प्रोफेसर का दिमाग, बर्लिन की याद, टोक्यो की जिद... इन दिनों हर ओर '' () की ही चर्चा है। सोशल मीडिया पर इस पॉप्युलर वेब सीरीज का 'जल्दी आओ' एंथम पहले ही हिट हो चुका है। इस स्पैनिश वेब सीरीज का क्रेज हिंदुस्तान में भी ओटीटी के दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सीरीज का 5वां सीजन 3 सितंबर से स्ट्रीम होने वाला है और इसी कड़ी में अनोखा कदम उठाते हुए जयपुर की एक आईटी कंपनी (Jaipur IT Company) ने अपने सभी कर्मचारियों को एक दिन की छुट्टी दे दी है। जी हां, 3 सितंबर को इस कंपनी ने ऑफिस बंद करने का फैसला किया है और अपने सभी स्टाफ से सीरीज एंजॉय करने और रिलैक्स करने की सलाह दी है। खास बात यह है कि इंटरनेट पर अब इस कंपनी को लेकर यूजर्स की दिलचस्पी भी खूब बढ़ गई है। कर्मचारियों को ईमेल भेजकर छुट्टी का ऐलानजयपुर की आईटी कंपनी 'वर्व लॉजिक' ने अपने कर्मचारियों को एक ईमेल भेजकर आधिकारिक तौर पर 3 सितंबर को एक दिन की छुट्टी देने का ऐलान किया है। इसे 'नेटफ्लिक्स एंड चिल्ल' (Netflix and Chill) नाम दिया गया है। सोशल मीडिया पर इस ईमेल का स्क्रीनशॉट खूब वायरल हो रहा है। देश-दुनिया के यूजर्स यही पूछ रहे हैं कि इस कंपनी में नौकरी करने के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं। ईमेल में क्या लिखा है कंपनी नेआईटी कंपनी के सीईओ अभिषेक जैन की ओर से भेजे गए इस ईमेल में लिखा गया है, 'हमने यह सिर्फ छुट्टी के लिए आने वाले झूठे ईमेल्स , कई लोगों के एकसाथ छुट्टी पर जाने, फोन नंबर के स्विच ऑफ आने से बचने के लिए नहीं किया है। हम जानते हैं कि 'कभी-कभी चिल्ल (आराम फरमाना) भी आपके काम की ऊर्जा बढ़ाने के लिए अच्छी दवा साबित होती है।' ईमेल के साथ एक टास्क लिस्ट भीइस ईमेल में आगे लिखा गया है, 'इसलिए अपने पॉपकॉर्न ले लीजिए और हम सभी के प्यारे प्रोफेसर और पूरी कास्ट को आखिरी सलाम देने के लिए तैयार हो जाइए।' कंपनी ने इसके साथ ही ईमेल में एक टास्क लिस्ट भी जोड़ा है। दिलचस्प यह है कि 'नेटफ्लिक्स इंडिया' ने भी इससे जुड़े एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है, 'वैसे तो हमारा 'बैंक का काम है' वाला बहाना तैयार था, लेकिन यह जबरदस्त है।' लोगों ने पूछा- कैसे अप्लाई करें इस कंपनी मेंसोशल मीडिया पर इस ऐलान की खबर आग की तरह फैली है। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर यूजर्स लगातार इस पर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा है, 'इस कंपनी में नौकरी पाने के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं, कोई बता दो प्लीज।' जबकि एक अन्य ने लिखा है, 'इस कंपनी से दूसरी कंपनियों को सीख लेनी चाहिए।' क्या हुआ था ' 4' के अंत में'मनी हाइस्ट 5' सीजन को स्पैनिश में 'La Casa de Papel' नाम दिया गया है। यह इस सीरीज का फाइनल सीजन है। यानी आखिरी। शो के चौथे सीजन में दो हाइस्ट दिखाए गए थे। इसमें 'रॉयल मिंट ऑफ स्पेन' और 'बैंक और स्पेन' में चोरी की गई थी। चौथे सीजन के आखिर में जहां शो के कैरेक्टर नैरोबी की मौत ने फैन्स को दुखी कर दिया था, वहीं हाइस्ट के मास्टरमाइंड प्रोफेसर के ठिकाने का भी खुलासा हो गया था। प्रोफेसर का पीछा कर रही एलिसिया अब इस मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने की तैयारी में है। जबकि 5वें सीजन का जो ट्रेलर आया है, उसमें प्रोफेसर के गैंग के साथी वॉर की तैयारी में हैं। उन्होंने जिस बैंक में हाइस्ट किया है, वहां बाहर मिलिट्री तैनात है। यही नहीं, एलिसिया ने प्रोफेसर को पकड़ लिया और उन्हें जंजीरों में जकड़कर रखा है।