मीडिया पर्सनैलिटी और मॉडल केटी प्राइस की मां एमी प्राइस ने स्टार के एक्स हसबैंड कीरन हेयलर को लेकर बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि एक बार दामाद ने उनके लिप्स पर किस कर दिया था और बाद में मैसेज भेजा था- 'ये अच्छा था।' ये देखकर वो सन्न रह गई थीं।