Saturday, March 5, 2022

Netflix से हट जाएंगी ये 20 फिल्में और 10 TV सीरीज, जितनी जल्दी हो सके देख लीजिए March 05, 2022 at 09:29PM

नेटफ्लिक्स (Netflix) हर महीने अपने प्लैटफॉर्म से कुछ वेब सीरीज, टीवी शोज (TV shows and movies on Netflix) और फिल्मों को हटा देता है। इसकी वजह है लाइसेंस और अग्रीमेंट। इस प्लैटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले किसी भी शो का जैसे ही लाइसेंस या अग्रीमेंट खत्म होता है, नेटफ्लिक्स उसे रिमूव कर देता है। मार्च 2022 में भी नेटफ्लिक्स से कई दमदार शोज और फिल्में हटने वाली हैं। इससे पहले कि वो हटें, बेहतर होगा कि उन्हें देख लिया जाए। हट जाएंगी ये फिल्में 1. आर्क्टिक हार्ट (Arctic Heart) 2. बैटल ड्रोन (Battle Drone) 3. बेब्लेड बर्स्ट इवॉल्यूशन (Beyblade Burst Evolution) 4. द बीएफजी (The BFG) (2016) 5. ब्लैक और वाइट (Black or White) 6. ब्लेड रनर- द फाइनल कट (Blade Runner: The Final Cut) 7. बीएनके48-गर्ल्स डोंट क्राय (BNK48: Girls Don’t Cry) 8. बो ऑन द गो (Bo on the Go!) 9. चॉकलेट (Chocolat) 10. डांसेस विद वोलव्स (Dances with Wolves) 11. द डार्केस्ट आर (The Darkest Hour) 12. फूल्स गोल्ड (Fool’s Gold) 13. गुरु और भोले (Guru Aur Bhole) 14. हेयर कम्स द बूम (Here Comes the Boom) 15. आई एम लेजेंड (I Am Legend) 16. द सीक्रेट (The Secret) 17. कहानी (Kahaani) 18. स्टील ए पेंसिल फॉर मी (Steal A Pencil For Me) 19. द फ्लफी मूवी (The Fluffy Movie) 20. द इंटरव्यू 2014 (The Interview) (2014) पढ़ें: हटा दिए जाएंगे ये टीवी शोज 1.अकेम गा किल (Akame ga Kill!) 2. अमेरिकन क्राइम स्टोरी: द असेसिनेशन ऑफ जियानी वर्सेस (American Crime Story: The Assassination of Gianni Versace) 3. अमेरिकन हॉरर स्टोरी सीजन 1 टू 9 (American Horror Story season one to nine 4. मार्वल्स एजेंट्स ऑफ शील्ड सीजन 1 टू 7 (Marvel’s Agents of SHIELD season one to seven) 5. बॉर्डर सिक्यॉरिटी: अमेरिकाज़ फ्रंट लाइन सीजन 2 (Border Security: America’s Front Line season two) 6. मार्वल्स हल्क: वेअर मॉन्सटर्स ड्वेल (Marvel’s Hulk: Where Monsters Dwell) 7. मार्वल्स जेसिका जोन्स सीजन 1 टू 3 (Marvel’s Jessica Jones season one to three) 8. साउंडट्रैंक (Soundtrack) 9. ट्रांसफॉर्मर्स (Transformers) 10. 21 थंडर (21 Thunder) इनके अलावा नेटफ्लिक्स पर आने वाले वक्त में कई दमदार शोज और फिल्में आने वाली हैं। इस साल जनवरी में नेटफ्लिक्स पर 'ये काली काली आंखें' रिलीज हुई थी। श्वेता त्रिपाठी स्टारर इस सीरीज को खूब पसंद किया गया। हाल ही रिलीज हुई माधुरी दीक्षित, संजय कपूर और मानव कौल स्टारर 'द फेम गेम' को भी खूब पसंद किया गया है।

'जेम्स बॉन्ड' Daniel Craig ने बॉलिवुड मूवी के लिए दिया था ऑडिशन? जानें कौन सी थी ये फिल्म March 04, 2022 at 10:47PM

दुनियाभर में () सीरीज की फिल्मों के करोड़ों फैन हैं। भारत में भी इस सीरीज की फिल्में काफी पॉप्युलर हैं। पिछली 5 जेम्स बॉन्ड मूवीज में इस किरदार को इंग्लिश ऐक्टर () निभा रहे हैं और उन्हें काफी पसंद भी किया जा रहा है। डैनियल क्रेग की भारत में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने एक बॉलिवुड फिल्म के लिए ऑडिशन भी दिया था। डैनियल क्रेग एक बार कह चुके हैं कि उन्हें बॉलिवुड की फिल्में देखना बहुत पसंद है। यहां तक कि डैनियल क्रेग ने एक बॉलिवुड फिल्म के लिए ऑडिशन भी दिया था जिसमें आमिर खान लीड रोल में थे। यह कोई और फिल्म नहीं बल्कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा के डायरेक्शन में बनी सुपरहिट फिल्म '' थी। रिपोर्ट्स की मानें तो राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने एक बार खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने डैनियल क्रेग का ऑडिशन किया था। डैनियल का यह ऑडिशन उस जेलर जेम्स मैकिनली के किरदार के लिए किया था जो भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी के तख्ते तक ले जाता है। इससे पहले एक पुराने इंटरव्यू में डैनियल क्रेग ने बॉलिवुड फिल्मों के प्रति अपनी दीवानगी भी जाहिर की थी। डैनियल ने 2015 में दिए इंटरव्यू में कहा था कि बॉलिवुड की फिल्मों में जिंदगी में खुशी, उत्साह और सेलिब्रेशन दिखाया जाता है। इसके अलावा डैनियल ने यह भी कहा था कि वह बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान के भी फैन हैं। इस बीच बता दें कि डैनियल क्रेग पिछले साल रिलीज हुई जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म '' में नजर आए थे। यह जेम्स बॉन्ड के किरदार में डैनियल की शायद आखिरी फिल्म है। हाल में यह फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म ऐमजॉन प्राइम पर रिलीज हुई है।