कोरोना की चपेट में जहां अब तक कई हॉलिवुड स्टार्स आ चुके हैं, वहीं इस वजह से एक ऐक्ट्रेस के पापा के निधन की खबर है। 'Doctor Who' ऐक्ट्रेस सोफिया माइल्स के पिता पीटर माइल्स की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से मौत हो गई है। 'डॉक्टर हू' के 'The Girl in the Fireplace'एपिसोड में अपने किरदार ( Madame de Pompadour) के लिए तारीफें बटोर चुकीं सोफिया ने ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी है। सोफिया ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे प्यारे पापा कुछ ही समय पहले इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं। यह कोरोना वायरस ही था जिसमें उन्हें हमेशा के लिए छीन लिया। इससे पहले शनिवार को उन्होंने अपने पापा और भाई के साथ कुछ खूबसूरत पलों की तस्वीरें शेयर की थी। हॉलिवुड ऐक्टर्स टॉम हैंक्स और ओल्गा कुरिलैंको, ऐक्टर इदरिस एल्बा और उनकी पत्नी, 'फ्रोजन 2' फेम और 'हैप्पी डेथ डे' फिल्म ऐक्ट्रेस रैचेल मैथ्यूज़ के बाद रेप और यौन शोषण के आरोप में 23 साल जेल की सजा काट रहे हॉलिवुड के मशहूर डायरेक्टर हार्वी वीन्सटीन भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 68 साल के हार्वी नॉर्दन न्यू यॉर्क स्टेट जेल में सजा काट रहे हैं।
Sunday, March 22, 2020
Corona Outbreak: हार्वी वीन्सटीन को जेल में हुआ कोरोना! March 22, 2020 at 06:16PM
रेप और यौन शोषण के आरोप में 23 साल जेल की सजा काट रहे के मशहूर डायरेक्टर को पॉजिटिव पाया गया है। 68 साल के हार्वी नॉर्दन न्यू यॉर्क स्टेट जेल में सजा काट रहे हैं। एक दिन पहले ही यह रिपोर्ट यूएस मीडिया में सामने आई है। एक अमेरिकी न्यूज पेपर ने रविवार शाम को यह बताया है कि हार्वी जेल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि हार्वी के प्रवक्ताओं ने यूएस मीडिया की इन रिपोर्ट्स पर कोई भी कॉमेंट करने से इनकार कर दिया है। इस मामले पर न्यू यॉर्क स्टेट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने भी कुछ भी कॉमेंट करने से इनकार कर दिया है। पिछले हफ्ते बुधवार को ही हार्वी को न्यू यॉर्क सिटी से बुफालो स्थित जेल में ट्रांसफर किया गया था। जेल में ट्रांसफर किए जाने से पहले हार्वी को रिकर्स आइलैंड जेल में रखा गया था। जेल में छाती में दर्द की शिकायत के बाद मैनहैटन हॉस्पिटल में उनका इलाज भी हुआ था। बता दें कि कोरोना वायरस इस समय अमेरिका में कहर बनकर टूटा है। इस समय यूएस के ज्यादातर स्टेट और बड़े शहरों को लॉक डाउन कर दिया गया है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अमेरिका में कोरोना के कारण 400 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और 33 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से प्रभावित हैं। अब कहा जा रहा है कि यह वायरस अमेरिका की भीड़ भरी जेलों में भी फैल सकता है। बता दें कि फरवरी में ही हार्वी को एक पूर्व ऐक्ट्रेस के साथ रेप करने और अपनी एक असिस्टेंट को जबरन ओरल सेक्स के लिए मजबूर करने के लिए 23 साल की सजा सुनाई गई थी। हार्वी पर ऐंजिलिना जोली, सलमा हायक जैसी मशहूर ऐक्ट्रेसेस ने यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे।
हॉलिवुड ऐक्टर इदरिस एल्बा के बाद उनकी वाइफ सबरीना भी कोरोना पॉजिटिव March 22, 2020 at 05:37AM
कोरोना वायरस इस समय दुनिया में अपने पैर तेजी से पसार रहा है। कई हॉलिवुड स्टार्स भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, हॉलिवुड ऐक्टर के बाद उनकी वाइफ भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। बता दें कि हाल ही में इदरिस एल्बा ने सोशल मीडिया पर विडियो शेयर कर इस बात की पुष्टि की थी कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पति की देखभाल करते हुए हुईं कोरोना पॉजिटिव दरअसल, इदरिस एल्बा ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया था लेकिन उनकी वाइफ सबरीना धोवरे एल्बा उनकी देखभाल करने के लिए उनके पास थीं और अब वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इदरिस एल्वा ने किया था ट्वीट बता दें कि इदरिस एल्बा ने ट्वीट कर लिखा था, 'आज सुबह मुझे सुबह पता चला कि मैं Covid 19 पॉजिटिव हूं। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और मुझे अभी तक कोई लक्षण महसूस नहीं हुए हैं। हालांकि मैं आइसोलेट हो गया हूं। सभी लोग घर पर रहें और तार्किक बनें। घबराने की जरूरत नहीं, मैं अपनी हेल्थ के बारे में अपडेट देता रहूंगा।' इतने लोग कोरोना की चपेट में गौरतलब है कि इदरिस एल्बा और सबरीना धोवरे एल्बा के अलावा टॉम हैंक्स, एड्रिस एल्बा, रिटा विल्सन, डेविड ब्रायन, Debi Mazar, Olga Kurylenko, Kristofer Hivju, Rachel Matthews, Charlotte Lawrence, Daniel Dae Kim के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी।
हॉलिवुड में 2 और कोरोना की चपेट में, ऐक्ट्रेस Debi Mazar और संगीतकार डेविड ब्रायन Covid-19 पॉजिटिव March 21, 2020 at 09:17PM
ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। कोरोना से दुनियाभर में संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं। हॉलिवुड और बॉलिवुड भी इससे अछूता नहीं रह गया है। हॉलिवुड में दो नए मामले सामने आए हैं। ऐक्ट्रेस ने खुद स्वीकारा है कि उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है। वहीं, अमेरिकन संगीतकार भी संक्रमित हो गए हैं। डेविड ने भी खुद ही इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। बता दें कि इससे पहले टॉम हैंक्स, एड्रिस एल्बा, Olga Kurylenko, Kristofer Hivju, Rachel Matthews, Charlotte Lawrence और इंदिरा वर्मा के बाद अब Daniel Dae Kim के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी। 'कोरोना वायरस से हुई बीमारी' इससे पहले डेनियल ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है और लोगों से खुद को आइसोलेट करने की सलाह दी है। उन्होंने लिखा है, 'मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैं COVID-19 के लिए पॉजिटिव निकला हूं। यह बीमारी कोरोना वायरस से हुई है।' डेनियल ने यह कहा था डेनियल इस वक्त अपने नेटिव टाउन हवाई में हैं, इससे पहले शूटिंग के सिलसिले में न्यू यॉर्क गए थे। उन्होंने विडियो में कहा है कि ऐसा लगता है कि वह ठीक हो जाएंगे लेकिन अपनी जर्नी शेयर करना चाहते थे। साइरस नहीं बदल रहीं कपड़े बता दें कि एक दिन पहले ही पॉप स्टार माइली साइरस ने भी विडियो जारी कर कहा था कि उन्होंने पांच दिन से कपड़ा तक नहीं बदला है। इससे पहले कोरोना के डर से वह वॉशिंग मशीन में जा छिपी थीं।
Subscribe to:
Posts (Atom)