ऑस्कर विनिंग हॉलिवुड ऐक्टर और उनकी पत्नी रिटा विल्सन ऑस्ट्रेलिया में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। दो हफ्ते तक क्वॉरेंटीन पीरियड में रहने के बाद अब यह कपल लॉस ऐंजिलिस वापस आ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कपल को लॉस ऐंजिलिस में कार ड्राइव करते हुए देखा गया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में हैंक्स अपनी अगली फिल्म की शूटिंग करने के लिए गए थे जो ऐल्विस प्रिस्ली की बायॉपिक है। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद ही उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। सोशल मीडिया पर भी हैंक्स ने अपनी तबीयत के बारे में अपडेट करते हुए बताया था कि वह अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। टॉम हैंक्स ने अपने फैन्स को भी यह सलाह दी है कि वह घर पर सेल्फ-आइसोलेशन में रहें ताकि इस खतरनाक वायरस से बचे रहें और इसे फैलने से रोकें। टॉम हैंक्स के इस वायरस के प्रभावित होने के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाली फिल्म की शूटिंग भी रुक गई है। बता दें कि टॉम हैंक्स अकेले हॉलिवुड ऐक्टर नहीं हैं जो से प्रभावित हैं। ऐक्टर इदरिस एल्बा और उनकी पत्नी, क्रिस्टोफर हिवजू, ऐक्ट्रेस ओल्गा कुरिलेंको, ऐक्ट्रेस रैचल मैथ्यूज जैसे फेमस सिलेब्रिटीज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।