प्रियंका चोपड़ा और सैम ह्यूगन की फिल्म 'लव अगेन' जल्द ही आने वाली है। इस फिल्म के भी खूब चर्चे हैं। हाल ही में न्यूयॉर्क में फिल्म का प्रीमियर रखा गया, जहां प्रियंका पति निक के साथ पहुंचीं। सैम ने आते ही प्रियंका की नाक पर किस किया, जिसे गलत तरह से इंटरनेट पर वायरल किया जा रहा है।
Wednesday, May 3, 2023
Met Gala Menu: लोग उड़ा रहे 'मेट गाला' में खाने के मेन्यू मजाक, जानें फिल्मी सितारों को कैसा खाना खिलाया गया May 03, 2023 at 02:05AM
सोमवार को न्यू यॉर्क में 'मेट गाला 2023' का भव्य आयोजन हुआ। इस इवेंट में हॉलीवुड सितारों के बीच बॉलीवुड की प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट भी खूब चर्चा में रहीं। इन सबके बीच जिस चीज की जमकर चर्चा हो रही है वह है यहां परोसे जानेवाले खाने का, जिसका लोग मजाक उड़ा रहे हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)