सुपरमॉडल बेला हदीद ने लंदन फैशन वीक के लिए 24k गोल्ड फेस ट्रीटमेंट कराया है। हाल ही में 23 वर्षीय मॉडल सिलेब्रिटी ऐस्थेटिशन Mimi Luzon के पास ट्रीटमेंट के लिए पहुंचीं। बता दें, Mimi के पास Kaia Gerbe, इरिना और अलेस्सांद्रा अम्ब्रोसियो जैसे सिलेब्स पहुंचते हैं। Mimi ने इंस्टाग्राम पर एक बिहाइंड द सीन विडियो भी शेयर किया है जिसमें बेला ट्रीटमेंट कराती नजर आ रही हैं। किसलिए डिजाइन किया गया यह ट्रीटमेंट? इस इनोवेटिव ट्रीटमेंट को डिजाइन किया गया है ताकि चेहरे पर तुरंत ग्लो बढ़ जाए। इसके साथ ही हाइड्रेशन को रीस्टोर किया जा सके, खासतौर पर लंबी फ्लाइट्स के बाद। बेला ने दान किए थे पौधे बात करें बेला की तो पिछले उन्होंने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए 600 पौधे दान करने का निर्णय लिया था। उन्होंने यह फैसला अपने मॉडलिंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए की गई विमान यात्राओं से उत्सर्जित कार्बन डाईऑक्साइड की भरपाई के लिए किया था।
Tuesday, February 18, 2020
जॉन सीना और गर्लफ्रेंड Shay Shariatzadeh की हुई एंगेजमेंट? उंगली में दिखी रिंग February 18, 2020 at 06:13AM
मंगेतर और डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर निक्की बेला से अलग होने के बाद मार्च 2019 में जॉन सीना को वैंकूवर में एक मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया था। यह वह वक्त था जब 'प्लेइंग विद फायर' की शूटिंग चल रही थी। वह मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं, Shay Shariatzadeh थीं जो कि एक कंपनी में प्रॉडक्ट मैनेजर हैं। उसके बाद से दोनों को कई बार एकसाथ देखा गया लेकिन 'प्लेइंग विद फायर' के प्रीमियर पर जॉन और Shay ने रेड कार्पेट पर कपल के रूप में डेब्यू किया। फैन ने शेयर की तस्वीरअब दोनों से जुड़ी एक इंट्रेस्टिंग खबर सामने आई है। दरअसल, हाल ही में San Diego के Belmont Park में यह कपल बच्चों के साथ कैमरों के लिए पोज दे रहा था। उसी वक्त उनका एक फैन भी वहां मौजूद था जिसने एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। इसमें जॉन के पीछे उनकी गर्लफ्रेंड Shay खड़ी हुई नजर आ रही हैं और उंगली में एक रिंग दिख रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो जॉन ने अपनी लेडीलव से शादी के लिए पूछा था। जॉन ने शेयर किए पोस्टयही नहीं, हाल के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में जॉन ने एक मीम शेयर किया जिसमें पर्पल कलर का हार्ट बना हुआ है। एक और पोस्ट में कपल की एक पेंटिंग नजर आ रही है। इन्हें देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों की एंगेजमेंट हो गई है।
Subscribe to:
Posts (Atom)