Sunday, January 9, 2022

Golden Globes 2022 Winners List: बेस्‍ट ऐक्‍टर बने Andrew Garfield, 'बूढ़े बाबा' को भी मिला अवॉर्ड January 09, 2022 at 07:39PM

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2022 ( 2022) की घोषणा हो चुकी है। लॉस एंजिलिस के बेवर्ली हिल्टन होटल में 79वें गोल्‍डन ग्‍लोब अवॉर्ड सेरेमनी का सोमवार सुबह आयोजन हुआ। कोरोना महामारी के कारण सेरेमनी में कोई दर्शक मौजूद नहीं था। इसक अवॉर्ड शो का सीधा प्रसारण टीवी और इंटरनेट पर किया गया। इसके अलावा गोल्डन ग्लोब के ट्विटर पेज पर विनर्स की घोषणा की गई। एंड्रयू गारफील्ड () को इस दौरान फिल्‍म 'टिक, टिक... बूम!' (Tick, Tick... Boom!) के लिए बेस्‍ट ऐक्‍टर चुना गया है। जबकि 'द पावर ऑफ डॉग' (The Power of Dog) को बेस्‍ट फिल्‍म का अवॉर्ड मिला। '' () के लिए ओ योंग सू () को बेस्‍ट सर्पोटिंग ऐक्‍टर का अवॉर्ड मिला। जबकि बेस्‍ट टीवी सीरीज का अवॉर्ड 'सक्‍सेशन' (Succession) मिला। आगे पढ़‍िए विनर्स की पूरी लिस्‍ट- 'स्‍क्‍व‍िड गेम' बेस्‍ट टीवी सीरीज का अवॉर्ड जीतने में नाकाम रही। जबकि इसी शो के लिए 77 साल के ऐक्‍टर ओ योंग सू को मिले सर्पोटिंग ऐक्‍टर अवॉर्ड से फैंस में खुशी है। ओ योंग सू ने सीरीज में एक बूढ़े खिलाड़ी ओह इल का किरदार निभाया है। सीरीज में उनकी जर्सी का नंबर 001 था। सीरीज में बाद में खुलासा होता है कि ओ योंग सू का किरदार ही इस पूरे खतरनाक खेल का मास्टरमाइंड होता है। आगे पढ़ें, के Winners की Full List- Best Motion Picture – Dramaकिसने जीता: The Power of the Dog बाकी नॉमिनीज थे: Belfast CODA Dune King Richard Best Director – Motion Pictureकिसने जीता: Jane Campion, The Power of the Dog बाकी नॉमिनीज थे: Kenneth Branagh, Belfast Maggie Gyllenhaal, The Lost Daughter Steven Spielberg, West Side Story Denis Villeneuve, Dune Best Screenplay – Motion Pictureकिसने जीता: Belfast बाकी नॉमिनीज थे: Licorice Pizza The Power of the Dog Don't Look Up Being the Ricardos Best Actress in a Motion Picture – Dramaकिसने जीता: Nicole Kidman, Being the Ricardos बाकी नॉमिनीज थे: Jessica Chastain, The Eyes of Tammy Faye Olivia Colman, The Lost Daughter Lady Gaga, House of Gucci Kristen Stewart, Spencer Best Actor in a Motion Picture – Dramaकिसने जीता: Will Smith, King Richard बाकी नॉमिनीज थे: Mahershala Ali, Swan Song Javier Bardem, Being the Ricardos Benedict Cumberbatch, The Power of the Dog Denzel Washington, The Tragedy of Macbeth Best Motion Picture – Musical or Comedyकिसने जीता: West Side Story बाकी नॉमिनीज थे: Cyrano Don't Look Up Licorice Pizza Tick, Tick... Boom! Best Actress in a Motion Picture – Musical or Comedyकिसने जीता: Rachel Zegler, West Side Story बाकी नॉमिनीज थे: Marion Cotillard, Annette Alain Haim, Licorice Pizza Jennifer Lawrence, Don't Look Up Emma Stone, Cruella Best Actor in a Motion Picture – Musical or Comedyकिसने जीता: Andrew Garfield, Tick, Tick... Boom! बाकी नॉमिनजी थे: Leonardo DiCaprio, Don't Look Up Peter Dinklage, Cyrano Cooper Hoffman, Licorice Pizza Anthony Ramos, In the Heights Best Actress in a Supporting Role in Motion Pictureकिसने जीता: Ariana DeBose, West Side Story बाकी नॉमिनीज थे: Caitríona Balfe, Belfast Kirsten Dunst, The Power of the Dog Aunjanue Ellis, King Richard Ruth Negga, Passing Best Actor in a Supporting Role in Motion Pictureकिसने जीता: