लॉस एंजिलिस, 30 जनवरी (भाषा) ग्रैमी में कई पुरस्कर जीतकर दुनियाभर में छाई हुई बिली आइलिश 2020 में ऑस्कर में प्रस्तुति देती नजर आएंगी। अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की। अकेडमी ने कहा, ‘‘ क्या आप तैयार हैं? बिली आइलिश ऑस्कर के मंच पर विशेष प्रस्तुती देंगी।’’ चार ग्रेमी पुरस्कार जीतकर हाल ही में 18 वर्षीय आइलिश ने इतिहास रच दिया था। उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार, रिकॉर्ड ऑफ द ईयर, एलबम ऑफ द ईयर और सॉन्ग ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला था।