Saturday, March 21, 2020

अपने बच्चों के लिए कुछ छोड़कर नहीं जाएंगे 'जेम्स बॉन्ड' डैनियल क्रेग March 21, 2020 at 08:49PM

हॉलिवुड के दिग्गज स्टार ब्रिटिश ऐक्टर को आज पूरी दुनिया में के रूप में पहचाना जाता है। इस समय डैनियल जेम्स बॉन्ड सीरीज की अपनी अगली फिल्म '' के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। पूरी दुनिया में कोरोना के कहर के कारण इस फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है। इस बीच एक इंटरव्यू में डैनियल ने एक बेहद दिलचस्प बात कही है। एक मैगजीन को इंटरव्यू देते हुए डैनियल ने कहा है कि वह अपने बच्चों के लिए कोई धन-संपत्ति छोड़कर नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह अपनी जिंदगी पूरी शानोशौकत से जीना चाहते हैं और उसके बाद जो बचेगा, उसे वह दान देने के लिए छोड़ देंगे। डैनियल ने कहा कि उनका मानना है कि आपके पास जो कुछ भी है या तो उससे छुटकारा पा लिया जाए या फिर उसे दुनिया से जाने से पहले किसी को दे दिया जाए। यहां देखें: माना जाता है कि डैनियल के पास 145 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और उनका कहना है कि वह अपने बच्चों को इसमें से कुछ भी देकर नहीं जाएंगे। उनका कहना है कि जो चीज विरासत में मिलती है उसका कोई मूल्य नहीं होता है। बता दें कि डैनियल की पहली पत्नी फियोना लूडन से एक 28 साल की बेटी और अभी की पार्टनर ऐक्ट्रेस रैचेल वीज से एक छोटी बेटी है। बता दें कि डैनियल क्रेग की 'नो टाइम टू डाय' जेम्स बॉन्ड के किरदार में आखिरी फिल्म होगी। इससे पहले वह कैसिनो रॉयाल, क्वॉन्टम ऑफ सॉलेस, स्काईफॉल और स्पेक्टर जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। 'नो टाइम टू डाय' में डैनियल के साथ ऑस्कर विनिंग ऐक्टर रामी मालेक और क्यूबन ब्यूटी नजर आएंगी।

टेलर स्विफ्ट और केन वेस्‍ट के बीच 2016 वाली 'अनएडिटेड' फोन कॉल लीक March 21, 2020 at 12:46AM

टेलर स्विफ्ट और केन वेस्‍ट के फोन कॉल वायरल होने के चार साल बाद एक बार फिर यह सुर्खियों में है। पॉप स्‍टार ने केन पर उनका नाम 2016 में आए गाने 'फेमस' में गलत तरह से इस्‍तेमाल करने का आरोप लगाया था। अब रैपर की पत्‍नी ने स्‍नैपचैट कॉल का एक ऑडियो शेयर किया है जिसमें ऐसा लग रहा है कि स्विफ्ट ने खुद आपत्तिजनक लिरिक्‍स को मंजूरी दी थी। फिलहाल, इस अनएडिटेड विडियो को 2020 में किसने लीक किया, यह साफ नहीं है लेकिन लोग अब इस पर तरह-तरह के रिऐक्‍शन्‍स दे रहे हैं। 'फेमस' गाने में केन रैप करते हुए कहते हैं, 'मुझे लगता है कि मैं और टेलर सेक्‍स कर सकते हैं, मैंने उसे फेमस किया है।' लीक विडियो में दी परमिशन लीक विडियो में ऐसा लग रहा है कि स्विफ्ट पहली लाइन के लिए परमिशन दे रही हैं लेकिन दूसरी लाइन का जिक्र नहीं है। बता दें, 2016 में किम के अकाउंट से ऑडियो डिलीट हो गया था और जो क्‍लिप्‍स ट्विटर पर शेयर हुईं, वे भी गायब हो गईं लेकिन केन के फैंस ने स्विफ्ट को बुरी तरह ट्रोल किया। लोगों ने उन्‍हें झूठा बताया दिया। इसके बाद तो स्विफ्ट करीब सालभर के लिए गायब ही हो गईं। केन अपनी बात पर कायम केन अपनी बात पर कायम रहे कि उन्‍होंने स्विफ्ट से लिरिक्‍स के लिए परमिशन ली लेकिन टेलर ने उनके दावों को खारिज कर दिया। इसके बाद केन की पत्‍नी किम को लगा कि स्विफ्ट को जनता के सामने लाना चाहिए।

ग्रैमी अवॉर्ड विनिंग सिंगर-ऐक्टर केनी रॉजर्स का निधन March 21, 2020 at 12:00AM

ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके मशहूर ऐक्टर और सिंगर का शुक्रवार रात को निधन हो गया। वह 81 साल के थे। उन्होंने अपने जीवन में जैज, फोक और पॉप म्यूजिक में ल्यूसिले, लेडी और आइलैंड इन द स्ट्रीम जैसे सुपरहिट रिकॉर्ड्स दिए थे। रॉजर्स के प्रवक्ता ने बताया कि उनका निधन जॉर्जा के सैंडी स्प्रिंग्स में स्थित घर पर हुआ। रॉजर्स का निधन बढ़ती उम्र के कारण हुआ है। ह्यूस्टन में पैदा हुए केनी रॉजर्स की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जाता है कि उनके लाखों रिकॉर्ड्स बिके थे और उनके खाते में एक-दो नहीं बल्कि पूरे तीन ग्रैमी जैसे प्रतिष्ठित म्यूजिक अवॉर्ड्स हैं। 70 और 80 के दशक में रॉजर्स के म्यूजिक का जलवा पूरी दुनिया में सिर चढ़कर बोलता था। साल 2017 में 79 साल की उम्र में उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री से सन्यास ले लिया था। केनी रॉजर्स एक निम्न मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा हुए थे। उनके 7 भाई-बहन थे। 20 साथ की उम्र में उन्होंने केनथ रॉजर्स नाम से 'द क्रेजी फीलिंग्स' नाम का गाना गया था। बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिलने के बाद उन्होंने एक जैज ग्रुप को जॉइन कर लिया। साल 1966 में उन्होंने न्यू क्रिस्टी मिन्सट्रियल को जॉइन किया और इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। साल 1977 में इस ग्रुप के टूटने के बाद केनी रॉजर्स ने अकेले काम करना शुरू कर दिया और सफलताओं की सीढ़ी चढ़ते चले गए।