मार्वल सीरीज के लिए पिछली फिल्म '' भले ही दुनियाभर में सुपरहिट रही हो लेकिन यह फैन्स के लिए दिल तोड़ने वाली थी। भले ही फिल्म के अंत में थानोस की हार होती है लेकिन कई सुपरहीरोज जान गंवा बैठते हैं। इन सुपरहीरोज में आयरन मैन (रॉबर्ट डाउनी जूनियर), कैप्टन अमेरिका (क्रिस इवांस) और (स्कारलेट जॉनसन) शामिल हैं। इन सुपरहीरोज का मरना फैन्स के लिए इतना दिल तोड़ने वाला था कि बहुत से लोग तो फिल्म देखते हुए रो भी दिए थे। अब इस फिल्म का एक और इमोशनल कर देने वाला सीन लीक हुआ है जिसे मूल फिल्म में शामिल नहीं किया गया था। दरअसल यह सीन ब्लैक विडो यानी स्कारलेट जॉनसन की मौत का ऑल्टरनेट सीन था जो फिल्म में शामिल नहीं किया गया। फिल्म के सीन में दिखाया गया है कि नताशा रोमानोव यानी ब्लैक विडो किस तरह हॉकआई को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देती है। यह सीन ब्लैक विडो के फैन्स को कुछ खास पसंद नहीं आया था। देखें, दूसरा ऑल्टरनेट सीन: हालांकि दूसरा सीन जो लीक हुआ है उसमें दिखाया गया है कि ब्लैक विडो और हॉकआई दोनों वॉरमिर के सोल स्टोन को बचाने के लिए आखिरी तक लड़ते हैं। अंत में जब ब्लैक विडो को बचाने के लिए क्लिंट आगे आता है तो वह ऊपर से कूद जाती है जो बलिदान से ज्यादा सूइसाइड लगता है और इसमें दोनों कैरक्टर्स के बीच कुछ भी इमोशनल नहीं लगता है।
Friday, April 10, 2020
कोरोना से बच गए रेप के दोषी हॉलिवुड प्रड्यूसर हार्वी वीन्सटीन April 10, 2020 at 06:10PM
यौन शोषण और रेप के आरोपों में दोषी साबित होने के बाद सजा काट रहे हॉलिवुड प्रड्यूसर पिछले दिनों से संक्रमित पाए गए थे। अब खबर है कि 14 दिनों के क्वारेंटीन के बाद वह बिल्कुल ठीक हो होकर बाहर आ गए हैं। अमेरिकन मीडिया ने इस खबर को कन्फर्म किया है। यह भी पढ़ें: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्वी वीन्सटीन को ठीक होने बाद मेडिकल आइसोलेशन से बाहर ले लिया गया है। उन्हें न्यू यॉर्क स्थित एक मेडिकल फेसिलिटी में 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रखा गया था। हालांकि मीडिया को यह नहीं बताया गया है कि हार्वी वीन्सटीन में कोरोना वायरस के कौन से लक्षण देखे गए थे। बता दें कि फरवरी में ही हार्वी को एक पूर्व ऐक्ट्रेस के साथ रेप करने और अपनी एक असिस्टेंट को जबरन ओरल सेक्स के लिए मजबूर करने के लिए 23 साल की सजा सुनाई गई थी। हार्वी पर ऐंजिलिना जोली, सलमा हायक जैसी मशहूर ऐक्ट्रेसेस ने यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)