कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंसिंग अब नॉर्मल चीज हो गई है। ऐसे में हॉलिवुड स्टूडियोज अब CGI के जरिए सेक्स सीन्स को क्रिएट करने की प्लानिंग कर रहे हैं ताकि कास्ट और क्रू को सेट पर कोविड-19 की चपेट में आने की संभावना कम रहे। उम्मीद की जा रही है कि 12 जून से हॉलिवुड मूवी और टीवी इंडस्ट्री में प्रॉडक्शन का काम शुरू हो सकता है। ऐसे में स्टूडियोज ओर फिल्ममेकर्स आगे बढ़ने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वे पूरी तरह से इंटिमेट सीक्वंसेस को रीस्ट्रक्चर कर रहे हैं। कास्ट और क्रू का हर रोज होगा टेस्ट अब CGI की मदद से सेक्स सीन्स को पूरा किया जाने की बात चल रही है। इंडस्ट्री से जुड़ी रिपोर्ट्स की मानें तो कास्ट और क्रू का हर रोज टेस्ट होगा और उन्हें हैंड वॉशिंग ट्यूटोरियल्स दिया जाएगा। फिल्म एडिटर्स ट्रेड असोसिएशन की तरफ से 22 पेज की गाइडलाइंस जारी हुई है। बिना लाइव ऑडियंस के होंगे टीवी शोज डॉक्युमेंट में लिखा है कि क्लोज कॉन्टैक्ट मोमेंट्स को या तो फिर से लिखा जाएगा या उसे छोड़ दिया जाएगा और या फिर CGI के जरिए प्रड्यूस किया जाएगा। पर्सनल प्रॉटेक्टिव इक्विप्मेंट सेट और टीवी शोज पर जरूरी होगा, वहीं टीवी शोज को बिना लाइव ऑडियंस के ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। सेट पर मौजूद रहेंगे अफसर डॉक्युमेंट के मुताबिक, कास्टिंग डायरेक्टर्स और ऐक्टर्स ऑडिशन्स ले सकेंगे लेकिन Plexiglas के पीछे से। यही नहीं, शूट और ऑडिशन्स के वक्त सेट पर coronavirus compliance officers भी मौजूद रहेंगे।
Monday, June 8, 2020
Johnny Depp Birthday: जॉनी डेप ने पूर्व पत्नी से मांगे डोनेशन के सबूत June 08, 2020 at 06:34PM
कभी हॉलिवुड के सबसे पॉप्युलर कपल रहे और का तलाक हो गया है। हाल में यह कपल अपने सेटलमेंट की रकम को लेकर सुर्खियों में था। दरअसल जॉनी डेप के साथ ऐंबर का तलाक तो काफी पहले 2017 में हो गया था लेकिन सेटलमेंट की रकम बाद में निर्धारित हुई है। यह रकम इतनी ज्यादा है कि किसी के भी होश उड़ जाएंगे। जॉनी डेप से ऐंबर हर्ड को जो रकम मिलेगी उसे वह डोनेट करने का दावा कर रही हैं तो जॉनी भी पीछे कहां रहते भला, उन्होंने भी डोनेशन की डीटेल्स मांग ली हैं। भारी-भरकम है रकम ऐंबर हर्ड को सेटलमेंट के रूप में जॉनी से 70 लाख डॉलर (लगभग 52 करोड़ रुपये से ज्यादा) की रकम मिलेगी। ऐंबर ने दावा किया है कि वह इस पैसे को अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन और लॉस ऐंजिलिस के बच्चों के अस्पताल को डोनेट कर देंगी। जॉनी डेप ने अब सबूत के तौर पर ऐंबर हर्ड की इन दोनों संस्थाओं से हुई बातचीत और डॉक्युमेंट्स मांगे हैं कि क्या वह सच में कुछ देने भी वाली हैं या केवल ऐसे ही नाम कर रही हैं। जॉनी की लीगल टीम ने पूछा है कि ऐंबर ने अभी तक इन संस्थाओं को कितना पैसा ट्रांसफर किया है? दोनों तरफ से लगे थे मारपीट के आरोप बता दें कि शादी के वक्त फैन्स को यह जोड़ी काफी पसंद आई थी लेकिन कुछ ही समय बाद पब्लिक में इन दोनों के बीच घरेलू हिंसा और मारपीट की खबरें सामने आने लगीं। पहले ऐंबर ने जॉनी पर मारपीट का आरोप लगाया था। बाद में तलाक की लड़ाई के बीच ऐंबर हर्ड के कुछ ऑडियो और तस्वीरें भी लीक हुई थीं जिसने इस विवाद को और हवा दे दी। दरअसल ऐंबर ने जॉनी पर मारपीट के आरोप लगाए थे लेकिन बाद में लीक्ड ऑडियो टेप्स से पता चला कि ऐंबर भी जॉनी डेप के साथ मारपीट करती थीं। डेली मेल की रिपोर्ट की मानें तो ऑडियो में ऐंबर ने माना था कि वह घर और किचन के सामान उठाकर जॉनी डेप पर मार दिया करती थीं। इसके बाद जॉनी डेप की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं जिनमें उनके शरीर पर चोट के निशान थे। जॉनी डेप भी नहीं रहे हैं कम वैसे बता दें कि ऐक्टिंग के मामले में जॉनी डेप को एक बेहतरीन ऐक्टर माना जाता है। उन्होंने कई अच्छी फिल्में दी हैं और ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी हो चुके हैं। लेकिन जॉनी की पर्सनल जिंदगी हमेशा काफी विवादित रही है। जॉनी ने 12 साल की उम्र से ही स्मोकिंग शुरू कर दी थी। इसके कुछ दिनों बाद ही उन्होंने शराब और ड्रग्स लेने भी शुरू कर दिए थे। हालांकि बाद में जॉनी इस नशे की लत से बाहर भी निकल आए और बेहतरीन ऐक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाई।
Subscribe to:
Posts (Atom)