दुनियाभर में एक बार फिर कोविड-19 () संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाले 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2022 ( 2022) के इवेंट को पोस्टपोन कर दिया गया है। 31 जनवरी को यह इवेंट आयोजित होना था। लेकिन आयोजन समिति 'द रिकॉर्डिंग अकादमी' ने कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे के मद्देनजर स्थगित कर दिया है। अकादमी का कहना है कि इस समारोह के आयोजन से ओमिक्रॉन (Omicron Variant) का खतरा बढ़ सकता है। गौरतलब है कि संक्रमण के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। सिर्फ भारत में अब 24 घंटे में 58 हजार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। नहीं तय हुई है नई तारीख'द रिकॉर्डिंग अकादमी' (The Recording Academy) ने बुधवार को इस बाबत एक बयान जारी किया। अकादमी ने कहा कि ग्रैमी अवॉर्ड्स इवेंट के आयोजन की नई तारीख अभी तय नहीं हुई है। लेकिन जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा। ग्रैमी अवॉर्ड्स के ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट 'सीबीएस' और 'द रिकॉर्डिंग अकादमी' ने अपने साझा बयान में कहा है, 'स्वास्थ्य और सुरक्षा विशेषज्ञों, शहर और राज्य के अधिकारियों, आर्टिस्ट्स कम्यूनिटी और कई सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद रिकॉर्डिंग अकादमी और सीबीएस ने 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स शो को पोस्टपोन कर दिया है। बयान में कहा- स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी प्रायरिटीसाझा बयान में आगे लिखा गया है, 'म्यूजिक कम्यूनिटी के लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा, लाइव ऑडियंस और हमारे शो को तैयार करने के लिए मेहनत करने वाले सैकड़ों लोग हमारी पहली प्रायरिटी हैं। हम संगीत की दुनिया की सबसे बड़ी रात का जश्न मनाने के लिए एक्साइटेड हैं। जल्द ही इस जश्न की नई तारीख की घोषणा की जाएगी। पिछले साल भी पोस्टपोन हुआ था इवेंटगौरतलब है कि पिछले साल 2021 में भी ग्रैमी अवॉर्ड्स को कुछ समय के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था। बाद में इस इवेंट को स्टेपल्स सेंटर की बजाय लॉस एंजलिस के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था। तब इसे आउटडोर सेट्स पर आयोजित किया गया और सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग स्टेज थे और सिलेब्रिटीज के बैठने की जगह में भी बदली गई थी। लाइव परफॉर्मेंस पर भी लगा था ब्रेकसाल 2021 में 15 मार्च को आयोजित किए गए इस इवेंट में बेयॉन्से और टेलर स्विफ्ट ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी। ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने लाइव परफॉर्मेंसेज के कारण चर्चा में रहता है। लेकिन बीते साल भीड़ और संक्रमण का खयाल रखते हुए लाइव परफॉर्मेंस पर भी ब्रेक लगा था। ऐसे में बेयॉन्से से लेकर टेलर स्विफ्ट तक ने परफॉर्मेंस तो दी, लेकिन उनके गानों की रिकॉर्डिंग पहले ही कर ली गई थी।
Wednesday, January 5, 2022
जानलेवा हादसे का शिकार हुईं ऐक्ट्रेस Alli Simpson, पूल में डाइव करते वक्त टूटी गर्दन, कोरोना भी हुआ January 05, 2022 at 05:25PM
