भारत में अगर हॉलिवुड फिल्मों की बात की जाए तो शायद ऑस्कर विनिंग फिल्म '' सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंग्लिश फिल्मों में से एक होगी। यह एक ऐसी फिल्म थी जिसे अलग-अलग भाषाओं में डब करने के बाद खूब देखा गया। इस फिल्म के आने के बाद इसी लीड जोड़ी लियानार्डो डिकैप्रियो और को भी दुनियाभर में खूब शोहरत मिली। इस फिल्म में खासतौर पर लियोनार्डो और केट के बीच फिल्माया गया इंटिमेट सेक्स सीन याद किया जाता है। अब केट विंसलेट ने इस सीन पर खामोशी तोड़ते हुए बताया है कि आखिर यह सीन कैसे फिल्माया गया था। सीन को शूट करने के बाद निराश हो गई थीं केटइस फिल्म में काम करने से पहले ही लियोनार्डो और केट विंसलेट काफी अच्छे दोस्त थे। दोनों लगभग 20 साल से ज्यादा समय से एक-दूसरे को जानते हैं। एक हालिया इंटरव्यू में केट ने 'टाइटैनिक' के अपने मशहूर लवमेकिंग सीन के बारे में बात की। इस सीन में फिल्म की लीड जोड़ी जैक और रोज टाइटैनिक जहाज के लोअर फ्लोर में एक कार के भीतर सेक्स करते हैं। इस सीन के बारे में बात करते हुए केट ने कहा कि जब यह सीन पूरा शूट कर लिया तो वह बेहद निराश हो गई थीं। केट के उलट दूसरी तरफ लियोनार्डो डिक्रैप्रियो इस सीन को शूट करने के बाद बिल्कुल सामान्य थे। 'सीन को फील करना बिल्कुल अलग अनुभव था'केट ने आगे बात करते हुए कहा, 'उस सीन को फिल्माते समय हम अपने कैरेक्टर्स में थे। वह एक ऐसी सिचुएशन थी जिसमें मेरे भीतर की रोज लियोनार्डो के भीतर के जैक को वास्तव में प्यार करना चाहती थी।' केट ने आगे कहा कि उनके और लियोनार्डो के बीच हमेशा से एक तरह से आध्यात्मिक संबंध रहे हैं। ऐसे में इस सीन में इसे इसे फील करना बिल्कुल अलग तरह का अनुभव था। 'सीन खत्म हुआ और...'केट ने आगे बताया, 'यह बहुत प्यारा था और उसके बाद जैसा कि आपको पता ही है, जैसे ही कैमरा रोल होना बंद हुआ और हम उठे और अपने-अपने रास्ते चल दिए, और सीन खत्म हुआ। मुझे याद है कि मैं लेटे हुए सोच रही थी कि जो हुआ है क्या वह शर्म की बात है, लेकिन यह बहुत अच्छा था।' केट और लियोनार्डो ने दिए एक-दूसरे को सेक्स टिप्सकेट ने लियोनार्डो के साथ अपनी करीबी दोस्ती के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने इस सीन को करने से पहले एक-दूसरे की सेक्स लाइफ के बारे में बात की थी और एक-दूसरे को सलाह भी दी थी। केट ने कहा, 'हमने इसके लिए कोई नोट्स नहीं बनाए लेकिन सीन फिल्माने से पहले एक दूसरे से यह जरूर चर्चा की थी कि यह सीन किस तरह फिल्माया जाना चाहिए। ऐसे कामों में लियोनार्डो बहुत अच्छे। उन्होंने मुझे जो सेक्शुअल टिप्स दीं वे काम कर गईं। शायद मेरी सलाह ने भी ऐसा ही काम किया होगा।'
Monday, December 13, 2021
'पैरासाइट' ऐक्ट्रेस Park So Dam को हुआ कैंसर, 'स्पेशल डिलीवरी' को लेकर मायूस हैं ऐक्ट्रेस December 13, 2021 at 12:40AM
हॉलिवुड से एक बुरी खबर आई है। ऑस्कर विनिंग 'पैरासाइट' (Parasite) फेम पार्क सो डैम (Park So Dam ) इस वक्त कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं। बताया जा रहा है कि पार्क पैपिलरी थाइरॉइड कैंसर (papillary thyroid cancer) से ग्रसित हैं। इसके बाद ही पार्क की अगली फिल्म 'स्पेशल डिलीवरी' के प्रमोशन का काम रोक दिया गया। पार्क की हाल ही में सर्जरी हुई है और फिलहाल वह रिकवर कर रही हैं। Park So Dam की ओर से ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है, 'ऐक्ट्रेस पार्क सो डैम को रेग्युलर हेल्थ चेकअप के दौरान पैपिलरी थाइरॉइ़ड कैंसर का पता चला और डॉक्टर की सलाह के बाद उन्होंने सर्जरी कराई है। जैसा कि लॉन्ग अवेटेड फिल्म स्पेशल डिलिवरी जल्द ही रिलीज़ होनेवाली है, ऐक्ट्रेस काफी मायूस हैं कि वह इस मौके पर वह अपने फैन्स के साथ नहीं हैं, जिन्होने इंतजार किया है और सपोर्ट दिखाया है।' ऐक्ट्रेस भले Special Delivery के प्रमोशन में शामिल नहीं हो सकती हैं, लेकिन उन्होंने इस फिल्म के प्रीमियर के लिए चियर किया है। फिलहाल पार्क अपने रिकवरी पर फोकस कर रही हैं। बता दें कि 'स्पेशल डिलीवरी' 12 जनवरी 2022 को रिलीज होने जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)