की मशहूर ऐक्ट्रेस और दुनियाभर में '' से पहचान रखने वाली ऐक्ट्रेस ने मंगलवार को तीसरी बच्ची को जन्म दिया है। गैल गैडोट ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ शेयर की है। इस तस्वीर में गैल गैडोट अपनी तीनों बच्चियों और पति यारॉन वर्सानो के साथ नजर आ रही हैं। गैल ने अपनी तीसरी बच्ची का नाम डैनिएला रखा है। गैल गैडोट ने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा प्यारा परिवार। मैं इतनी शुक्रगुजार और खुश (और थकी हुई) कभी नहीं हो सकती, हम अपनी फैमिली में डैनिएला का स्वागत करते हैं। मैं आप सभी को प्यार भेज रही हूं।' देखें, गैल गैडोट का इंस्टाग्राम पोस्ट: गैल गैडोट के इस पोस्ट पर दुनियाभर के सिलेब्रिटीज और फैन्स उन्हें विश कर रहे हैं। बता दें कि मार्च के महीने में सोशल मीडिया के जरिए गैल गैडोट ने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैन्स को दी थी। गैल गैडोट ने यारॉन वर्सानो से 2008 में शादी की थी। इनकी पहले दो बच्चियां 9 साल की अलमा और 3 साल की माया हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो गैल गैडोट की अगली फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' रिलीज होगी जिसमें बॉलिवुड ऐक्टर भी नजर आएंगे। इसके अलावा गैल गैडोट इजिप्ट की मशहूर रानी क्लियोपैट्रा के किरदार में भी नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।
Tuesday, June 29, 2021
प्रेगनेंट Cardi B ने कराया न्यूड फोटोशूट, पति और बेटी संग शेयर कीं तस्वीरें June 29, 2021 at 12:11AM
मशहूर अमेरिकन सिंगर (Cardi B) ने हाल में BET अवॉर्ड्स के दौरान घोषणा की थी कि वह हैं जल्द ही दूसरे बच्चे की मां (Pregnant ) बनने वाली हैं। इस मौके पर कार्डी बी के पति भी मौजूद थे। कार्डी और ऑफसेट की पहले ही एक बेटी कल्चर कियारी सीफस है। प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद कार्डी बी ने सोशल मीडिया पर अपनी बेबी बंप वाली तस्वीरें शेयर की हैं। कार्डी ने () भी कराया है। कार्डी ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी बेटी के साथ बैठी नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मुझे केवल इतना पता है कि ये दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करेंगे और बहस भी करेंगे क्योंकि इनमें बिल्कुल मेरी और हेनी की तरह 3 साल का अंतर है। लेकिन एक बात पक्की है ये दोनों एक-दूसरे के साथ ऐसे खड़े रहेंगे जैसे कोई किसी के लिए नहीं होता।' कार्डी ने अपने न्यूड फोटोशूट की तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें वह अपने पति ऑफसेट के साथ न्यूड खड़ी हुई हैं। ऑफसेट कार्डी के बेबी बंप पर हाथ रखे हैं और कार्डी ने अपने हाथों से अपने ब्रेस्ट्स छिपा रखे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'हम एक-दूसरे को सुनते हैं, आपस में बात करते हैं, प्रार्थना करते हैं और इसके बाद भगवान हमें और हमारी फैमिली को एक और छोटा सा आशीर्वाद देते हैं। हमारे घर में खूब खुशियां हैं और हम बिजी हैं लेकिन तैयार और बहुत खुश हैं। आप सभी की बधाइयों बहुत बहुत शुक्रिया।'
Subscribe to:
Posts (Atom)