हॉलिवुड फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलवर्ग की बेटी मकेला (Mikaela) ने बतौर पॉर्न स्टार अपना करियर चुना है। द सन को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में मकेला ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने सोलो अडल्ड फिल्म विडियोज बनाने शुरू किए हैं। बता दें कि 23 साल की मकेला को स्टीवन और उनकी वाइफ केट ने गोद लिया था। वह उनके 7 बच्चों में से एक हैं। काम में पैरंट्स का सपोर्ट द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, मकेला ने बताया कि उनके पैरंट्स उनके इस काम में उनका सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनका स्वभाव हमेशा से काफी सेक्शुअल रहा है, जिसकी वजह से वह पहले मुश्किल में भी पड़ चुकी हैं। पैरंंट्स को ऐसे दी नए काम की खबर उन्होंने अपने पैरंट्स को को अपने नए प्रफेशन के बारे में कैसे बताया, इस पर वह कहती हैं कि विडियो कॉल के जरिए ऐसा किया। मकेला पॉर्नहब पर अपने विडियोज पहले भी भी अपने स्टेज नेम 'शुगर स्टार' से पोस्ट कर चुकी हैं लेकिन सेक्स वर्कर लाइंसेंस न होने की वजह से उन्हें इन्हें हटाना पड़ा था। उन्होंने यह भी बताया कि वह रोजाना ऐसा काम करते हुए थक गई थीं जिससे उनकी आत्मा को संतुष्टि नहीं मिल रही थी साथ ही उन्हें बुरा लग रहा था कि अपने शरीर से पैसे नहीं कमा पा रहीं। कैमरे पर किसी और से नहीं करेंगी सेक्स हालांकि मकेला ने यह भी बताया कि वह कैमरे पर किसी और के साथ सेक्स नहीं करेंगी क्योंकि वह अपने 47 साल के मंगेतर चक का रिस्पेक्ट करती हैं। उन्हें ऐसा करना सीमाएं तोड़ना लगता है।