पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक विडियो वायरल हुआ है जिसमें एक 9 साल का बौनेपन का शिकार बच्चा रोता हुआ दिखाई दे रहा है। यह विडियो बहुत दिल तोड़ देने वाला है क्योंकि यह बच्चा सिर्फ इसलिए मर जाना चाहता है क्योंकि लोग उसके बौनेपन के कारण चिढ़ाते हैं। विडियो में बच्चा यह कहता भी सुनाई देता है कि 'कोई आकर उसका मर्डर कर दे'। विडियो के बैकग्राउंड में बच्चे की मां कहती हैं, '9 साल के बच्चे को चिढ़ाने का यह असर है, जो स्कूल जाना चाहता है, शिक्षा लेना चाहता है। लेकिन हर एक दिन कुछ न कुछ हो जाता है।' अब इस बच्चे के सपॉर्ट में काफी सारे लोग सामने आए हैं। इस विडियो के वायरल होने के बाद दुनियाभर के लोगों ने बच्चे के साथ ऐसे व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं और अब कई हॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने इस बच्चे को अपना सपॉर्ट दिया है। इन हॉलिवुड सिलेब्रिटीज में और जैफ्री डीन मॉर्गन जैसे सिलेब्रिटीज शामिल हैं। मशहूर हॉलिवुड फिल्म '' के लीड ऐक्टर ने सपॉर्ट में एक विडियो पोस्ट किया है और कहा है कि वह उस बच्चे के दोस्त हैं। जैकमैन ने यह विडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'क्वॉडेन, जितना तुम जानते हो तुम उससे ज्यादा मजबूत हो और चाहे कुछ भी हो, तुम्हें मेरे रूप में एक दोस्त मिला है। सभी लोग जान लें, कृपया एक-दूसरे के प्रति उदार बनें। किसी को चिढ़ाना सही नहीं है। वैसे भी जिंदगी इतनी कठिन है। हमें यह ध्यान रखना चाहिए, हमारे सामने मौजूद हर एक शख्स किसी न किसी चीज से लड़ रहा है। इसलिए उदार बने रहें।' एक अन्य हॉलिवुड स्टार जैफ्री डीन मॉर्गन ने विडियो शेयर कर कहा, 'मैं चाहता हूं कि तुम यह जान लो कि तुम्हें मेरे रूप में एक दोस्त मिला है। मैं तुम्हारा दोस्त हूं। हालांकि तुम अभी तक मुझसे मिले नहीं हो लेकिन हम बन सकते हैं। शायद तुम्हारी मां मुझे मेसेज कर सकती हैं। यहां दुनियाभर में तुम्हारे बहुत से दोस्त हैं, भले ही तुम उनसे मिले नहीं हो। हम हैं यहां पर तुम्हारे साथ और तुम्हें यह पता होना चाहिए।' मशहूर कमीडियन ब्रैड विलियम्स ने तो इस बच्चे क्वॉडेन और उसकी मां के लिए 10 हजार डॉलर से ज्यादा की रकम इकट्ठी कर ली है ताकि वे दोनों कैलिफॉर्निया के डिज्नीलैंड रेजॉर्ट में जा कर रह सकें।
Friday, February 21, 2020
डॉनल्ड ट्रम्प ने उड़ाया ऑस्कर जीतने वाली फिल्म 'पैरासाइट' का मजाक February 21, 2020 at 12:42AM
यूएस प्रेसिडेंट ने बेस्ट फिल्म के लिए ऑस्कर जीतने वाली फिल्म '' का मजाक उड़ाया है। बता दें कि 'पैरासाइट' एक साउथ कोरियन डार्क सोशल सटायर है। इसमें गरीब और अमीर के बीच का फर्क दिखाया है। रैली के दौरान उड़ाया ऑस्कर्स का मजाक यूएस कोलोरैडो में एक कैंपेन रैली के दौरान ट्रम्प ने ऑस्कर्स को क्रिटिसाइज किया और कहा कि वह चाहते हैं कि 'Gone With The Winds' जैसी फिल्मों के दिन वापस आएं। साउथ कोरियन मूवी से नाराजगी डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा कि इस बार के अकैडमी अवॉर्ड्स कितने बेकार थे। उन्होंने साउथ कोरियन मूवी के विनर होने पर नाराजगी जताई। कहा कि उन लोगों को साउथ कोरिया की वजह से काफी दिक्कतें हुईं फिर भी इसे मूवी ऑफ द ईयर दे दिया गया। ट्रम्प को नहीं पसंद ब्रैड पिट उन्होंने ब्रैड पिक के लिए भी कहा कि वह कभी उनके फैन नहीं रहे। बता दें कि ब्रैड पिट को 'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलिवुड' में बेस्ट सपोर्टिंग रोल केलिए ऑस्कर मिला है।
Subscribe to:
Posts (Atom)