ऑस्ट्रेलियन ऐक्ट्रेस और सिंगर अली सिंपसन (Alli Simpson) के साथ हाल ही एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें उनकी गर्दन में फ्रैक्चर हो गया है। यही नहीं वह कोरोना संक्रमण का भी शिकार हो गई हैं। अली सिंपसन इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं और बहुत तकलीफ से गुजर रही हैं। उन्होंने सोचा भी नहीं था कि 2022 की शुरुआत उनके लिए ऐसी होगी। अली सिंपसन ने अपनी दर्दनाक स्थिति बयां करते हुए सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल से अपनी तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में उनके पेट पर कई सारी तारें लगी नजर आ रही हैं। अली ने साथ में एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह अपने साथ हुए हादसे की कहानी बताते हुए रो रही हैं। 'पूल में डाइव करते वक्त टूटी गर्दन, कोरोना पॉजिटिव भी निकली' अली सिंपसन ने पोस्ट में लिखा है, 'कभी कभी जिंदगी पलक झपकते ही एक बड़ा टर्न ले लेती है। मेरे लिए 2022 की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एक तो गर्दन टूट गई और दूसरा मैं कोविड पॉजिटिव भी हो गई। शॉर्ट में बताऊं तो मैंने कम गहराई वाले स्विमिंग पूल में डाइव किया और मेरा सिर उसकी सतह पर जा लगा। यह न्यू ईयर की बात है। मैंने एक्सरे, सीटी-स्कैन और एमआरआई करवाया, जिसमें पता चला कि मेरी गर्दन में दो फ्रैक्चर हो गए हैं। मुझे एम्बुलेंस में डालकर अस्पताल भेज दिया गया, जहां एक न्यूरोसर्जन मुझे देख रहे हैं।' 4 महीनों तक 24/7 नेक ब्रेस पहने रहेंगी अली अली सिंपसन ने आगे लिखा है, 'पता चला कि अभी तुरंत किसी सर्जरी की जरूरत नहीं है। मुझे एक बहुत ही हार्ड नेक ब्रेस लगाकर घर वापस भेज दिया गया। इस नेक ब्रेस को मुझे अगले 4 महीनों तक 24/7 पहने रखना है। उम्मीद है कि मेरी गर्दन खुद ही ठीक हो जाएगी। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं जिंदा हूं। मेरी रीढ़ की हड्डी बच गई। लेकिन मैं जिस तरह से इसे देखती हूं और जब मेरी आगे की हैपी और हेल्दी लाइफ की बात आती है तो ये 4 महीने किसी समंदर में एक बूंद जैसे हैं। आप अनुमान लगा सकते है कि मैं कितने आंसुओं में रही हूं। कितना रोई हूं। मैं हर एंजल का शुक्रिया अदा कर रही हूं। यह कहना कम होगा कि मुझे नई जिंदगी मिली है। हमेशा इस बात की शुक्रगुजार रहूंगी कि यह बदतर नहीं था।' फैंस और भगवान का कहा शुक्रिया अली सिंपसन ने इस पोस्ट में अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों का भी शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि अली सिंपसन एक होस्ट, डांसर और सिंगर भी हैं। वह 'The Masked Singer' के ऑस्ट्रेलियन वर्जन में नजर आईं। इसके अलावा अली 'I Am A Celebrity Get Me Out Of Here' में भी दिखीं।
घर में भगवान गणेश की तस्वीर रखती हैं 'मनी हायस्ट' की 'स्टॉकहोम' ऐस्टर असेबो January 05, 2022 at 01:12AM
हॉलिवुड और पश्चिमी देशों के बहुत से ऐक्टर्स ऐसे हैं जो भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म में काफी रुचि रखते हैं। अब मशहूर स्पैनिश ऐक्ट्रेस () के घर की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उनके घर में की तस्वीर लगी दिखाई दे रही है। ऐस्टर ने मशहूर वेब सीरीज () में स्टॉकहोम () का किरदार निभाया था। ऐस्टर की यह तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। बहुत सारे इंटरनेट यूजर्स ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। लोग इस बात पर खुशी जता रहे हैं कि एक स्पैनिश ऐक्ट्रेस हिंदू धर्म में आस्था रखती हैं। कुछ सोशल मीडिया ने इस बात पर गर्व भी जताया है कि इंटरनैशनल पहचान रखने वाली ऐक्ट्रेस ने अपने वीडियो में भगवान गणेश की तस्वीर दिखाई है। वैसे बता दें मशहूर शो मनी हायस्ट का हिंदी रीमेक भी बनने जा रहा है। इसका नाम 'थ्री मंकीज' होगा। इस शो में अर्जुन रामपाल प्रफेसर का किरदार निभाएंगे जो ऑरिजनल सीरीज में अल्वारो मोर्ते ने निभाया था। अर्जुन ने नवंबर में शूटिंग शुरू होने के बाद अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। 'थ्री मंकीज' का डायरेक्शन अब्बास-मस्तान करेंगे।
Subscribe to:
Posts (Atom)