैजुअल दिख रही हैं। जहां वह खुश नजर आ रही हैं, वहीं इस बात में कोई शक नहीं कि यह किसी नई मां के लिए आसान नहीं है, खासतौर पर उनके लिए जो काम पर लौटी हों। इस तरह गल डबल-ड्यूटी कर रही हैं। इसी साल जून में हुआ बेटी का जन्म इस पावरफुल पोस्ट से गल उन सिलेब्रिटी मदर्स की लिस्ट में शामिल हो गई हैं जिन्होंने हाल ब्रेस्टफीडिंग को और ब्रेस्ट मिल्क पम्पिंग को हाल के दिनों में नॉर्मलाइज किया है। गौरतलब है कि गल की तीसरी बेटी का जन्म इसी साल जून में हुआ है। उनकी दो बेटियां Alma Varsano (9) और Maya Varsano (4) पहले से हैं। उनके पति रियल स्टेट डिवेलपर हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)