साल 2023 के लिए बाफ्टा अवॉर्ड्स की घोषणा हो गई है। इस साल जर्मन फिल्म 'ऑल क्वाइड ऑन द वेस्टर्न फ्रंट' की धूम रही है, जिसने कुल 7 अवॉर्ड जीते हैं। जबकि 'एल्विस' के लिए ऑस्टिन बटलर और 'टार' के लिए केट ब्लैंचेट को बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस चुना गया है। भारतीय फिल्म 'ऑल दैट ब्रीद्स' कोई अवॉर्ड नहीं जीत पाई है।