Sunday, April 11, 2021

BAFTA Awards 2021: आदर्श गौरव को नहीं मिला बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट April 11, 2021 at 07:17PM

इस साल ब्रिटिश अकैडमी ऑफ फिल्म ऐंड टेलिविजन आर्ट्स (BAFTA) अवॉर्ड्स 2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म '' को 2 कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया था। बेस्ट ऐक्टर के लिए और बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए रामिन बहरानी को नॉमिनेशन मिला था। हालांकि इन दोनों को ही इस साल यह अवॉर्ड नहीं मिल सका। इस साल बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड '' के लिए को मिला जबकि बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड इसी फिल्म के लिए क्रिस्टफर हैंपटन और फ्लोरियल जीलर को मिला। सबसे ज्यादा धूम रही अमेरिका की फिल्म 'नोमैडलैंड' की जिसे कई कैटिगरी में अवॉर्ड्स मिले हैं। इस फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट ऐक्ट्रेस और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है। यहां देखें, बाफ्टा अवॉर्ड्स 2021 की पूरी लिस्ट: Best film: Nomadland Best Actor: for Best Film: Nomadland Outstanding British Film: Promising Young Woman Outstanding Debut by a British Writer, Director or Producer: His House, Remi Weekes (Writer/Director) Best Film Not In English Language: Another Round Best Documentary: My Octopus Teacher Best Animated Film: Soul Best Director: Chloé Zhao, Nomadland Best Original Screenplay: Promising Young Woman, Emerald Fennell Best Adapted Screenplay: The Father, Christopher Hampton and Florian Zeller Best Leading Actress: Frances McDormand, Nomadland Best Leading Actor: Anthony Hopkins, The Father Best Supporting Actress: Yuh-Jung Youn, Minari Best Supporting Actor: Daniel Kaluuya, Judas and the Black Messiah Best Original Score: Soul, Jon Batiste, Trent Reznor and Atticus Ross Best Casting: Rocks

बाफ्टा 2021 में ‘नोमैडलैंड’ का दिखा जादू, चार पुरस्कार किए अपने नाम April 11, 2021 at 06:35PM

लंदन, 12 अप्रैल (भाषा) निर्देशक क्लो झाओ की फिल्म “नोमैडलैंड” सर्वश्रेष्ठ फिल्म समेत चार पुरस्कार जीतकर बाफ्टा फिल्म पुरस्कार 2021 में शीर्ष पर रही।

फिल्म की मुख्य कलाकार फ्रांसेस मैकडोरमेंड ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब जीता जबकि सर्वेश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार झाओ ने अपने नाम किया। फिल्म सिनेमेटोग्राफी श्रेणी में भी विजेता रही।

बाफ्टा में फिल्म को मिले इन पुरस्कारों के बाद इस माह के अंत में होने जा रहे ऑस्कर पुरस्कार समारोह में भी इसके अव्वल दावेदार होने की संभावना काफी बढ़ गई है।

एमरेल्ड फेनेल की “मी टू” ड्रामा “प्रॉमिसिंग यंग वूमेन” को समारोह में सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश फिल्म घोषित किया गया। नेटफ्लिक्स की हिट फिल्म “द क्राउन” में कैमिला पार्कर बाउल्स की भूमिका निभाने वाली फेनेल को पटकथा श्रेणी में भी पुरस्कार हासिल हुआ।

किसी ब्रिटिश लेखक, निर्देशक या निर्माता की पहली बेहतरीन फिल्म का पुरस्कार रेमी वीक्स की ‘‘हिज़ हाउस” को गया।

थॉमस विंटरबर्ग की “अनदर राउंड” को अंग्रेजी भाषा में नहीं बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला।

वहीं वृत्तचित्र श्रेणी में “माय ऑक्टोपस टीचर” ने बाफ्टा पुरस्कार अपने नाम किया।

एनिमेटेड फिल्म के लिए बाफ्टा पीटे डॉक्टर डाना मुर्रे की “सोल” को मिला। फिल्म को दूसरा पुरस्कार ‘ऑरिजनल स्कोर श्रेणी’ में मिला।

एंथनी हॉपकिन्स अभिनीत “द फादर” को सर्वश्रेष्ठ अनुभवी अभिनेता का पुरस्कार मिला। इसी श्रेणी में भारत के आदर्श गौरव को ‘‘द व्हाइट टाइगर’’ में उनकी भूमिका के लिए नामित किया गया था।

‘मा रैनीज ब्लैक बॉटम’ को बाफ्टा में दो पुरस्कार मिले April 11, 2021 at 12:20AM

लंदन, 11 अप्रैल (भाषा) 74वें ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलिविजन आर्ट्स (बाफ्टा) पुरस्कार समारोह के पहले दिन विओला डेविस अभिनीत ‘‘मा रैनीज ब्लैक बॉटम’’ को तकनीकी श्रेणी में दो पुरस्कार मिले।

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण फरवरी में स्थगित हुए वार्षिक पुरस्कार समारोह को दो दिवसीय कार्यक्रम कर दिया गया है।

बाफ्टा समारोह के पहले दिन की मेजबानी ब्रिटिश रेडियो की जानीमानी हस्ती क्लारा अमफो ने की। इस समारोह का आयोजन शनिवार को ऑनलाइन किया गया और इसमें आठ श्रेणियों के लिए विजेताओं के नामों की घोषणा की गई।

‘‘मा रेनीज ब्लैक ब्लैक बॉटम’’ को बेहतरीन पोशाक डिजाइन और सर्वश्रेष्ठ मेकअप के लिए पुरस्कार मिले।

गैरी ओल्डमैन अभिनीत डेविड फिन्चर की "मंक" ने सर्वश्रेष्ठ निर्माण डिजाइन के लिए पुरस्कार जीता, जबकि फिल्म निर्माता क्रिस्टोफर नोलान की जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘टेनेट’’ ने सर्वश्रेष्ठ दृश्य प्रभाव के लिए पुरस्कार जीता।

रिज़ अहमद अभिनीत ‘‘साउंड ऑफ मेटल’’ ने सर्वश्रेष्ठ ध्वनि के लिए पुरस्कार जीता, जबकि सर्वश्रेष्ठ कास्टिंग ट्रॉफी "रॉक्स" के लिए लुसी पारडी को मिली।

फराह नेबुलसी की ‘‘द प्रेजेंट’’ को सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश लघु फिल्म और ‘‘द आउल एंड द पुसीकैट’’ ने सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश लघु एनीमेशन का पुरस्कार जीता।

इस समारोह में अभिनेता, निर्देशक एवं लेखक नोएल क्लार्क को सिनेमा जगत में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।