के कारण दुनिया के कई देशों में की स्थिति है। लोग घरों में बंद हैं। इस होम क्वारंटीन के वक्त सभी लोग खुद को बोर होने से बचाने के लिए कोई न कोई उपाय करते दिख रहे हैं। हॉलिवुड से बॉलिवुड तक स्टार्स सोशल मीडिया पर कुछ नया प्रयोग करते रोजाना दिख रहे हैं। अब हॉलिवुड सिंगर क्रिस मान ने कोरोना पर एक कॉमेडी सॉन्ग (पैरोडी) के जरिए क्वारंटीन के दिनों की अपनी तकलीफ को सामने रखा है। इस पैरोडी को उन्होंने इतना मजेदार बनाया है कि लोग कोरोना की तकलीफ भूल लोग इस शानदार कॉमेडी के लिए क्रिस को शुक्रिया कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह गाना आते ही वायरल हो गया है। इस गाने के जरिए क्रिस बता रहे हैं कि आखिर उनका मन क्या-क्या खाने को इस समय हो रहा है। पर, क्वारंटीन की स्थिति में वह अपनी चाहत पूरी नहीं कर पा रहे हैं। ज्यादातर लोग एक जैसी स्थिति में ही हैं क्रिस के गाने का स्टाइल और इसे जिस तरह से फिल्माया गया है, वह काफी दिलचस्प बन पड़ा है। यही वजह है कि इस गाने से लोग खुद को जोड़ ले रहे हैं। वजह भी है। ज्यादातर लोग इन दिनों घरों में बंद हैं और सबके हालात कुछ न कुछ एक जैसे ही हैं। ऐसे में जब क्रिस बर्गर, पिज्जा की बातें करते हैं या बाहर कहीं घूमने का जिक्र करते हैं तो हर कोई इससे तुरंत कनेक्ट कर रहा है। दुनियाभर में लोग कर रहे पसंद इस गाने को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। क्रिस ने इसे 'हेलो फ्रॉम कोरोना लाइफ' शीर्षक के साथ शेयर किया है। इसके बाद तो इस गाने पर उनके फैंस और दुनियाभर में लॉकडाउन की स्थिति में रह रहे लोगों का प्यार उमड़ पड़ा है। लोग उन्हें इस बोरिंग समय में इस बेहतरीन गाने के लिए बधाई दे रहे हैं।
Thursday, April 2, 2020
ने हॉलिवुड में एक और हस्ती की जान ले ली है। मशहूर सिंगर Adam Schlesinger की कोरोना के कारण मौत हो गई है। एडम की उम्र 52 साल थी। ऐक्टर टॉम हैंक्स ने ट्वीट के जरिए उनके निधन की जानकारी दी और अपनी श्रद्धांजलि दी। एडम का परिवार उनकी मौत के बाद से टूट गया है। बता दें कि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही Adam Schlesinger अस्पताल में भर्ती थे। पिछले दिनों ही उनकी गर्लफ्रेंड ने उनके हालात की जानकारी देते हुए एक पोर्टल को बताया था कि वह वेटिंलेटर पर हैं और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई थी वह स्वस्थ होकर घर लौटेंगे। कई अवॉर्ड मिल चुका था एडम नब्बे के दशक के मशहूर म्यूजिक बैंड 'फाउंडेशन ऑफ वेन' में को-राइटर रह चुके थे। वह टीम के साथ कई हिट म्यूजिक अलबम दे चुके हैं। यही नहीं कई बड़े अवॉर्ड से भी वह नॉमिनेट हुए थे। 2009 में A Colbert Christmas: The Greatest Gift of All! के लिए उन्होंने ग्रैमी अवॉर्ड भी जीता था। टॉम हैक्स हैं बेहद दुखी टॉम हैक्स ने उनकी मौत पर दुख जाहिर किया। ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा कि एक बेहतर इंसान और दोस्त खोने का दुख उन्हें हमेशा रहेगा। मार्क ब्लम भी छोड़ गए बता दें कि इससे पहले हॉलिवुड ऐक्टर मार्क ब्लम की कोरोना वायरस मौत हो गई। वह 69 साल के थे। ब्लम ने थिअटर के साथ-साथ 'डेस्परेटली सीकिंग सूसन' और 'क्रोकोडाइल डंडी' जैसी फिल्मों में काम किया था। उनकी मौत 25 मार्च को हो गई थी। हॉलिवुड में यह कोरोना वायरस के कारण होने वाली पहली मौत है। ऐंड्रयू जैक का भी निधन इसके अलावा 'स्टार वॉर्स' के ऐक्टर ऐंड्रयू जैक का ब्रिटेन में पिछले दिनों कोरोना से निधन हो गया। ऐंड्रयू 76 साल के थे। जैक के एजेंट ने इस खबर को कन्फर्म किया है। उधर, ऐंड्रयू की पत्नी गैब्रिएल रॉजर्स को क्वारंटीन में ऑस्ट्रेलिया में रखा गया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)