Thursday, January 6, 2022

पिता से आजादी मिलते ही 'बेपरवाह' हुईं Britney Spears, 'फ्री एनर्जी' की बात करते हुए उतारे सारे कपड़े January 06, 2022 at 08:18PM

पिता की कंजरवेटरश‍िप से मुक्‍त‍ि मिलने के बाद ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) इन दिनों अपनी नई-नई 'आजादी' का जश्‍न मना रही हैं। अमेरिकन सिंगर और राइटर ने अपने इंस्‍टाग्राम पर अब ऐसी तस्‍वीरें शेयर की हैं, जिस पर कई लोगों की त्‍योरियां चढ़ सकती हैं। ब्रिटनी ने अपनी दो न्‍यूड मिरर सेल्‍फी ( Nude Mirror Selfie) पोस्‍ट की है। जी हां, ब्रिटनी ने इन तस्‍वीरों में सिर्फ शॉक्‍स यानी जुराब पहन रखे हैं। हालांकि, उन्‍होंने तस्‍वीरों को एडिट कर के पोस्‍ट किया है और अपने जननांगों को फ्लावर इमोटिकॉन्‍स से छुपा लिया है। सिंगर ने इसे 'स्‍वतंत्र महिलाओं की ऊर्जा' (Free Woman Energy) से जोड़ा है। 40 साल की हैं। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद उन्‍हें हाल ही पिता की कंजरवेटरश‍िप से आजादी मिली है। सिंगर ने अपनी ताजा तस्‍वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, 'स्‍वतंत्र महिला वाली एनर्जी का इससे बेहतर एहसास पहले कभी नहीं हुआ।' जाहिर तौर पर उनका यह कैप्‍शन 13 साल से पिता की कंजरवेटरश‍िप की बंदिशों की ओर इशारा करता है। बीते साल सितंबर महीने में ब्रिटनी को पिता की कंजरवेटरश‍िप से आजादी मिली। इसके कुछ ही महीनों बाद सिंगर ने लॉन्‍गटाइम बॉयफ्रेंड सैम असगरी से सगाई कर ली। ब्रिटनी ने यह भी बताया कि वह मां बनना चाहती हैं। अभी पिछले हफ्ते ही ब्रिटनी एक बार फिर चर्चा में तब आईं, जब उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर अपनी बहन जेमी लिन स्‍पीयर्स को अनफॉलो कर लिया। पिता से विवाद के बीच ब्रिटनी ने आरोप लगाया था कि उनकी बहन भी उनका सपोर्ट नहीं कर रही हैं। ब्रिटनी और उनके पिता के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। दरअसल, अमेरिकी कानून के तहत ‘कंजरवेटरशिप’ (What is Conservatorship) में बुढ़ापे या शारीरिक या मानसिक समस्‍या के कारण किसी इंसान के पैसों से जुड़े मामलों या डेली लाइफ मैनेजमेंट के लिए एक संरक्षक यानी कंजरवेटर नियुक्त किया जाता है। साल 2008 में ब्रिटनी ने फेडरलाइन से तलाक लिया था। इसके बाद कहा गया कि उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। ब्रिटनी पर ड्रग्‍स लेने के भी आरोप लगे। ब्रिटनी के पिता जेम्‍स स्पीयर्स ने उनके कंजरवेटरशिप के लिए कोर्ट में अर्जी डाली थी और इसे स्‍वीकार कर लिया गया था। पिता ने तब कोर्ट से कहा था कि ब्रिटनी अपनी मानसिक स्‍थ‍िति के कारण संपत्ति, बिजनेस और अपना खयाल नहीं रख सकती हैं। ब्रिटनी ने कोर्ट में दिए अपनी टेस्‍टीमनी में पिता पर गंभीर आरोप लगाए थे। ब्रिटनी ने बीते साल जून और जुलाई के महीने में रोते हुए कोर्ट से अपील की थी कि उनके पिता को उनकी जिंदगी से बाहर किए जाने की जरूरत है। ब्रिटनी ने तब लॉस एंजिलिस कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा था कि यह व्यवस्था उनके लिए अपमानजनक है और एक तरह का शोषण है, क्‍योंकि वह अपनी मर्जी से सांस भी नहीं ले सकती हैं।