Thursday, April 13, 2023

Deadpool फेम Ryan Reynolds ने शहर से दूर छोटे से गांव में खरीदा नया घर, कीमत है 1.5 म‍िल‍ियन पाउंड April 12, 2023 at 11:09PM

हॉलीवुड के मशहूर एक्‍टर और 'डेडपूल' फेम रायन रेनॉल्‍ड्स अपने नए घर के कारण चर्चा में हैं। एक्‍टर ने अमेरिका के म‍िनेसोटा राज्‍य में वेल्‍स गांव में यह नया घर खरीदा है, ज‍िसकी कीमत 1.5 म‍िल‍ियन पाउंड है। एक्‍टर अभी पत्‍नी ब्‍लेक लाइवली के साथ न्‍यूयॉर्क में 4.3 म‍िल‍ियन पाउंड के आलीशान घर में रहते हैं।