Monday, March 30, 2020
कोरोना से जापान में पहले सिलेब्रिटी की मौत, कमीडियन केन शिमुरा का निधन March 30, 2020 at 01:05AM
जापान के कमीडियन का 70 वर्ष की उम्र में रविवार को निधन हो गया है। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और अस्पताल में भर्ती थे। जापान में कोरोना वायरस से किसी सिलेब्रिटी की यह पहली मौत है। ऐसा कहा जा रहा है कि 2016 में केन शिमुरा की लंग कैंसर सर्जरी हुई थी। बुखार और निमोनिया के चलते अस्पताल में कराया गया भर्ती मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, केन शिमुरा को 19 मार्च को बुखार और निमोनिया के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। वह जापान के पहले सिलेब्रिटी थे, जिन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। यह भी पढ़ेंः 1970 में करियर की शुरुआत की केन शिमुरा ने अपना करियर 1970 में शुरू किया था। वह जापान के लोकप्रिय कमीडियन में से एक थे। उन्होंने 70 से 80 दशक में अपनी कॉमिडी से घर-घर में पहचान बनाई थी। इसके साथ ही केन शिमुरा ने कई टीवी शोज में काम किया। यह भी पढ़ेंः दुनिया भर के देश कोरोना वायरस से पीड़ित दुनियाभर में महामारी बन चुके कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 7 लाख को पार कर गई है। वहीं किलर वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 34 हजार को पार कर गई है। वहीं, भारत में कोरोना वायरस के कुल 1,071 मामले हैं। अबतक 29 ने कोरोना से जान गंवाई है।
कोरोना ने ली ग्रैमी विनर Joe Diffie की भी जान, John Prine की हालत गंभीर March 29, 2020 at 09:22PM
हॉलिवुड सिलेब्रिटीज के कोरोना से संक्रमण की खबरों के बाद अब कुछ हस्तियों के मौत की भी खबरें आ रही हैं। हॉलिवुड और संगीत की दुनिया के मशहूर सिलेब्रिटी राइटर एलन मेरिल के बाद अब ग्रैमी विनर लेजंड Joe Diffie के भी कोरोना की वजह से मौत की खबर है। 61 साल के जो ने रविवार को अंतिम सांस ली। इसके अलावा ग्रैमी विजेता और अमेरिकी गायक जॉन प्राइन (73 साल) को लेकर भी खबर है कि उन्हें कोरोना की वजह से गंभीर स्थिति हॉस्पिटलाइज कराया गया है। में प्राइन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जॉन डिफी के मौत की जानकारी उनके ऑफिशल फेसबुक पेज पर शेयर की गई है, जिसमें बताया गया है कि कोरोना वायरस की परेशानी से जूझते हुए जॉन डिफी की रविवार को मौत हो गई। बता दें कि दो दिन पहले ही उनके ऑफिशल फेसबुक पेज पर शनिवार को उनके कोरोना से संक्रमित होने की खबर दी गई थी। अपने कोरोना संक्रमण की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा था, 'कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद मैं मेडिकल प्रफेशनल की देखभाल में हूं।' इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा था कि इस वक्त वह और उनकी फैमिली इस वक्त प्रिवेसी चाहती है। दूसरी तरह ग्रैमी विनर जॉन प्राइन को कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जिसकी जानकारी परिवार ने ट्वीटर के जरिए दी है। बता दें कि सिंगर जॉन प्राइन लंबे समय से बीमार चल रहे हैं और वह फेफड़े के कैंसर से पीड़ित थे। प्राइन की वाइफ फियोना ने 20 मार्च को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि वह कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)