'वैराइटी मैगजीन'(Variety magazine) ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें पिछले साल हॉलिवुड स्टार्स को मिलने वाले फीस का पूरा विवरण दिया गया है। रिपोर्ट में 'जेम्स बॉन्ड' (James Bond) ऐक्टर डैनियल क्रेग (Daniel Craig) ने कमाई के मामले में हॉलिवुड के दूसरे सभी स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है। डैनियल ने 100 मिलियन डॉलर की कमाई की है। डैनियल ने नेटफ्लिक्स के साथ 'नाइव्स आउट फिल्म' साइन किया है। डैनियल की इतनी कमाई की वजह से उन्होंने मैगजीन में पहला स्थान हासिल किया है। कमाई के मामले पर डैनियल क्रेग हैं नंबर वन साल 2019 का हिट ड्रामा 'नाइव्स आउट' 'व्होडुनिट' का सीक्वल है, जिसमें उन्होंने मास्टर स्लीथ बेनोइट ब्लैंक की भूमिका निभाई है। सीक्वल के कॉपी राइट का अधिकार नेटफ्लिक्स ने 469 मिलियन डॉलर में खरीदा है। इस कॉन्ट्रैक्ट की एकमात्र शर्त यह थी कि डैनियल को दोनों फिल्मों और उसके दोनों सीक्वल में काम करना पड़ेगा। साल 2019 की कॉन्ट्रैक्ट में जो फिल्म का बजट तय किया है उसी पर फिल्म बनेगी। ड्वेन जॉनसन 50 मिलियन डॉलर पिछले साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ऐक्टर में हॉलिवुड स्टार ड्वेन जॉनसन दूसरे पॉजिशन पर रहें। ड्वेन को डैनियल के फीस के मुकाबले आधा फीस है। और वह मैगजीन की लिस्ट में 50 मिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाई। ड्वेन के अगले प्रोजेक्ट्स गैल गैडोट और रयान रेनॉल्ड्स के साथ नेटफ्लिक्स का 'रेड नोटिस' और अमेज़ॅन प्राइम का 'रेड वन' शामिल है। विल स्मिथ और डेनजेल वाशिंगटन तीसरा स्थान किंग रिचर्ड के लिए विल स्मिथ और द लिटिल थिंग्स के लिए डेनजेल वाशिंगटन को मिला। दोनों स्टार्स ने मैगजीन में तीसरे जगह बनाई। दोनों स्टार्स की कमाई 40 मिलियन डॉलर है। लियोनार्डो डिकैप्रियो और मार्क वाह्लबर्ग चौथे स्थान पर लियोनार्डो डिकैप्रियो को 'डोंट लुक अप' के लिए और 'मार्क वाह्लबर्ग' अपनी फिल्म 'स्पेंसर कॉन्फिडेंशियल' में 30 मिलियन डॉलर के तीसरे स्थान पर जगह बनाई। जूलिया रॉबर्ट्स और जेनिफर लॉरेंस जूलिया रॉबर्ट्स और जेनिफर लॉरेंस 'लीव द वर्ल्ड बिहाइंड' और 'डोंट लुक अप' के लिए 25 मिलियन डॉलर के साथ सबसे फीस लेने वाली ऐक्ट्रेसस में शुमार हैं। रयान गोसलिंग रयान गोसलिंग 20 मिलियन डॉलर के साथ मैगजीन में छठे नंबर पर जगह बनाई है। ब्रैड पिट ब्रैड पिट ने इस मैगजीन में 20 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ 7वें नंबर पर जगह बनाई है। क्रिस हेम्सवर्थ क्रिस हेम्सवर्थ ने 20 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ इस मैगजीन में 8वें नंबर पर जगह बनाई है। टॉम क्रूज़ टॉम क्रूज़ ने 13 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ मैगजीन में 9वें नंबर पर जगह बनाई है। कीनू रीव्स कीनू रीव्स ने 12 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ मैगजीन में 10वें नंबर पर जगह बनाई है।
Wednesday, August 25, 2021
कान्ये वेस्ट ने बदल लिया है अपना नाम, किम कार्दशियन बच्चों से शेयर नहीं करेंगे सरनेम? August 24, 2021 at 11:17PM
पिछले दिनों अपनी सिलेब्रिटी वाइफ () से अलगाव को लेकर चर्चा में रहे मशहूर रैपर कान्ये () वेस्ट अब फिर से खबरों में हैं। 44 साल के कान्ये ने अब अपना नाम बदलकर केवल '' () कर लिया है। मंगलवार को कान्ये ने अपना नाम बदलवाने के लिए लिए कागजात जमा करा दिए हैं। कान्ये का पूरा नाम कान्ये ओमरी वेस्ट है। वैसे कान्ये पहले भी अपना नाम बदले जाने का इशारा दे चुके हैं। साल 2018 में कान्ये ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, 'औपचारिक तौर पर के नाम से जाना जाता हूं मगर मैं 'YE' हूं।' कान्ये वेस्ट और किम कार्दशियन के 4 बच्चे हैं। इन चारों बच्चों के ही नाम में वेस्ट सरनेम लगा हुआ है। अब अगर कान्ये वेस्ट के नाम को बदलने की खबर सही है तो अब अब उनका सरनेम उनके बच्चों के साथ नहीं जुड़ेगा। बता दें कि किम और कान्ये ने तलाक के लिए फरवरी में अर्जी दी थी। दोनों काफी समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। हालांकि फिर भी दोनों के बीच अभी भी दोस्ताना संबंध हैं मगर अब इन दोनों के दोबारा साथ आने की कोई उम्मीद नहीं जताई जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)