सिंगिंग और स्टाइल से लोगों को दीवाना बनाने वालीं पॉप्युलर अमेरिकन सिंगर (Madonna) सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटोज को शेयर कर अक्सर चर्चा में रहती हैं। मैडोना एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, मैडोना ने अपनी सेमी न्यूड तस्वीरें () शेयर की थीं, जिसे इंस्टग्राम ने डिलीट कर दिया। इस पर मैडोना भड़क गई हैं। 63 साल की सिंगर मैडोना ने अपने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में से कुछ में उनके निप्पल दिखाई दे रहे थे। मैडोना की इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम ने डिलीट कर दिया तो वह भड़क गईं और फिर से उन तस्वीरों को रिपोस्ट कर दिया। मैडोना ने तस्वीरों को रिपोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं उन तस्वीरों को फिर से पोस्ट कर रही हूं जिन्हें इंस्टाग्राम ने बिना किसी चेतावनी या सूचना के हटा दिया है। उन्होंने मेरे मैनेजमेंट को मेरे अकाउंट को संभालने का कारण यह बताया कि मेरे निप्पल का एक छोटा-सा हिस्सा दिख रहा था। मेरे लिए आश्चर्यजनक है कि हम एक ऐसी संस्कृति में रहते हैं जो एक निप्पल को छोड़कर एक महिला के शरीर के हर हिस्से को दिखाने की अनुमति देती है। जबकि निप्पल तो एक बच्चे को पोषण देता है।' मैडोना ने आगे लिखा, 'क्या मर्दों के निप्पल इरॉटिक नहीं हैं? एक महिला के नितंब के बारे में क्या सोच है, जदिसे कभी सेंसर नही किया जाता है। मैं खुद को शुक्रिया कहती हूं कि चार दशकों की सेंसरशिप, सेक्सिज्म, उम्र को लेकर भेदभाव और कुप्रथाओं के बावजूद मैंने अपनी मानसिक स्थिति को ठीक बनाए रखा है।' बताते चलें कि इंस्टाग्राम की कम्युनिटी गाइडलाइंस कहती है कि न्यूडिटी से संबंधित पोस्ट इंस्टाग्राम पर डालने की इजाजत नहीं है और महिलाओं के स्तनों की तस्वीर भी गाइडलाइन में शामिल है। हालांकि कुछ अपवादों के तहत स्तनपान, शिशु का जन्म या जन्म के बाद, स्वास्थ्य संबंधी हालात और विरोध प्रदर्शन के तहत ऐसी तस्वीरें पोस्ट करने की अनुमति है। इसके अलावा मूर्तियों और पेंटिंग के जरिए अगर न्यूडिटी दिख रही है, तो वह भी पोस्ट की जा सकती है। दो शादियां कर चुकीं मैडोना 6 बच्चों की मां है, जिनमें से 4 बच्चों को उन्होंने गोद लिया है। फिलहाल मैडौना ब्राजीलियन मॉडल केविन सैंपियों को डेट कर रही हैं। वह अपने से काफी छोटे उम्र के लड़के को डेट करने को लेकर ट्रोलिंग का भी शिकार हुई हैं।
Saturday, November 27, 2021
न्यूड फोटो लीक पर जेनिफर लॉरेंस ने 7 साल बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- यह जीवनभर का सदमा November 26, 2021 at 11:54PM
स्टार आज तक इस बात से आहत हैं कि उनकी न्यूड पिक्चर्स ऑनलाइन लीक हो गई थीं। जेनिफर का कहना है कि वह आज भी इस घटना के कारण हुए मानसिक तनाव से जूझ रही हैं। साल 2014 में हैकर्स ने बहुत सारे सिलेब्रिटीज के 500 से ज्यादा प्राइवेट फोटोज ऑनलाइन लीक कर एक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए थे। इन सिलेब्रिटीज में जेनिफर के अलावा रिहाना और सलीना गोमेज जैसे स्टार्स शामिल थे। इस बारे में एक मैगजीन से बात करते हुए जेनिफर लॉरेंस ने कहा, 'कोई मेरी मर्जी के बिना कहीं भी और कभी भी मेरी न्यूड बॉडी को ऑनलाइन देख सकता है। फ्रांस के किसी आदमी ने ये तस्वीरें ऑनलाइन पब्लिश की थीं। मैं हमेशा इसके कारण सदमे में रहूंगी।' जेनिफर ने इस बारे में भी बात की जब 2017 में उन्हें लगा था कि वह मरने वाली हैं। जेनिफर अपने शहर केंटकी से न्यू यॉर्क सिटी के लिए प्राइवेट प्लेन लिया था। अचानक प्लेन के 2 इंजन फेल हो गए थे। जेनिफर ने कहा, 'हम सबको लग रहा था कि हम मरने वाले हैं। मैंने अपने परिवार को वॉइस मेल्स भेजने शुरू कर दिए कि मैंने बहुत अच्छी जिंदगी जी। मुझे माफ कर दीजिए।' वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय जेनिफर लॉरेंस अपनी आने वाली फिल्म 'डोंट लुक अप' के प्रमोशन में बिजी हैं। यह एक साइंस फिक्शन वाली ब्लैक कॉमिडी फिल्म है। फिल्म में जेनिफर लॉरेंस के अलावा लियोनार्डो डिक्रैप्रियो, रॉब मॉर्गन, जोना हिल, आरियाना ग्रांडे, मरिल स्ट्रीप जैसे बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में और 24 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
Subscribe to:
Posts (Atom)