Saturday, August 21, 2021

काइली जेनर के घर में फिर गूंजेगी किलकारी, ट्रैविस स्कॉट के दूसरे बच्चे की बनेगी मां August 21, 2021 at 05:40AM

रियलिटी टीवी पर्सनालिटी () और () के साथ अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। कई सोर्स ने खबर की पुष्टि की। दोनों की पहले से ही तीन साल की बेटी स्टॉर्मी है। काइली जेनर पहले से ही अपनी बेटी के लिए भाई की उम्मीद कर रही हैं। एक सोर्स ने कहा कि पूरा परिवार ‘रोमांचित’ है। कैटिलिन जेनर ने गुरुवार को यह घोषणा करते हुए अटकलों को हवा दी कि वह एक और पोते की उम्मीद कर रही है, लेकिन यह उनके बेटे बर्ट जेनर के बारे में निकला, जो प्रेमिका वैलेरी पिटालो के साथ अपने तीसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। हार्पर बाजार के मार्च 2020 के अंक के लिए एक इंटरव्यू के दौरान स्टॉर्मी के लिए एक भाई होने के बारे में बात करते हुए काइली जेनर ने कहा था, ‘मेरे दोस्त इसके बारे में मुझ पर दबाव डालते हैं। वे स्टॉर्मी से प्यार करते हैं। मैं निश्चित रूप से उसे एक भाई देने का दबाव महसूस करती हूं, लेकिन कोई योजना नहीं है।’ अप्रैल 2017 में स्कॉट के साथ डेटिंग शुरू करने वाली काइली ने अपनी पहली गर्भावस्था छुपाई और स्टॉर्मी के जन्म के बाद घोषणा की थी। बाद में उन्होंने एंडी कोहेन के साथ इसका कारण शेयर किया, ‘मैंने अपने जीवन का बहुत कुछ साझा किया। जब मैं गर्भवती हुई तो मैं भी वास्तव में छोटी थी और यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत कुछ था। मुझे नहीं पता था कि मैं इसे कैसे लाऊंगी। मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा था जिसे मुझे खुद से गुजरना था।’ काइली जेनर की मॉडल बहन केंडल जेनर ने कहा, ‘यह स्पष्ट रूप से एक सिद्धांत है, मैं कभी गर्भवती नहीं हुई हूं और मुझे यकीन है कि इस पर अध्ययन हुआ हैं कि जब आप गर्भवती होने के दौरान जितनी शांत होती है, वह आपके बच्चे से जुड़ता है।’ ‘मुझे लगता है कि यह आज भी उसकी बेटी का प्रतिबिंब है और वह कितनी अद्भुत और सुंदर है, सिर्फ इसलिए कि काइली जेनर अपनी गर्भावस्था में इतनी शांति से थी। मुझे वास्तव में लगता है कि यह सबसे अच्छा निर्णय था।’ काइली जेनर की बड़ी बहन और रियलिटी टीवी पर्सनालिटी किम कार्दशियन, जिनके अलग हुए पति कान्ये वेस्ट से चार बच्चे हैं, ने कहा कि काइली जेनर ने अपनी और अपने होने वाले बच्चे की सुरक्षा के लिए घर नहीं छोड़ा है। महीनों तक घर में रहने के दौरान काइली जेनर ने कहा कि वह पपाराइजी से परेशान थीं। काइली जेनर ने पहली बार इस गर्मी में गर्भावस्था की अफवाहें उड़ाईं क्योंकि उन्होंने इडाहो में एक बेहद बैगी शर्ट में कदम रखा था। काइली जेनर ने अपने सुशी ऑर्डर की एक तस्वीर भी शेयर की, जो किसी भी कच्ची मछली के बजाय सभी एवोकैडो रोल्स की तरह दिखाई दे रही थी। प्रशंसकों ने तुरंत इसे उठाया, एक ट्वीट के साथ, ‘काइली मछली के बिना सुशी खा रही है ... वह गर्भवती है।’ काइली जेनर ने तब अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक कॉकटेल की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें लिखा था, ‘नथिंग लाइक ए लीची मार्टिनी’ और उसके बाद कच्ची मछली की एक तस्वीर थी। हालांकि, जैसा कि एक सूत्र ने बताया, ‘लेकिन क्या वह वास्तव में इसका सेवन कर रही है?’

एंजेलिना जोली को मिली अफगानी लड़की की चिट्ठी, बोलीं- मैं मैदान छोड़कर नहीं भागूंगी August 20, 2021 at 10:25PM

हॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने शनिवार को सोशल मीडिया प्‍लैटफॉर्म इंस्‍टाग्राम जॉइन किया। 46 साल की ऐक्‍ट्रेस ने बताया कि इस प्‍लैटफॉर्म के जरिए उनका उद्देश्‍य दुनिया की उन कहानियों और आवाजों को शेयर करना है जो बेसिक ह्यूमन राइट्स के लिए लड़ रहे हें। अपने पहले पोस्‍ट में एंजेलिना ने हाथ से लिखे लेटर की एक तस्‍वीर शेयर की जो उन्‍हें एक तालिबान शासित अफगानिस्‍तान में रहने वाली एक लड़की से मिला है। लेटर में अफगानी लड़की ने अपने इमोशन्‍स को बयां किया है और बताया है कि तालिबान के सत्‍ता में आने से कैसे डर का माहौल है। लेटर में लिखा है, '20 साल ओर फिर हमारे पास अधिकार नहीं हैं। हमारी जिंदगी अंधेरे में है। हमने अपनी आजादी खो दी है और हम फिर से कैद में हैं।' लोगों ने खो दी कम्‍युनिकेशन की क्षमता इंस्‍टाग्राम पर लेटर शेयर करते हुए एंजेलिना ने लिखा, 'यह लेटर मुझे अफगानिस्‍तान की एक लड़की ने भेजा। अभी अफगानिस्‍तान के लोग सोशल मीडिया पर अपने कम्‍युनिकेशन की क्षमता को खो रहे हैं और खुद को जाहिर नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में मैं इंस्‍टाग्राम पर उनकी स्‍टोरीज और आवाजों को शेयर करने के लिए आई हूं जो कि बेसिक ह्यूमन राइट्स के लिए लड़ रहे हैं।' डर के कारण भाग रहे अफगानी ऐक्‍ट्रेस ने आगे बताया कि जब वह 2011 में अफगानिस्‍तान बॉर्डर पर थीं, तब उन्‍होंने अफगान रिफ्यूजियों से मुलाकात की थी। उन्‍होंने लिखा, 'मैं 9/11 के दो हफ्ते पहले अफगानिस्‍तान बॉर्डर पर थी जहां मैं अफगान रिफ्यूजियों से मिली जो तालिबान से भागे थे। यह 20 साल पहले था। अफगानी फिर से डर के मारे भाग रहे हैं और यह देखना दुखद है।' दुनिया के सबसे क्षमतावान लोग हैं अफगानी एंजेलिना ने अफगानी रिफ्यूजियों को 'दुनिया के सबसे क्षमतावान लोग' बताया और कहा कि उन्‍हें बोझ की तरह ट्रीट किया जा रहा है और यह देखना परेशान करता है। उन्‍होंने कहा, 'इतना पैसा, समय खर्च करके खून देखना और जिस तरह जिंदगी जा रही है, यह असफलता है और इसे समझना असंभव है।' हरसंभव करती रहूंगी मदद नोट के आखिर में ऐक्‍ट्रेस ने लिखा कि वह नहीं भागेंगी और अफगान रिफ्यूजियों की मदद करना जारी रखेंगी। उन्‍होंने लिखा, 'मालूम है कि अगर उन्‍हें टूल्‍स और रिस्‍पेक्‍ट मिल जाए तो वे खुद के लिए कितना कुछ कर सकते हैं। महिलाएं और लड़कियां न सिर्फ एजुकेशन चाहती हैं बल्कि इसके लिए लड़ती हैं। उम्‍मीद है कि इस लड़ाई में आप लोग मुझे जॉइन करेंगे।'

इंस्टाग्राम पर आयी एंजेलिना जोली, अफगान लड़की का पत्र किया साझा August 20, 2021 at 09:38PM

लॉस एंजिलिस, 21 अगस्त (भाषा) हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली अब इंस्टाग्राम पर आ गयी हैं और उन्होंने कहा कि वह अपने मूलभूत मौलिक अधिकारों के लिए लड़ रहे लोगों की आवाज पहुंचाने के लिए इस मंच का उपयोग करेंगी।

जोली ने सोशल मीडिया मंच पर अपने पहले पोस्ट में अफगानिस्तान में एक अज्ञात किशोरी का पत्र साझा किया जिसे तालिबान के शासन के बाद मौजूदा परिस्थितियों में देश में रहने को लेकर डर है।

ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री (46) ने कहा, ‘‘अभी अफगानिस्तान के लोग सोशल मीडिया पर संवाद करने और अपने विचारों को अभिव्यक्त करने की क्षमता खो रहे हैं। इसलिए मैं उनकी कहानियां और दुनियाभर में उन लोगों की आवाज पहुंचाने के लिए इंस्टाग्राम पर आयी हूं जो अपने मूलभूत मानवाधिकारों के लिए लड़ रहे हैं।’’

जोली ने याद किया कि वह न्यूयॉर्क में 11 सितंबर 2001 के आतंकी हमलों से दो हफ्ते पहले अफगानिस्तान सीमा पर थीं। जोली ने बताया कि उन्होंने अफगान शरणार्थियों से बात की थी जो 20 साल पहले तालिबान के डर से भाग गए थे।

उन्होंने लिखा, ‘‘अफगान नागरिकों को डर के कारण फिर से विस्थापित होते और उनके देश में अनिश्चितता की स्थिति देखना दुखद है। इस नतीजे तक पहुंचने के लिए इतना वक्त और पैसा खर्च किया गया, इतना खून-खराबा हुआ और इतने लोगों की जान गयी। इस नाकामी को समझना मुश्किल है।’’

जोली ने प्रत्यक्ष तौर पर विश्व नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि यह देखना भी बहुत दुखद है कि अफगानिस्तान के शरणार्थियों को ‘‘बोझ समझा’’ जा रहा है।

हॉलीवुड अभिनेत्री ने लड़की के पूरे पत्र के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें बुर्का पहने हुए सात अफगान महिलाएं खड़ी दिखायी दे रही हैं। पत्र में लड़की ने तालिबान के शासन के बाद स्कूल जाने में अपनी परेशानियों की विस्तार से जानकारी दी है।

इंस्टाग्राम पर आने के बाद जोली के पहले पोस्ट पर 13 लाख से अधिक लाइक आए हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 42 लाख फॉलोअर भी हो गए हैं।