कोरोना वायरस के कारण म्यूजिशियन Cy Tucker का 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्हें एक हफ्ते पहले COVID-19 के लक्षण नजर आए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को रॉयल लिवरपूल हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। माना जा रहा है कि वह लिवरपूल में पहले शख्स हैं जिसकी इस वायरस के कारण मौत हुई है। उनका स्वास्थ्य पहले से ठीक नहीं था और उन्हें डायबीटीज और हार्ट से जुड़ी दिक्कतें थीं। फैमिली ने कहा- हम टूट गए Tucker की फैमिली ने कहा, 'परिवार के तौर पर हम पति, ससुर, भाई और दोस्त के जाने से टूट गए हैं जिन्होंने अपने म्यूजिक से कई लोगों के दिलों में जगह बनाई। वह हमारे लिए हमारी दुनिया थे। हमें उन तमाम लोगों के संदेश मिले जो उन्हें लिवरपूल के पब्स और क्लब्स में वर्षों से परफॉर्म करते हुए देख रहे थे।' प्ले करते थे gigs, क्लब्स में करते थे परफॉर्म बता दें, वह अपने निधन से पहले gigs प्ले करते थे और लिवरपूल के आसपास क्लब्स में परफॉर्म करते थे। 60 के दशक में वह कई बैंड के साथ परफॉर्म करते थे।
No comments:
Post a Comment