Kodi Smit-McPhee, The Power of the Dog बाकी नॉमिनीज थे: Ben Affleck, The Tender Bar Jamie Dornan, Belfast Ciarán Hinds, Belfast Troy Kotsur, CODA Best Motion Picture – Animatedकिसने जीता: Encanto बाकी नॉमिनीज थे: Flee Luca My Sunny Maad Raya and the Last Drago Best Original Score – Motion Picture किसने जीता: Dune बाकी नॉमिनीज थे: The French Dispatch Encanto The Power of the Dog Parallel Mothers Best Original Song – Motion Pictureकिसने जीता: No Time To Die - No Time To Die बाकी नॉमिनीज थे: King Richard - Be Alive Encanto - Dos Oruguitas Belfast - Down to Joy Respect - Here I Am (Singing My Way Home) Best Motion Picture – Foreign Languageकिसने जीता: Drive My Car (Japan) बाकी नॉमिनीज थे: Compartment No. 6 (Finland, Russia, Germany) The Hand of God (Italy) A Hero (France, Iran) Parallel Mothers (Spain) Best Television Series – Dramaकिसने जीता: Succession बाकी नॉमिनीज थे: Lupin The Morning Show Pose Squid Game Best Actor in a Television Series – Dramaकिसने जीता: Jeremy Strong, Succession बाकी नॉमिनीज थे: Brian Cox, Succession Lee Jung-jae, Squid Game Billy Porter, Pose Omar Sy, Lupin Best Actress in a Television Series – Dramaकिसने जीता: Michaela Jae Rodriguez, Pose बाकी नॉमिनीज थे: Uzo Aduba, In Treatment Jennifer Aniston, The Morning Show Christine Baranski, The Good Fight Elisabeth Moss, The Handmaid's Tale Best Television Series – Musical or Comedyकिसने जीता: Hacks बाकी नॉम‍िनीज थे: The Great Only Murders in the Building Reservation Dogs Ted Lasso Best Actress in a Television Series – Musical or Comedyकिसने जीता: Jean Smart, Hacks बाकी नॉमिनीज थे: Hannah Einbinder, Hacks Elle Fanning, The Great Issa Rae, Insecure Tracee Ellis Ross, Black-ish Best Actor in a Television Series – Musical or Comedyकिसने जीता: Jason Sudeikis, Ted Lasso बाकी नॉमिनीज थे: Anthony Anderson, Black-ish Nicholas Hoult, The Great Steve Martin, Only Murders in the Building Martin Short, Only Murders in the Building Best Television Limited Series or Motion Picture Made for Televisionकिसने जीता: The Underground Railroad बाकी नॉमिनीज थे: Dopesick Impeachment Maid Mare of Easttown Best Actor in a Limited Series or Motion Picture Made for Televisionकिसने जीता: Michael Keaton, Dopesick बाकी नॉमिनीज थे: Paul Bettany, WandaVision Oscar Isaac, Scenes From a Marriage Ewan McGregor, Halston Tahar Rahmi, The Serpent Best Actress in a Limited Series or Motion Picture Made for Televisionकिसने जीता: Kate Winslet, Mare of Easttown बाकी नॉमिनीज थे: Jessica Chastain, Scenes From a Marriage Cynthia Erivo, Genius Elizabeth Olsen, WandaVision Margaret Qualley, Maid Best Actress in a Supporting Role in a Series, Limited Series or Motion Picture Made for Televisionकिसने जीता: Sarah Snook, Succession बाकी नॉमिनीज थे: Jennifer Coolidge, The White Lotus Kaitlyn Dever, Dopesick Andie MacDowell, Maid Hannah Waddingham, Ted Lasso Best Actor in a Supporting Role in a Series, Limited Series or Motion Picture Made for Televisionकिसने जीता: O Yeong-su, Squid Game बाकी नॉमिनीज थे: Billy Crudup, The Morning Show Kieran Culkin, Succession Mark Duplass, The Morning Show Brett Goldstein, Ted Lasso

