ग्लोबल हस्ती की किम कार्दशियां एक बार फिर चर्चा बटौर रही हैं। उन्होंने प्रिंसेस डायना का लॉकेट खरीदा है। इसकी भारी भरकम रकम सुनकर आपको भी 440 वॉल्ट का झटका लगेगा। इन खबरों के सामने आने के बाद उन्हें विवादों का भी सामना करना पड़ा। देखिए क्यों लोग उन्हें दे रहे ताने।