पिछले कुछ महीनों में वायरस कहर बनकर टूट पड़ा है। इसका असर हॉलिवुड पर भी काफी पड़ा है। हाल के दिनों में हॉलिवुड की कई बड़ी फिल्मों की रिलीज टाली गई है। हाल में जेम्स बॉन्ड सीरीज की अगली फिल्म 'नो टाइम टू डाय' की रिलीज टाली गई थी। इसके अलावा 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9', 'पीटर रैबिट 2' जैसी फिल्में शामिल हैं। अब इस लिस्ट में एक और फिल्म शामिल हो गई है। यह फिल्म है और क्रिस पाइन की मुख्य भूमिकाओं वाली '' जिसकी रिलीज को कोरोना महामारी के कारण टाल दिया गया है। 24 मार्च को घोषणा की गई है कि इस फिल्म को अब 5 जून 2020 की जगह 14 अगस्त 2020 को रिलीज किया जाएगा। यह 2017 में डीसी कॉमिक्स पर आई फिल्म का सीक्वल है। वॉर्नर ब्रदर्स के प्रवक्ता ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि अगस्त तक दुनिया एक बेहतर और स्वस्थ जगह बन चुकी होगी। फिल्म की लीड हिरोइन गल गडोट ने सोशल मीडिया पर ऑफिशल अनाउंसमेंट में कहा, 'ऐसे डरावने समय में, मैं बेहतर फ्यूचर फिल्म की कामना करती हूं जबकि हम सिनेमा को साथ में इंजॉय कर सकेंगे। वंडर वुमन 84 की रिलीज डेट 14 अगस्त 2020 की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हूं। उम्मीद करती हूं कि सभी सुरक्षित हों। आप सभी को मेरा प्यार।'
No comments:
Post a Comment