Bob Saget Death: 'फुल हाउस' फेम कमीडियन बॉब सगेट की मौत, फ्लोरिडा के होटल में मिली लाश January 09, 2022 at 05:44PM

मशहूर अमेरिकी कमीडियन () हो गई है। फ्लोरिडा के एक होटल में संदिग्‍ध हालत में उनकी लाश मिली है। बॉब सगेट ने 80 और 90 के दशक में '' () टीवी शो से करोड़ों दर्शकों का दिल जीता। रविवार की शाम होटल के कर्मचारियों को एक कमरे में एक शख्‍स अचेत हालत में मिला। तत्‍काल पुलिस को खबर की गई। बाद में पता चला कि वह 65 साल के बॉब सगेट हैं और उनकी मौत हो चुकी है। दर्शकों के चेहरे पर बॉब सगेट ने हमेशा मुस्‍कुराहट बांटी, ऐसे में उनकी इस तरह लाश मिलने से फैंस न सिर्फ सदमे में हैं, बल्‍क‍ि दंग भी हैं। पुलिस को नहीं मिला ड्रग, नहीं हुई कोई जोर-जबरदस्‍तीफ्लोरिडा में जांच अध‍िकारी बॉब के मौत के कारणों का पता लगा रहे हैं। स्‍थानीय शेरिफ ने अपने आध‍िकारिक बयान में कहा है कि मौके पर कुछ भी संदिग्‍ध नहीं मिला है, जिससे यह लगे कि बॉब सगेट के साथ किसी तरह की जोर-जबरदस्‍ती हुई है। होटल के कमरे से किसी तरह का कोई ड्रग भी बरामद नहीं हुआ है। बॉब सगेट की मौत की खबर आते ही हॉलीवुड में मायूसी छा गई है। शाम 4 बजे होटल स्‍टाफ ने देखी लाशबॉब सगेट फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में रिट्ज-कार्लटन होटल में ठहरे हुए थे। रविवार की शाम करीब 4 बजे उनकी लाश बरामद हुई। बॉब सगेट की अमेरिकी कॉमेडी की दुनिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्‍होंने टीवी शोज के साथ ही अपने स्टैंड कॉमेडी से लोगों का हमेशा दिल जीता। बॉब अमेरिका में ही 17 मई 1956 को पैदा हुए थे। उन्होंने कई टीवी शोज को भी होस्ट किया। डैनी टर्नर बनकर सबको किया था लोटपोटबॉब सगेट को सबसे ज्‍यादा पॉप्‍युलैरिटी 'एबीसी' के टीवी शो ‘फुल हाउस’ से मिली। यह शो 1887 से 1995 तक प्रसारित हुआ। इस शो में उन्‍होंने डैनी टनर का किरदार निभाया था। बाद में 2016 में ओटीटी प्‍लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ‘फुलर हाउस’ के नाम से इसका सीक्‍वल भी आया। साल 2014 में बॉब सगेट ने 'डर्टी डैडी' नाम से एक किताब भी लॉन्च की थी। इसमें उन्होंने अपने जीवन के बारे में खुलकर बातें कीं। कॉमेडी बॉब ने इस किताब में कमीडियन के तौर पर अपनी जर्नी और जिंदगी के अनुभवों को भी साझा किया।

चुपके से 'Spider-Man: No Way Home' देखने गए दोनों पुराने वाले 'स्पाइडर मैन' ऐंड्रयू और टॉबी January 08, 2022 at 09:46PM

साल 2021 में रिलीज हुई सबसे सफल फिल्मों की बात की जाए तो उसमें '' का नाम सबसे ऊपर रखा जाएगा। इस फिल्म ने पूरी दुनिया में ऐसी ताबड़तोड़ कमाई की है कि लोग भी हैरत में हैं। भारत में भी इस फिल्म को खूब पसंद किया गया है और फिल्म ने ऐसी छप्पर फाड़ कमाई की है कि बॉलिवुड की फिल्में भी इससे पीछे रह गई हैं। यह फिल्म अभी भी दुनियाभर में चल रही है और इसमें स्पाइडर मैन की भूमिका निभाने वाले की खूब तारीफ भी हो रही है। टॉम हॉलैंड से पहले स्पाइडर मैन का आइकॉनिक किरदार और निभा चुके हैं। इन दोनों कलाकारों को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। टॉम हॉलैंड की फिल्म देखने ये दोनों ऐक्टर भी बगैर किसी को बताए चुपके से थिएटर में गए थे लेकिन वहां ये दोनों भीड़ के बीच फंस गए। ऐंड्र्यू ने कहा, 'मुझे भरोसा नहीं हो रहा है कि ऐसा हुआ। मैं थिएटर में ओपनिंग नाइट में फंस गया था। मैं अपना बेसबॉल कैप और मास्क पहनकर गया था। उस समय टॉबी भी मेरे साथ थे और वह भी चुपके से वहां गए थे। किसी को पता ही नहीं था कि हम लोग वहां थे। हम दोनों को वहां बहुत मजा आया। हम लोगों ने एक ही किरदार निभाया है तो टॉबी और टॉम के साथ भाईचारा जैसा नजर आता है।' बता दें कि कमाई के मामले में अब 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' से आगे अब मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म 'अवेंजर्स: एंडगेम' ही आगे है। फिल्म में टॉम हॉलैंड के साथ जेनडाया उनकी गर्लफ्रेंड मेरी जेन की मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं।