अमेरिका की मॉडल और फैशन डिजाइनर जोसलीन कानो की 29 साल की उम्र में मौत हो गई। उनकी बट-लिफ्ट की सर्जरी कराने के चलते मौत हो गई। जोसलीन कानो मॉडलिंग की दुनिया का बड़ा नाम थीं और उन्हें मैक्सिको की किम कार्दशियन के नाम से मशहूर थीं। बता दें कि उनकी मौत सात दिसंबर को हुई थी। जोसलीन कानो की मौत के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर शोक जता रहे हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन फॉलोवर्स हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोसलीन कानो बट लिफ्ट सर्जरी के लिए कोलंबिया पहुंची थीं और सर्जरी ठीक से न हो पाने के कारण उनकी मौत हो गई। जोसलीन कानो का जन्म 14 मार्च 1990 को हुआ था। उन्होंने 17 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। जोसलीन कानो अपनी ग्लैमरस स्टाइल और लुक की वजह से उनको मैक्सिको की किम कार्दशियन का भी टैग मिला हुआ था। वह उन मॉडल्स में से थी जिन्होंने कम समय खूब नाम कमाया था। जोसलीन कानो ने एक मॉडल के तौर पर अच्छा दिखने के लिए उन्होंने कई बार सर्जरी कराई थी। जोसलीन कानो के फैंस को भरोसा नहीं हो रहा है कि कि बट-लिफ्ट सर्जरी से कोई कैसे मर सकता है।